Move to Jagran APP

KKR vs RCB: केकेआर के खिलाफ ग्रीन जर्सी पहनकर क्यों मैदान पर उतरी है RCB की टीम? ईडन गार्डन्स में किस्‍मत बदलने को बेकरार

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आरसीबी की टीम ईडन गार्डन्स में आईपीएल 2024 का 36वां मैच खेल रही है। इस मैच में फाफ डूप्लेसी की कप्तानी वाली आरसीबी की टीम ग्रीन जर्सी पहनकर मैदान पर उतरी है। आरसीबी की टीम का ग्रीन जर्सी के साथ नाता पुराना है क्योंकि 2011 से आरसीबी की टीम गो ग्रीन पहल के तहत इस जर्सी के साथ मैदान पर उतरती है।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Sun, 21 Apr 2024 04:02 PM (IST)
Hero Image
केकेआर के खिलाफ RCB ग्रीन जर्सी (Green Jersey) पहने मैदान पर क्यों उतरी?
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 के 36वें मैच में आरसीबी की भिड़ंत केकेआर से उसी के घर में हो रही है। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। इस मैच में आरसीबी टीम के कप्तान फाफ डूप्लेसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इस मैच में आरसीबी की टीम ग्रीन जर्सी पहनकर मैदान पर उतरी है। ऐसे में जानते हैं क्यों केकेआर के खिलाफ आरसीबी इस खास जर्सी पहने उतरी है?

RCB ग्रीन जर्सी पहने ईडन गार्डन्स के मैदान पर क्यों उतरी?

दरअसल, आरसीबी (RCB) ने साल 2011 में ग्रीन जर्सी पहनकर मैदान पर खेलने की परंपरा को शुरू किया। आरसीबी गो ग्रीन पहल को प्रमोट करने के लिए इस खास जर्सी को पहनकर हर सीजन खेलने का फैसला किया। गो ग्रीन पहल का मोटिव पर्यावरण को साफ रखना, ज्यादा-से-ज्यादा पौधों को लगाना और कचरे को कम करना है। ऐसे में इस जर्सी को एकत्र किए गए पुनर्नवीनीकृत कचरे से बनाई गई हैं। आरसीबी की टीम ग्रीन जर्सी पहने दोपहर के मैचों में उतरती है।

यह भी पढ़ें: IPL 2024: Rohit Sharma से कप्तानी छीनकर MI ने हार्दिक को क्यों बनाया कप्तान? Robin Uthappa ने 'हिटमैन' को लेकर कह दी बड़ी बात

ग्रीन जर्सी पहनकर मैच खेलने का RCB का रिकॉर्ड कैसा?

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम ने आईपीएल के इतिहास में अब तक ग्रीन जर्सी पहनकर कुल 12 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्होंने सिर्फ 4 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि 7 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। आईपीएल 2023 में ग्रीन जर्सी पहनकर आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच खेला था, जिसमें उन्होंने 7 रनों की करीबी जीत हासिल की थी।

IPL 2024 में अपनी दूसरी जीत की तलाश में RCB की टीम

आईपीएल 2024 में आरसीबी की टीम का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा है। आरसीबी की टीम ने अभी तक 7 मैचों में से केवल एक मैच में जीत हासिल की, जबकि 6 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में केकेआर को हराकर आरसीबी की टीम की नजरें जीत हासिल करने पर होगी।

यह भी पढ़ें: PBKS vs GT Pitch Report: बल्लेबाज का बजेगा डंका या गेंदबाज होंगे हावी, जानें मुल्लांपुर पिच का मिजाज