RR vs MI: Yuzvendra Chahal बने IPL के नए बादशाह, मोहम्मद नबी का शिकार कर रच डाला इतिहास
राजस्थान रॉयल्स के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले जा रहे मैच में इतिहास रच दिया। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में चहल ने मोहम्मद नबी का विकेट लेते ही आईपीएल में अपने 200 विकेट का आंकड़ा पूरा कर लिया। आईपीएल में चहल 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। साल 2013 में मुंबई इंडियंस की जर्सी पहने युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने आईपीएल में डेब्यू किया था और आज 11 साल बाद चहल ने आईपीएल में इतिहास रच डाला है। आईपीएल में 200 विकेट लेने वाले युजवेंद्र चहल पहले गेंदबाज बन गए हैं। चहल ने ये बड़ा कारनामा मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले जा रहे आईपीएल 2024 के 38वें मैच में किया। मोहम्मद नबी को अपना शिकार बनाते ही चहल ने इस मुकाम को अपने नाम किया।
IPL में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने Yuzvendra Chahal
दरअसल, मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स (RR) के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal IPL 200 Wickets) ने एक विकेट जैसे ही लिया तो उन्होंने आईपीएल में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। आईपीएल में महज 153 मैच में चहल ने अपने 200 विकेट पूरे किए। आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में ड्वेन ब्रावो का नाम हैं, जिनके नाम 183 विकेट दर्ज हैं। पीयूष चावला का नाम तीसरे नंबर पर 181 विकेट के साथ दर्ज हैं। भुवनेश्वर कुमार के नाम 174 विकेट हैं।
युजवेंद्र चहल - 200 विकेट*
ड्वेन ब्रावो - 183 विकेटपीयूष चावला - 181 विकेट
भुवनेश्वर कुमार - 174 विकेटअमित मिश्रा - 173 विकेट