Move to Jagran APP

IPL 2024: 'टैटू वाले भइया...', Yuzvendra Chahal का नया अवतार वीडियो में हुआ कैद, राजस्‍थान रॉयल्‍स के इस खिलाड़ी को खूब छेड़ा

राजस्‍थान रॉयल्‍स के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का एक नया अवतार देखने को मिला। अनुभवी लेग स्पिनर चहल फोटोग्राफर बने और अपनी टीम के साथियों के शानदार फोटो लिए। राजस्‍थान रॉयल्‍स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्‍स पर चहल का वीडियो शेयर किया जिसमें लेग स्‍पिनर ने अपने एक साथी को खूब छेड़ा भी। इस दौरान चहल ने कई खूबसूरत तस्‍वीरें खींची। देखें उनका मजेदार वीडियो।

By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Wed, 15 May 2024 07:04 PM (IST)
Hero Image
युजवेंद्र चहल ने कैमरामैन की भूमिका निभाई
स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। राजस्‍थान रॉयल्‍स के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का एक बिलकुल अलग अवतार देखने को मिला। राजस्‍थान रॉयल्‍स के प्रैक्टिस सेशन के दौरान चहल ने कैमरा हाथ में लिया और फोटोग्राफर बन गए। लेग स्पिनर ने इस दौरान अपने कई साथियों की खूबसूरत तस्‍वीरें ली हैं।

राजस्‍थान रॉयल्‍स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्‍स पर चहल का वीडियो शेयर किया है, जिसमें लेग स्पिनर टीम का माहौल हल्‍का और खुशनुमा रखते हुए नजर आए। इस दौरान चहल ने अपने साथी रियान पराग को 'टैटू गाय' कहते हुए छेड़ा भी। दरअसल, चहल के हाथ में कैमरा देखकर रियान पराग अपने रास्‍ते जा रहे थे।

चहल ने तीन-चार बार पराग को आवाज दी, लेकिन युवा क्रिकेटर ने नजरअंदाज करना ठीक समझा। फिर चहल ने टैटू गाय कहा तो पराग ने ध्‍यान दिया और तब उन्‍होंने फोटो के लिए पोज दिया। फिर चहल ने अपने कई साथियों के फोटो लिए और आखिरी में उन्‍होंने क्रिकेट बॉल का फोटो लिया। चहल खुद भी अपनी शैली से प्रभावित नजर आए क्‍योंकि कहते हुए दिखे कि वाह, अच्‍छे फोटो आ रहे हैं।

राजस्‍थान रॉयल्‍स प्‍लेऑफ में पहुंची

बता दें कि राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम आईपीएल 2024 के प्‍लेऑफ में क्‍वालीफाई करने वाली दूसरी टीम बन गई है। इससे पहले कोलकाता नाइटराइडर्स ने क्‍वालीफाई किया था। राजस्‍थान रॉयल्‍स ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स के लखनऊ सुपरजायंट्स को मात देने के बाद प्‍लेऑफ के लिए क्‍वालीफाई किया था। संजू सैमसन के नेतृत्‍व वाली राजस्‍थान रॉयल्‍स के 12 मैचों में 16 अंक है और उसके दो मैच बचे हैं।

यह भी पढ़ें: Yuzvendra Chahal ने ऋषभ पंत का विकेट लेकर रचा इतिहास, T20 क्रिकेट में ये कारनामा करने वाले बने पहले भारतीय

टॉप-2 होगा लक्ष्‍य

राजस्‍थान रॉयल्‍स का लक्ष्‍य टॉप-2 में रहने का होगा। राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम बुधवार को पंजाब किंग्‍स के खिलाफ मुकाबला खेलेगी और इसके बाद वो अपना आखिरी लीग मैच रविवार को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ खेलेगी।

अगर राजस्‍थान रॉयल्‍स टॉप-2 में रही तो उसके पास फाइनल में पहुंचने के दो मौके होंगे। वह पहले क्‍वालीफायर में भिड़ेगी और अगर जीती तो सीधे फाइनल में पहुंचेगी। अगर हारेगी तो दूसरे क्‍वालीफायर के जरिये एक बार फिर फाइनल में पहुंचने का मौका होगा।

यह भी पढ़ें: 'एक ही गेंदबाज है, जो स्पिनर की तरह बॉलिंग कर रहा है', Harbhajan Singh ने भारतीय क्रिकेटर की जमकर की तारीफ