खत्म हुआ इंतजार, यह नौजवान बन गया पहला क्रिकेटर
जम्मू-कश्मीर के ऑलराउंडर परवेज रसूल का अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ आईपीएल में खेलने का सपना गुरुवार को पूरा हो गया। कई मुकाबलों से अंतिम एकादश में जगह बनाने के लिए बेचैन रसूल को आखिरकार कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ पुणे वॉरियर्स की टीम में शामिल कर ही लिया गया। रसूल को लंबे इंतजार के बाद केकेआर क
By Edited By: Updated: Fri, 10 May 2013 02:35 PM (IST)
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के ऑलराउंडर परवेज रसूल का अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ आईपीएल में खेलने का सपना गुरुवार को पूरा हो गया। कई मुकाबलों से अंतिम एकादश में जगह बनाने के लिए बेचैन रसूल को आखिरकार कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ पुणे वॉरियर्स की टीम में शामिल कर ही लिया गया।
शिल्पा कैसे पड़ीं प्रिटी पर भारी, पढि़ए ऑफ द फील्ड बातें रसूल को लंबे इंतजार के बाद केकेआर के खिलाफ अंतिम एकादश में शामिल किया गया। 24 वर्षीय रसूल घाटी के पहले क्रिकेटर हैं जिसे आईपीएल में खेलने का मौका मिला है। गौरतलब है कि रसूल 12 मैचों तक अंतिम एकादश से बाहर बैठे रहे। इस उपलब्धि पर उनके करीबी काफी खुश हैं। राज्य के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी रसूल को ट्वीट कर इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और उम्मीद जताई की वह अपने खेल से राज्य का नाम जरूर रोशन करेंगे। रसूल को लेग स्पिनर राहुल शर्मा की जगह टीम में लिया गया।
देखिए, युवराज सिंह की किस तस्वीर को देखकर भड़क उठे प्रशंसक गौरतलब है कि रसूल ने इस साल की शुरुआत में बोर्ड अध्यक्ष एकादश की तरफ से ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाफ अभ्यास मैच में सात विकेट लेकर लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा था। इससे एक महीने पहले उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों के अभ्यास मैच के लिए भारत-ए टीम में शामिल किया गया था।
पढ़ें : मैदान पर कैलिस क्यों हुए गुस्सा इस युवा खिलाड़ी ने प्रथम श्रेणी के 17 मुकाबलों में 1003 रन बनाए हैं, जबकि 46 विकेट लेने में सफल रहे हैं। वहीं, 25 लिस्ट ए मुकाबलों में 623 रन बनाए और 18 विकेट हासिल किए हैं। हालांकि इस ऑलराउंडर खिलाड़ी को पुणे ने दसवें नंबर पर बल्लेबाजी करने भेजा, जिसके बाद वे सफल नहीं हो सके और सिर्फ एक रन ही बना सके। हालांकि उन्होंने चार ओवर की गेंदबाजी में 23 रन देकर जैक्स कैलिस के रूप में एक महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए। मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर