Move to Jagran APP

Emerging Asia Cup 2024: अफगानिस्‍तान ने रचा इतिहास, पहली बार जीता खिताब; फाइनल में श्रीलंका को रौंदा

ACC Mens T20 Emerging Teams Asia Cup 2024 सेदिकुल्लाह अटल के नाबाद अर्धशतक की बदौलत अफगानिस्‍तान ए ने पहली बार इमर्जिंग एशिया कप 2024 का खिताब अपने नाम किया। रविवार को अल अमराट क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए फाइनल में अफगानिस्‍तान ए ने श्रीलंका ए को 7 विकेट से हराया। अफगानिस्‍तान ए ने पहली बार इमर्जिंग एशिया कप का खिताब जीता है।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Sun, 27 Oct 2024 10:22 PM (IST)
Hero Image
अफगानिस्‍तान ने पहली बार जीता खिताब। इमेज- एसीबी
 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। मेंस इमर्जिंग एशिया कप 2024 का फाइनल मुकाबला रविवार को अल अमराट क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। इस मुकाबले में अफगानिस्‍तान ए टीम ने इतिहास रच दिया। सेदिकुल्लाह अटल के नाबाद अर्धशतक की बदौलत अफगानिस्‍तान ए ने इमर्जिंग एशिया कप 2024 का खिताब अपने नाम किया।

श्रीलंका को 7 विकेट से हराया

निर्णायक मैच में अफगानिस्‍तान ए ने श्रीलंका ए को 7 विकेट से हराया। अफगानिस्‍तान ए ने पहली बारी इमर्जिंग एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है। अल्लाह गजनफर को प्‍लेयर ऑफ द मैच और सेदिकुल्लाह अटल को प्‍लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

श्रीलंका ने बनाए 133 रन

मुकाबले की बात करें तो श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए। सहान अरचिगे ने अर्धशतक लगाया। उन्‍होंने 6 चौकों की मदद से 47 गेंदों पर 64 रन की नाबाद पारी खेली। उनके अलावा निमेष विमुक्ति ने 23 रन, पवन रथनायके ने 20 रन बनाए। बिलाल सामी ने 3 विकेट चटकाए। उनके अलावा अल्लाह गजनफर को 2 सफलताएं मिलीं।

11 गेंद पहले किया टारगेट चेज

134 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी अफगानिस्‍तान ए टीम ने 11 गेंद शेष रहते ही टारगेट को चेज कर लिया। खराब शुरुआत के बाद भी अफगान टीम ने 20 ओवर से पहले ही मैच जीत लिया। अफगानिस्‍तान ए टीम को पहली ही गेंद पर झटका लगा। जुबैद अकबरी खाता तक नहीं खोल सके। सहान अराचिगे ने उन्‍हें बोल्‍ड किया।

कुछ अच्‍छी पार्टनरशिप हुईं

  • इसके बाद कप्‍तान दरविश रसूली ने सेदिकुल्लाह अटल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 43 रन जोड़े।
  • 7वें ओवर में दुशान हेमंथा ने इस पार्टनरशिप को तोड़ा।
  • ओवर की दूसरी गेंद पर उन्‍होंने कप्‍तान रसूली को नुवानिदु फर्नांडो के हाथों कैच आउट कराया।
  • इसके बाद अटल और करीम जनत ने पारी को संभाला और जीत की ओर ले गए।
  • दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी हुई।
  • 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर ईशान मलिंगा ने जनत को बोल्‍ड किया।
  • उन्‍होंने 27 गेंदों का सामना किया और 33 रन बनाए।इस दौरान उन्‍होंने 3 छक्‍के भी लगाए।
  • सेदिकुल्लाह अटल 55 गेंदों पर 55 रन और मोहम्मद इशाक 6 गेंदों पर 16 रन बनाकर नाबाद रहे।
ये भी पढ़ें: 5 गेंदों में तीन विकेट... भारत के लिए खेलने वाले कश्‍मीर के इस क्रिकेटर को जानते हैं? एशिया कप में मचा दिया गदर