Ind A vs Afg A Live Score: अफगानिस्तान ने फाइनल में बनाई जगह, भारत को सेमीफाइनल में 20 रन से हराया
Ind A vs Afg A Live Score Update: मेन्स टी20 इमर्जिंग टीम एशिया कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में अफगानिस्तान-ए ने भारत को 20 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत-ए 186 रन ही बना सका।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। मेन्स टी20 इमर्जिंग टीम एशिया कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में अफगानिस्तान-ए ने भारत को पहली बार हराते हुए फाइल में जगह बनाई। भारत-ए को 20 रन से मुकाबला गंवाना पड़ा। 207 रन के जवाब में भारत-ए 186 रन ही बना सका। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगान टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 206 रन बनाए।
Ind A vs Afg A Live Score: भारतीय को मिली शिकस्त
अफगानिस्तान-ए ने भारत-ए को पहली बार हराते हुए फाइनल में जगह बनाई। अफगानिस्तान ने भारत को 21 रन से शिकस्त दी है। रमनदीप सिंह ने 64 रन की पारी खेली वह आखिरी गेंद पर आउट हुए। भारत 7 विकेट पर 187 रन ही बना सका।
Ind A vs Afg A Live Score: भारत का गिरा पांचवां विकेट
भारत ने पांचवां विकेट गंवा दिया है। आयुष बडोनी 31 रन बनाकर आउट हुए। अफगानिस्तान ने फाइनल की तरफ मजबूती से कदम बढ़ा दिए हैं।
13 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 101/5
Ind A vs Afg A Live Score: भारत का गिरा चौथा विकेट
भारत का चौथा विकेट गिर गया है। नेहाल वडेरा 20 रन बनाकर रन आउट हुए। क्रीज पर आयुष बडोनी मौजूद हैं। भारत को जीत के लिए 10 ओवर में 127 रन चाहिए।
10 ओवर के बाद भारत-ए का स्कोर- 80/4
Ind A vs Afg A Live Score: तिलक वर्मा भी लौटे पवेलियन
कप्तान तिलक वर्मा भी पवेलियन लौट गये हैं। तिलक ने 16 रन बनाए। रहमान ने अफगानिस्तान को तीसरी सफलता दिलाई। क्रीज पर नेहाल वडेरा और आयुष बडोनी मौजूद हैं।
Ind A vs Afg A Live Score: भारत ने गंवाया दूसरा विकेट
भारत ने अपना दूसरा विकेट गंवा दिया है। प्रभसिमरन 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अल्लाह गजनफर ने अफगानिस्तान को दूसरी सफलता दिलाई।
5 ओवर के बाद भारत- ए का स्कोर- 43/2
Ind A vs Afg A Live Update: भारत को लगा पहला झटका
बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को तीसरे ही ओवर में पहला झटका लगा। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा सस्ते में पवेलियन लौट गए। उन्होंने 5 गेंदों पर 7 रन बनाए।
Ind A vs Afg A Live Update: भारत को जीत के लिए चाहिए 207 रन
अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 206 रन बनाए। भारत को फाइनल में जगह पक्की करनी है तो 207 रन बनाने होंगे।
Ind A vs Afg A Live Update: आखिरी ओवर में लगा चौथा झटका
अफगानिस्तान को आखिरी ओवर में चौथा झटका लगा। रसिख सलाम ने करीम जनत को पवेलियन भेजा। करीम जनत ने 20 गेंदों पर 41 रन बनाए।
Ind A vs Afg A Live Update: कप्तान रसूली का नहीं खुला खाता
रसिख सलाम हैट्रिक से चूक गए। उन्होंने अफगानिस्तान को 2 गेंदों पर 2 झटके दिए। सेदिकुल्लाह अटल के बाद अगली ही गेंद पर उन्होंने अफगान ए टीम के कप्तान दरविश रसूली को बोल्ड किया। दरविश रसूली गोल्ड डक का शिकार हुए।
Ind A vs Afg A Live Update: भारत को मिली दूसरी सफलता
भारतीय टीम को दूसरी सफलता मिल गई है। रसिख सलाम ने सेदिकुल्लाह अटल को बोल्ड किया। सेदिकुल्लाह अटल शतक से चूक गए। उन्होंने 52 गेंदों पर 83 रन बनाए।
Ind A vs Afg A Live Update: अफगानिस्तान की नजर बड़े रिकॉर्ड पर
17 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 173 रन है। टीम बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही है।
Ind A vs Afg A Live Update: 15 ओवर का खेल समाप्त
15 ओवर का खेल समाप्त हो गया है। अफगानिस्तान का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 144 रन है। सेदिकुल्लाह अटल शतक की ओर बढ़ रहे हैं।
Ind A vs Afg A Live Update: अफगानिस्तान का पहला विकेट गिरा
15वें ओवर की पहली गेंद पर अफगानिस्तान को पहला झटका लगा। आकिब खान ने जुबैद अकबरी को अपना शिकार बनाया। जुबैद अकबरी ने 41 गेंदों पर 64 रन की पारी खेली।
Ind A vs Afg A Live Update: सेदिकुल्लाह अटल और जुबैद अकबरी ने जड़ी फिफ्टी
अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज सेदिकुल्लाह अटल और जुबैद अकबरी ने फिफ्टी ठोक दी है। 12 ओवर के बाद टीम का स्कोर 100 के पार है। भारतीय गेंदबाज अभी तक कोई विकेट नहीं ले पाए हैं।
Ind A vs Afg A Live Update: विकेट को तरसे भारतीय
अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए तरस रहे हैं। 10 ओवर के बाद टीम का स्कोर बिना कोई विकेट खोए 89 रन है।
Ind A vs Afg A Live Score: भारत को विकेट की तलाश
अफगानिस्तान ने ठोस शुरुआत की है। अभी तक बिना विकेट खोए 70 के ज्यादा का स्कोर बना लिया है। भारत को पहली सफलता की तलाश है। सिद्दिकउल्लाह अटल 32 रन और जुबैद अकबरी 43 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।
8 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर- 76/0
Ind A vs Afg A Live Update: अफगानिस्तान की प्लेइंग 11
सेदिकुल्लाह अटल, जुबैद अकबरी, दरविश रसूली (कप्तान), मोहम्मद इशाक (विकेटकीपर), करीम जनत, शाहिदुल्लाह कमाल, शराफुद्दीन अशरफ, अब्दुल रहमान, अल्लाह गजनफर, कैस अहमद, बिलाल सामी।
Ind A vs Afg A Live Update: अफगानिस्तान ने चुनी बल्लेबाजी
अफगानिस्तान के कप्तान दरविश रसूली ने सेमीफाइनल में टॉस जीता है। इसके साथ ही उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है।
Ind A vs Afg A Live Update: अफगानिस्तान ए स्क्वॉड
सेदिकुल्लाह अटल, वफीउल्लाह तारखिल, नुमान शाह (विकेटकीपर), दरविश रसूली (कप्तान), शाहिदुल्लाह कमाल, करीम जनत, शराफुद्दीन अशरफ, नांगेयालिया खारोटे, अब्दुल रहमान, कैस अहमद, फरीदून दाऊदजई, जुबैद अकबरी, अल्लाह गजनफर, बिलाल सामी, मोहम्मद इशाक।
Ind A vs Afg A Live Update: इंडिया ए स्क्वॉड
अनुज रावत (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा (कप्तान), आयुष बदोनी, नेहल वढेरा, रमनदीप सिंह, निशांत सिंधु, राहुल चाहर, रविश्रीनिवासन साई किशोर, रसिख दार सलाम, आकिब खान, वैभव अरोड़ा, अंशुल कंबोज , रितिक शौकीन, प्रभसिमरन सिंह।
Ind A vs Afg A Live Score Update: लाइव ब्लॉग
मेन्स टी20 इमर्जिंग टीम एशिया कप 2024 अब समाप्ति की ओर है। दूसरे सेमीफाइनल में आज भारतीय ए टीम की टक्कर अफगानिस्तान ए से होने वाली है। यह टक्कर अल अमराट क्रिकेट ग्राउंड में होगी। भारतीय कप्तान तिलक वर्मा इस मुकाबले को जीतकर फाइनल में जगह पक्की करना चाहेंगे।