AFG vs BAN Highlights: अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर पलट दिया इतिहास, सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका से होगी भिड़ंत
AFG vs BAN Highlights: अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को डीएलएस आधार पर 8 रन से मात देकर इतिहास रच दिया। अफगानिस्तान ने पहली बार वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में एंट्री की। राशिद खान के नेतृत्व वाली अफगानिस्तान की जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के अरमान टूट गए, जो अब आधिकारिक रूप से टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हो गई है। अफगानिस्तान का सेमीफाइनल में मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। AFG vs BAN T20 World Cup Highlights: अकप्तान राशिद खान (19* और चार विकेट) और प्लेयर ऑफ द मैच नवीन उल हक (4 विकेट) की धारदार गेंदबाजी की बदौलत अफगानिस्तान ने मंगलवार को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 राउंड के आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश को डीएलएस के आधार पर 8 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने इतिहास रच दिया।
राशिद खान के नेतृत्व वाली अफगानिस्तान ने पहली बार वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में एंट्री की। अफगानिस्तान का सेमाफइनल में मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा। बता दें कि किंग्सटन में खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करके 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 115 रन बनाए।
बारिश के कारण कई बार मैच रुका और बांग्लादेश को 19 ओवर में 114 रन का संशोधित लक्ष्य मिला। बांग्लादेश की टीम 17.5 ओवर में 105 रन पर ऑलआउट हो गई। अफगानिस्तान की जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के अरमान भी धुल गए क्योंकि वो आधिकारिक रूप से टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हो गई है।
याद हो कि अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। अफगानिस्तान ने अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया जबकि बांग्लादेश ने दो बड़े बदलाव किए हैं।
अफगानिस्तान और बांग्लादेश की प्लेइंग 11
अफगानिस्तान की प्लेइंग 11 - रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जदरान, गुलबदीन नईब, आजमतुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नबी, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नांगेयालिया खरोटे, नूर अहमद, नवीन उल हक और फजलहक फारूकी।
बांग्लादेश की प्लेइंग 11 - लिटन दास, तानजिद हसन, नजमुल हुसैल शांतो (कप्तान), तौहिद ह्दय, शाकिब अल हसन, महमूदुल्लाह, सौम्य सरकार, रिषाद हुसैन, तास्किन अहमद, तनजिम हसन साकिब और मुस्ताफिजुर रहमान।
AFG vs BAN Live Score: अफगानी खेमे में जश्न
गुरबाज की आंखों में आंसू। अफगानिस्तान के खिलाड़ी एक-दूसरे को गले लगाते हुए। अफगानिस्तान ने पहली बार वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में एंट्री की। राशिद खान ने चमत्कारिक गेंदबाजी स्पेल डाला। बांग्लादेश ने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए, जिससे लिटन दास (54*) के अर्धशतक पर पानी फिर गया। नवीन उल हक ने तीन विकेट चटकाए। ऑस्ट्रेलिया के अरमान टूट गए, जो इस नतीजे के बाद आधिकारिक रूप से टूर्नामेंट से बाहर हुए। अफगानिस्तान की ऐतिहासिक जीत।
AFG vs BAN Live Score: अफगानिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचा
अफगानिस्तान ने इतिहास रच दिया। पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। राशिद खान के नेतृत्व वाली अफगानिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 राउंड के आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश को डकवर्थ लुईस पद्यति के आधार पर 8 रन से मात दी। नवीन उल हक ने पारी के 18वें ओवर में चौथी और पांचवीं गेंद पर तास्किन अहमद व मुस्ताफिजुर रहमान को आउट करके अफगानिस्तान की जीत पर मुहर लगाई।
AFG vs BAN Live Score: गुलबदीन नईब ने झटका विकेट
गुलबदीन नईब पारी का 15वां ओवर करने आए, जो कि उनके स्पेल का पहला ओवर रहा। दूसरी ही गेंद पर नईब ने बांग्लादेश को करारा झटका दे डाला। नईब ने तनजिम हसन साकिब को कवर्स पर मोहम्मद नबी के हाथों कैच आउट कराया। साकिब ने 10 गेंदों में 3 रन बनाए। इस ओवर में 3 रन बने और एक विकेट आया।
15 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 94/8। लिटन दास 46* और तास्किन अहमद 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।
AFG vs BAN Live Score: राशिद खान का शानदार गेंदबाजी स्पेल
राशिद खान का गेंदबाजी स्पेल पूरा हो गया है। बारिश के बाद राशिद खान अपने स्पेल में पांचवां विकेट लेने से चूक गए। हालांकि, बांग्लादेश को राशिद खान ने चार विकेट लेकर बैकफुट पर धकेल दिया है। बांग्लादेश के सात विकेट गिर चुके हैं। राशिद खान के स्पेल के आखिरी ओवर में 6 रन बने। उन्होंने 4 ओवर में 23 रन देकर चार विकेट झटके।
13 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 88/7। लिटन दास 41* और तनजिम हसन साकिब 3* रन बनाकर खेल रहे हैं।
AFG vs BAN Live Score: राशिद खान की घातक गेंदबाजी
राशिद खान का स्पेल क्रिकेट जगत जरूर याद रखेगा। अपने स्पेल का तीसरा और पारी का 11वां ओवर करने आए राशिद खान ने बांग्लादेश की कमर तोड़कर रख दी। उन्होंने पांचवीं गेंद पर महमूदुल्लाह को स्थानापन्न विकेटकीपर मोहम्मद इशाक के हाथों कैच आउट कराया। महमूदुल्लाह ने 9 गेंदों में एक चौके की मदद से 6 रन बनाए। अगली ही गेंद पर राशिद खान ने रिषाद हुसैन को क्लीन बोल्ड करके अपना चौथा शिकार पूरा किया। इस ओवर में राशिद ने केवल 3 रन दिए और दो विकेट चटकाए।
11 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 80/7। लिटन दास 36* रन बनाकर खेल रहे हैं।
AFG vs BAN Live Score: राशिद खान ने ह्दय का किया शिकार
राशिद खान ने पारी के 9वें ओवर में बांग्लादेश को पांचवां झटका दिया। खान ने ओवर की दूसरी गेंद पर तौहिद ह्दय को डीप मिडविकेट पर इब्राहिम जदरान के हाथों कैच आउट कराया। तौहिद ने 9 गेंदों में दो चौके की मदद से 14 रन बनाए। लिटन दास ने आखिरी की दो गेंदों में लगातार दो चौके जड़कर बांग्लादेश को राहत की सांस दिलाई।
9 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 73/5। लिटन दास 34* और महमूदुल्लाह 1* रन बनाकर खेल रहे हैं।
AFG vs BAN Live Score: राशिद ने सरकार का किया शिकार
राशिद खान ने पावरप्ले के बाद पहला ओवर किया और आते ही अफगानिस्तान को बड़ी सफलता दिलाई। लेग स्पिनर ने तीसरी गेंद पर सौम्य सरकार को क्लीन बोल्ड किया। सौम्य सरकार ने 10 गेंदों में एक चौके की मदद से 10 रन बनाए।
7 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 51/4। तौहिद ह्दय 2* और लिटन दास 26* रन बनाकर खेल रहे हैं।
AFG vs BAN Live Score: बारिश के कारण रुका मैच
बांग्लादेश की पारी का चौथा ओवर चल रहा था, जब एक बार फिर बारिश तेजी से होने लगी और अंपायर्स ने कवर्स मैदान पर बुलाने का फैसला किया। बांग्लादेश का स्कोर 31/3।
AFG vs BAN Live Score: नवीन उल हक ने लगातार दो विकेट झटके
नवीन उल हक की जितनी भी तारीफ की जाए, वो कम है। पारी के तीसरे ओवर में हक ने बांग्लादेश को दो करारे झटके दिए। उन्होंने चौथी गेंद पर बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो को डीप मिडविकेट पर मोहम्मद नबी के हाथों कैच आउट कराया। शांतो ने 5 गेंदों में एक चौके की मदद से 5 रन बनाए। अगली ही गेंद पर हक ने शाकिब अल हसन को लौटाया। हक ने अपनी ही गेंद पर शाकिब का कैच लपका। इस ओवर में 6 रन बने और दो विकेट आए।
3 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 24/3। लिटन दास 13* और सौम्य सरकार 1* रन बनाकर खेल रहे हैं।
AFG vs BAN Live Score: फारूकी ने हसन को बनाया शिकार
बांग्लादेश की शुरुआत बिगड़ गई है। फजलहक फारूकी ने पारी के दूसरे ओवर में तीसरी गेंद पर तनजिद हसन को एलबीडब्ल्यू आउट किया। फजलहक ने बेहतरीन इनस्विंग गेंद डाली, जो हसन के पैड पर लगी और अंपायर को उंगली उठाने में देरी नहीं लगी। तनजिद हसन 3 गेंदों में बिना खाता खोले आउट हुए। इस ओवर में 5 रन बने और एक विकेट आया।
2 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 18/1। लिटन दास 13* और नजमुल हुसैन शांतो 1* रन बनाकर खेल रहे हैं।
AFG vs BAN Live Score: दास ने दिलाई तगड़ी शुरुआत
बारिश के बाद बांग्लादेश की पारी शुरू हो गई है। ओवर्स में कोई कटौती नहीं की गई है। बांग्लादेश को 116 रन का लक्ष्य हासिल करने को मिला है। लिटन दास और तनजिद हसन ने बांग्लादेश के लिए पारी की शुरुआत की। नवीन उल हक ने अफगानिस्तान की तरफ से पहले ओवर की जिम्मेदारी संभाली। लिटन दास ने चौथी गेंद पर चौका जमाया। पांचवीं गेंद पर दास ने डीप मिडविकेट की दिशा में 91 मीटर की दूरी का छक्का जमा दिया।
1 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 13/0। लिटन दास 11* और तनजिद हसन 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।
AFG vs BAN Live Score: बांग्लादेश की पारी शुरू होने में हुई देरी
अफगानिस्तान की पारी समाप्त होने के बाद बारिश होने लगी, जिसके कारण बांग्लादेश की पारी शुरू होने में देरी लग रही है। ताजा जानकारी के मुताबिक बारिश अभी नहीं हो रही है, लेकिन आउटफील्ड गीली होने के कारण मैच शुरू होने में समय लग सकता है। अगर बारिश के कारण मुकाबला 15 ओवर का हुआ तो बांग्लादेश को 7.2 ओवर में 94 रन बनाने होंगे तभी वो सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर पाएगी।
AFG vs BAN Live Score: बांग्लादेश को मिला 116 रन का लक्ष्य
अफगानिस्तान की पारी लड़खड़ाई, लेकिन कप्तान राशिद खान ने अंत में तीन छक्के जड़कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। अफगानिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 115 रन बनाए। राशिद खान 10 गेंदों में 3 छक्के की मदद से नाबाद 19 रन बनाकर लौटे। करीम जनत ने राशिद का साथ निभाते हुए 6 गेंदों में एक चौके की मदद से नाबाद 7 रन बनाए। जल्द ही बांग्लादेश की पारी शुरू होगी।
AFG vs BAN Live Score: अफगानिस्तान की पारी लड़खड़ाई
अफगानिस्तान की पारी अचानक ही लड़खड़ा गई है। 11 गेंदों के भीतर उसने चार विकेट गंवा दिए हैं। मुस्ताफिजुर रहमान ने 16वें ओवर में अजमतुल्लाह ओमारजई (10) को लिटन दास के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद रिषाद हुसैन ने पारी के 17वें ओवर में रहमानुल्लाह गुरबाज (45) को डीप कवर में सौम्य सरकार के हाथों कैच आउट कराया। चौथी गेंद पर हुसैन ने गुलबदीन नईब (4) को डीप कवर में सौम्य सरकार के हाथों कैच आउट कराकर अफगानिस्तान पर डबल अटैक किया। इसके बाद तास्किन अहमद ने पारी के 18वें ओवर में मोहम्मद नबी को मिड ऑफ पर शांतो के हाथों कैच आउट कराया। नबी 1 रन बनाकर आउट हुए।
18 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 99/5। राशिद खान 6* और करीम जनत 4* रन बनाकर खेल रहे हैं।
AFG vs BAN Live Score: गुरबाज अर्धशतक के करीब पहुंचे
अफगानिस्तान ने विकेट नहीं गंवाया, लेकिन रन गति में तेजी नहीं ला सके। 15 ओवर का खेल पूरा हो चुका है और अफगानिस्तान ने एक विकेट खोकर 80 रन बनाए हैं। रहमानुल्लाह गुरबाज अर्धशतक पूरा करने से केवल 10 रन दूर हैं।
15 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 80/1। रहमानुल्लाह गुरबाज 40* और अजमतुल्लाह ओमारजई 9* रन बनाकर खेल रहे हैं।
AFG vs BAN Live Score: अफगानिस्तान को लगा पहला झटका
10 ओवर के बाद बांग्लादेश आखिरकार विकेट लेने में कामयाब रहा। रिषाद हुसैन ने ओवर की चौथी गेंद पर इब्राहिम जदरान को लांग ऑफ पर तनजिम हसन के हाथों कैच आउट कराया। इब्राहिम जदरान ने 29 गेंदों में एक चौके की मदद से 18 रन बनाए। अफगानिस्तान को 59 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा। अजमतुल्लाह ओमारजई क्रीज पर आए। इस ओवर में 1 रन बना और एक विकेट आया।
11 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 59/1। रहमानुल्लाह गुरबाज 28* और अजमतुल्लाह ओमारजई 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।
AFG vs BAN Live Score: मजेदार फैक्ट
रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जदरान टी20 वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा रन की साझेदारी करने वाली जोड़ी बनी।
सर्वाधिक रन
- 428* - रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जदरान, 2024 (अब तक)
- 411 - बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान, 2021
- 368 - जोस बटलर और एलेक्स हेल्स, 2022
- 335 - मैथ्यू हेडन और एडम गिलक्रिस्ट, 2007
- 321 - रोहित शर्मा और केएल राहुल, 2021
AFG vs BAN Live Score: रोचक तथ्य
रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जदरान ऐसी पहली जोड़ी बन गई है, जिसने टी20 वर्ल्ड कप में चार बार 50 से ज्यादा रन जोड़े हैं।
154 बनाम युगांडा
103 बनाम न्यूजीलैंड
118 बनाम ऑस्ट्रेलिया
57* बनाम बांग्लादेश
AFG vs BAN Live Score: गुरबाज-जदरान की अर्धशतकीय साझेदारी पूरी
बांग्लादेश के गेंदबाज एक भी विकेट निकालने में नाकाम रहे हैं। 9 ओवर का खेल पूरा हो चुका है और अफगानिस्तान ने एक भी विकेट नहीं गंवाया है। रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जदरान क्रीज पर अच्छी तरह सेट हो चुके हैं। गुरबाज ने इस बीच एक शानदार सिक्स भी जड़ा। यह जोड़ी अर्धशतकीय साझेदारी पूरी कर चुकी है और दमदार अंदाज में आगे बढ़ रही है।
9 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 54/0। रहमानुल्लाह गुरबाज 25* और इब्राहिम जदरान 16* रन बनाकर खेल रहे हैं।
AFG vs BAN Live Score: अफगानिस्तान का पावरप्ले में जलवा
मुस्ताफिजुर रहमान पावरप्ले का आखिरी ओवर करने आए। तीसरी गेंद पर गुरबाज ने आगे बढ़कर पुल शॉट खेला और बाउंड्री जमाई। इस ओवर में केवल 4 रन बने।
6 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 27/0। रहमानुल्लाह गुरबाज 12* और इब्राहिम जदरान 10* रन बनाकर खेल रहे हैं।
AFG vs BAN Live Score: ह्दय ने टपकाया कैच
अफगानिस्तान के बैटर्स अपनी तकनीक में सफल होते हुए नजर आ रहे हैं। वह क्रीज पर टिके हुए हैं और रन गति को आराम से आगे बढ़ा रहे हैं। शाकिब अल हसन ने पारी का पांचवां ओवर डाला। इसमें तीसरी गेंद पर इब्राहिम जदरान को जीवनदान मिला, जब कवर्स में ह्दय ने उनका कैच टपका दिया। देखना दिलचस्प होगा कि जदरान का कैच टपकाना बांग्लादेश को कितना महंगा पड़ेगा।
5 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 23/0। इब्राहिम जदरान 10* और रहमानुल्लाह गुरबाज 8* रन बनाकर खेल रहे हैं।
AFG vs BAN Live Score: अहमद का किफायती ओवर
तास्किन अहमद ने अफगानिस्तान के खिलाफ पारी का दूसरा ओवर डाला। अहमद ने गुरबाज और जदरान को शॉट खेलने का कोई मौका नहीं दिया और ओवर में कुल दो रन खर्च किए। वैसे, आखिरी गेंद पर तो बाय का एक रन आया।
2 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 5/0। इब्राहिम जदरान 1* और रहमानुल्लाह गुरबाज 3* रन बनाकर खेल रहे हैं।
AFG vs BAN Live Score: शुरू हुआ मैच का रोमांच
अफगानिस्तान की तरफ से रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जदरान बैटिंग करने आए। बांग्लादेश की तरफ से पहले ओवर की जिम्मेदारी तनजिम हसन साकिब ने संभाली। पहली गेंद पर गुरबाज ने खाता खोला। तीसरी गेंद पर जदरान ने सिंगल लेकर अपना खाता खोला। पहले ओवर में 3 रन बने।
1 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 3/0। रहमानुल्लाह गुरबाज 2* और इब्राहिम जदरान 1* रन बनाकर खेल रहे हैं।
AFG vs BAN Live Score: किंग्सटन की पिच रिपोर्ट
पोमी एमबांग्वा ने बताया, पूरब की तरफ से 24 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है। स्क्वायर की तरफ की बाउंड्री क्रमश: 70 मीटर और 67 मीटर लंबी है। हमने देखा कि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है और मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई बदलाव होने वाला है। पूरे टूर्नामेंट के दौरान पिच में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है और यहां रन बनाना मुश्किल रहा है। अगर आप पहले बल्लेबाजी करेंगे तो आप ज्यादा बड़े स्कोर की तरफ ध्यान नहीं दें और न ही परिस्थितियों के खिलाफ जाने की कोशिश करें। आपको समय बिताकर खुद को मौका देने की जरुरत है।
AFG vs BAN Live Score: अफगानिस्तान और बांग्लादेश की प्लेइंग 11
अफगानिस्तान की प्लेइंग 11 - रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जदरान, गुलबदीन नईब, आजमतुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नबी, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नांगेयालिया खरोटे, नूर अहमद, नवीन उल हक और फजलहक फारूकी।
बांग्लादेश की प्लेइंग 11 - लिटन दास, तानजिद हसन, नजमुल हुसैल शांतो (कप्तान), तौहिद ह्दय, शाकिब अल हसन, महमूदुल्लाह, सौम्य सरकार, रिषाद हुसैन, तास्किन अहमद, तनजिम हसन साकिब और मुस्ताफिजुर रहमान।
AFG vs BAN Live Score: अफगानिस्तान ने जीता टॉस
अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
🚨 We are Batting First! 🚨
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) June 25, 2024
The skipper @RashidKhan_19 won the toss and decided that #AfghanAtalan will bat first against Bangladesh. 👍#T20WorldCup | #AFGvBAN | #GloriousNationVictoriousTeam pic.twitter.com/mk6yVE6h5C