AFG vs IRE Only Test: एकमात्र टेस्ट में चमके Mark Adair, आयरलैंड ने जीता अपना पहला टेस्ट; अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया
अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहली पारी में अफगानिस्तान 155 रन ही बना सकी थी। इब्राहिम जादरान ने सर्वाधिक 53 रन की पारी खेली थी जबकि करीम जनत ने 41 रनों का योगदान दिया था। आयरलैंड के मार्क अडायर ने 39 रन देकर पांच विकेट चटकाए थे। यांग और कम्फैर को दो-दो विकेट मिले थे।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच खेल गए एकमात्र टेस्ट मैच में मेहमान टीम ने मेजबान देश को धूल चटा दी। आयरलैंड ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराकर टेस्ट मैच अपने नाम किया। मार्क अडायर को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। मार्क अडायर ने दोनों पारियों में कुल 8 विकेट लिए।
अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहली पारी में अफगानिस्तान 155 रन ही बना सकी थी। इब्राहिम जादरान ने सर्वाधिक 53 रन की पारी खेली थी जबकि करीम जनत ने 41 रनों का योगदान दिया था। आयरलैंड के मार्क अडायर ने 39 रन देकर पांच विकेट चटकाए थे। यांग और कम्फैर को दो-दो विकेट मिले थे।
आयरलैंड 6 विकेट से दी मात
पहली पारी में 155 रन के जवाब में आयरलैंड ने 263 रन बनाए और 108 रन की बढ़त हासिल की। कैम्फर ने 49 रन बनाए, जबकि स्टार्लिन ने 52 रन की पारी खेली। इसके अलावा टैकर ने 46 और एंड्रयू मैकबर्नी ने 38 रन का योगदान दिया। अफगानिस्तान के जिया-उर-रहमान ने पांच विकेट लिए। जबकि नवीद जादरान के नाम तीन विकेट रही।यह भी पढ़ें- नीदलैंड्स के बल्लेबाजों ने टी20 में मचाई तबाही, बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड; पुराना हो गया संजू-दीपक का रचा कीर्तिमान