AFG vs BAN: Rahmanullah Gurbaz के शतक के बाद उमरजई की आतिशी पारी, अफगानिस्तान ने तीसरे वनडे के साथ ही जीती सीरीज
AFG vs BAN अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने तीसरे वनडे में बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया। इसके साथ ही अफगान टीम ने 3 वनडे मैचों की सीरीज भी 2-1 से अपने नाम की। रहमानुल्लाह गुरबाज के शतक और अजमतुल्लाह उमरजई ने अर्धशतक लगाया। गुरबाज ने 120 गेंदों पर 101 रन बनाए। वहीं गुरबाज ने 77 गेंदों पर नाबाद 70 रन की पारी खेली।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रहमानुल्लाह गुरबाज के शतक और अजमतुल्लाह उमरजई के नाबाद अर्धशतक की बदौलत अफगानिस्तान ने तीसरे वनडे में बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया। इसके साथ ही अफगान टीम ने 3 वनडे मैचों की सीरीज भी 2-1 से अपने नाम की। सीरीज का पहला मुकाबला अफगानिस्तान ने 92 रन से जीता था। इसके बाद दूसरे वनडे में बांग्लादेश ने अफगान टीम को 68 रन से रौंदा था।
बांग्लादेश ने बनाए 244 रन
आखिरी वनडे की बात करें तो बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 244 रन बनाए। 9वें ओवर में बांग्लादेश का पहला विकेट गिरा। अजमतुल्लाह उमरजई ने सलामी बल्लेबाज सौम्य सरकार को बोल्ड किया।
सरकार ने 23 गेंदों पर 24 रन बनाए। 53 के स्कोर पर ही बांग्लादेश का दूसरा विकेट गिरा। ओपनर तंजीद हसन 19 रन बनाकर मोहम्मद नबी का शिकार बने। 58 के स्कोर पर बांग्लादेश ने एक और विकेट गंवाया। जाकिर हसन 4 के स्कोर पर रन आउट हुए।
𝐀𝐅𝐆𝐇𝐀𝐍𝐈𝐒𝐓𝐀𝐍 𝐖𝐈𝐍 𝐓𝐇𝐄 𝐒𝐄𝐑𝐈𝐄𝐒 𝟐-𝟏 🙌#AfghanAtalan put on a remarkable batting performance to successfully chase down the target and secure a 2-1 series victory in the three-match ODI series against @BCBtigers. 👏#AFGvBAN | #GloriousNationVictoriousTeam pic.twitter.com/8uYHtrODIB
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) November 11, 2024
मिराज ने लगाया अर्धशतक
72 के स्कोर पर तौहीद हृदयोय को राशिद खान ने अपना शिकार बना। उन्होंने 14 गेंदों पर 7 रन बनाए। कप्तान मेहदी हसन मिराज और महमूदुल्लाह के बीच 5वें विकेट के लिए 145 रन की पार्टनरशिप हुई। 46वें ओवर की आखिरी गेंद पर मिराज आउट हुए। उन्होंने 119 गेंदों पर 66 रन की पारी खेली।
जेकर अली ने 1 रन, नसुम अहमद ने 5 रन और शोरफुल इस्लाम ने 2* रन बनाए। महमूदुल्लाह रियाद ने 98 गेंदों पर 98 रन बनाए। अजमतुल्लाह उमरजई ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। उनके अलावा मोहम्मद नबी और राशिद खान को 1-1 सफलता मिली।
गुरबाज ने ठोका शतक
अफगानिस्तान ने 245 रनों के लक्ष्य को 48.2 ओवर में 5 विकेट खोकर चेज कर लिया। सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने शतक ठोका। उन्होंने 120 गेंदों पर 101 रन की पारी खेली। इसके बाद सेदिकुल्लाह अटल ने 14, रहमत शाह ने 8, कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने 6 और गुलबदीन नायब ने 1 रन बनाया।
अजमतुल्लाह उमरजई 77 गेंदों पर 70 रन और मोहम्मद नबी 27 गेंदों पर 34 रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश की ओर से नाहिद राणा और मुस्तफिजुर रहमान की झोली में 2-2 विकेट आए। साथ ही कप्तान मिराज को 1 सफलता मिली।
ये भी पढ़ें: AFG vs BAN 3rd ODI: Mahmudullah जैसी किस्मत किसी की ना हो, आखिरी गेंद पर हुए रन आउट; शतक से भी चूकेBig Blows by @AzmatOmarzay, who's up to the task in the much-important match. 🔥#AfghanAtalan | #AFGvBAN | #GloriousNationVictoriousTeam pic.twitter.com/QeT7uttZHa
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) November 11, 2024