AFG vs SA: राशिद और नांगेलिया की फिरकी पर नाचे अफ्रीकी बल्लेबाज, अफगानिस्तान ने सीरीज जीतकर रचा इतिहास
अफगानिस्तान ने दूसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका को हराकर तीन मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। दूसरे मैच में अफगानिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 177 रन से हराया। राशिद खान ने पांच विकेट तो नांगेलिया ने चार बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 34.2 ओवर में 134 रन बनाकर सिमट गई।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अफगानिस्तान ने एक इतिहास रचते हुए पहली बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज अपने नाम की। दूसरे वनडे मैच में गुरबाज और उमरजई की तूफानी बल्लेबाजी के बाद राशिद और नांगेलिया ने अपनी फिरकी का जादू चलाया। दोनों ने मिलकर 9 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई और 177 रन से अफगानिस्तान ने मैच अपने नाम किया।
टॉस जीतकर अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। रियाज हसन और रहमानुल्लाह गुरजाब के बीच पहले विकेट के लिए 88 रन की साझेदारी हुई। हसन 29 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद गुरबाज और रहमत शाह के बीच दूसरे विकेट के लिए 101 रन की साझेदारी हुई। इस दौरान गुरबाज ने वनडे करियर का अपना सातवां शतक जड़ा।
𝐀𝐅𝐆𝐇𝐀𝐍𝐈𝐒𝐓𝐀𝐍 𝐖𝐈𝐍! 🙌#AfghanAtalan have put on a remarkable all-round performance to beat South Africa by 177 runs in the 2nd ODI and take an unassailable 2-0 lead in the series. 👏
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) September 20, 2024
Congratulations on the historical achievements, Atalano! 🤩
#AFGvSA pic.twitter.com/YEFo1ouinK
गुरबाज की शतकीय पारी
वहीं, दूसरे छोर से रहमत शाह ने अर्धशतकीय पारी खेली। गुरबाज 105 रन बनाकर आउट हुए तो रहमत ने 50 रन का योगदान दिया। इन दोनों के बाद अजमतुल्लाह उमरजई ने आतिशी पारी खेली। उमरजई ने 50 गेंद पर 6 छक्कों और 5 चौकों की मदद से नाबाद 86 रन बनाए, जिसकी मदद से अफगानिस्तान ने चार विकेट के नुकसान पर 311 रन का स्कोर बनाया।राशिद और नांगेलिया का चला जादू
टारगेट का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने अच्छी शुरुआत की। पहले विकेट के लिए टेम्बा बावुमा और टोनी डी जोरजी के बीच 73 रन की पार्टनरशिप हुई। कप्तान बावुमा 38 रन बनाकर अजमतुल्लाह का शिकार बने, जबकि टोनी को राशिद खान ने आउट किया। रीजा हेंड्रिक्स ने 17 रन का योगदान दिया। इसके बाद राशिद खान और नांगेलिया खरोटे की फिरकी का जादू चला और साउथ अफ्रीका ने एक के बाद एक विकेट गंवाए।
सात रन के अंदर गंवाए चार विकेट
साउथ अफ्रीका ने सात रन के अंदर अपने चार विकेट गंवाए। राशिद खान ने तीन बल्लेबाजों को आउट किया। ट्रिस्टन स्टब्स 5 रन, काइल वेरिन 2 रन, वियान मुल्डर 2 रन और ब्योर्न फोर्टुइन बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। नांगेलिया खरोटे ने चार विकेट चटकाए। आखिर में राशिद खान ने एडन मार्करम को आउट कर अफ्रीका की आखिरी उम्मीद भी तोड़ दी।वनडे सीरीज की अपने नाम
राशिद खान ने 9 ओवर में 19 रन देकर 5 विकेट चटकाए। वहीं, नांगेलिया ने 6.2 ओवर में 26 रन खर्च कर चार विकेट लिए। साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 134 रन बनाकर सिमट गई। अफगानिस्तान ने पहली बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज अपने नाम की।
यह भी पढ़ें- AFG vs SA: Rahmanullah Gurbaz ने शतक जड़कर रचा इतिहास, अफगानिस्तान के लिए ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाजयह भी पढे़ं- AFG vs SA: गुरबाज के शतक के बाद Azmatullah Omarzai का तूफान, वनडे में की टी20 वाली बैटिंग