ENG vs AUS 5th Test Day 2: 295 रन पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी, 12 रन की ली बढ़त
ENG vs AUS 5th Test Day 2: एशेज सीरीज 2023 का पांचवां मैच लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल है। वहीं, अंतिम मैच में पहली बार ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज लंदन के द ओवल मैदान पर एशेज सीरीज 2023 का पांचवां और अंतिम मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों टीमों के लिए यह मैच काफी अहम होगा।
पांचवें टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड पहली पारी में 283 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। हैरी ब्रूक ने सर्वाधिक 85 रन बनाए। वहीं, मिचेल स्टॉर्क ने चार विकेट चटकाए। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में एक विकेट गंवाकर 61 रन बना लिए हैं।
एक तरफ जहां इंग्लैंड 2001 के बाद अपनी धरती पर एशेज के ताज को बचाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया इसे जीतकर इतिहास रचने की कोशिश करेगी। ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के पहले दो मैचों में शानदार जीत हासिल की थी।
इसके बाद इंग्लैंड ने तीसरे मैच में वापसी करते हुए जीत हासिल की। चौथे मैच में इंग्लैंड की स्थिति काफी मजबूत थी, लेकिन बारिश अंग्रेजी टीम के इरादों पर काल बनकर उभरी। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 1 मैच आगे है।
सीरीज में पहली बार ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। ऐसे में कमिंस 1905 में जो डार्लिंग के बाद एक सीरीज के पांचों टॉस हारने वाले दूसरे कप्तान बनने से बच गए।
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन (ENG vs AUS playing XI) -
इंग्लैंड- जैक क्रॉली, बेन डकेट, मोइन अली, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, मार्क वुड, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन
ऑस्ट्रेलिया- डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), टॉड मर्फी, जोश हेजलवुड
ENG vs AUS 5th Test Day 2: दूसरे दिन का खेल समाप्त
दूसरे दिन इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 295 रन पर समेट दी। ऑस्ट्रेलिया ने 12 रन की बढ़त हासिल की है। दूसरे दिन के खेल की आखिरी गेंद पर ऑस्ट्रेलिया का आखिरी विकेट गिरा।
ENG vs AUS 5th Test Day 2: वुड और स्टुअर्ट को मिले दो-दो विकेट
एक समय ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में था। सेट बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और लाबुशेन के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया की पारी लड़खड़ा गई।
75 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 186/7
ENG vs AUS 5th Test Day 2: ऑस्ट्रेलिया की पारी लड़खड़ाई
टी ब्रेक के से पहले ही ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी लड़खड़ा गई है। इंग्लैंड ने सात बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी है। स्मिथ 40 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
ENG vs AUS 5th Test Day 2: ऑस्ट्रेलिया की पारी लड़खड़ाई
टी ब्रेक के से पहले ही ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी लड़खड़ा गई है। इंग्लैंड ने सात बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी है। स्मिथ 40 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
ENG vs AUS live Score: 100 के पार ऑस्टेलिया
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन की जबरदस्त शुरुआत की। टीम का स्कोर 115 पर 2 विकेट है। टीम को 168 रन की जरूरत है।
उस्मान ख्वाजा अपने अर्धशतक के करीब है और वह 47 रन पर खेल रहे हैं। स्मिथ उनका साथ निभाते हुए 13 रन पर खेल रहे हैं।
ENG vs AUS live Score: ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिरा
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवे एशेज टेस्ट के दौरान कंगारू टीम की पहली पारी का दूसरा विकेट गिर गया है। लाबुशेन 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। वुड की गेंद पर रूट ने उनका एक हाथ से शानदार कैच लपका।
🎶 Come on, Woody, lets go party (ah ah ah yeah) 🎶 #EnglandCricket | #Ashes pic.twitter.com/5UewujrAmM
— England Cricket (@englandcricket) July 28, 2023
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 91 पर 2 विकेट हो गया है। कंगारू टीम अभी इंग्लैड की पहली पारी के 283 रन की बराबरी करने से 192 रन पीछे है।
ENG vs AUS live Score: 100 के करीब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन अच्छी शुरुआत की। टीम का स्कोर 77 पर 1 विकेट है। उस्मान 33 और लाबुशेन 3 रन पर खेल रहे हैं।
दोनों के बीच अब 24 रन की साझेदारी हुई है। इंग्लैंड ने पहली पारी में 283 रन बनाए है, जिससे ऑस्ट्रेलिया 210 रन पीछे है।
ENG vs AUS live Score: ऑस्ट्रेलिया ने शुरू की बल्लेबाजी
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी बल्लेबाजी की शुरुआत की। वॉर्नर और उस्मान ने पारी का आगाज किया। इंग्लैंड ने पहली पारी में कंगारू टीम के सामने 283 रन का लक्षय रखा है।
ENG vs AUS live Score: इंग्लैंड की पहली पारी समाप्त
आखिरी मैच के पहले दिन इंग्लैंड की टीम आलआउट हो गई। टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 283 रन का लक्ष्य रखा है।
Stand and deliver, Chris Woakes! 🚀 #EnglandCricket | #Ashes pic.twitter.com/iHDTeFJIKq
— England Cricket (@englandcricket) July 27, 2023
ENG vs AUS live Score: इंग्लैंड का नौवां विकेट गिरा
इंग्लैंड का 270 पर नौवां विकेट गिर गया है। ब्रॉड पवेलियन लौट गए हैं। टीम का स्कोर 270 पर 9 विकेट है।
ENG vs AUS live Score: 250 के पार इंग्लैंड का स्कोर
इंग्लैंड का स्कोर 250 के पार पहुंच गया है। क्रिस वोक्स और मार्क वुड पारी को आगे बढ़ा रहे हैं। टीम के लिए पहली पारी कुछ ज्यादा खास नहीं रही। टीम का स्कोर 250 पर 7 विकेट है।
Thats tea ☕️
— England Cricket (@englandcricket) July 27, 2023
Were 2️⃣5️⃣0️⃣/7️⃣ on Day 1 at the Oval, with Woody and Woakesy going strong at the crease 💪 #EnglandCricket | #Ashes pic.twitter.com/R4ymnuaWhm
ENG vs AUS live Score: इंग्लैंड के सात विकेट गिरे
इंग्लैंड ने पहले ही सात विकेट गंवा दिए हैं। टीम की ओर से हैरी ब्रूक 85 रन पर आउट हो गए। टीम का स्कोर 218 पर 7 विकेट हो गए हैं।
Dropped on 5️⃣
— England Cricket (@englandcricket) July 27, 2023
Gone on to 5️⃣0️⃣
Keep pushing, Brooky 👊
🏴 #ENGvAUS 🇦🇺 | @IGCom pic.twitter.com/8zH6qhDgrZ
ENG vs AUS live Score: इंग्लैंड का चौथा विकेट गिरा
इंग्लैंड ने मोईन अली के रूप में अपना चौथा विकेट गंवा दिया है। टीम की ओर से अभी बेन स्टोक्स और हैरी ब्रूर पारी को आगे बढ़ा रहे हैं।
ENG vs AUS live Score: पहले सत्र में उड़े इंग्लैंड के तीन विकेट
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 110 रन पर 3 खिलाड़ी आउट हो गए हैं। हैरी ब्रूक और मोईन अली क्रीज पर मौजूद हैं।
ENG vs AUS live Score: स्टार्क ने डाली पहली गेंद
इंग्लैंड की ओर से जैक क्रॉली और बेन डकेट ने पारी का आगाज किया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहली गेंद स्टार्क ने डाली।
Lets finish the series with a win 👊
— England Cricket (@englandcricket) July 27, 2023
COME ON LADS!#EnglandCricket | #Ashes pic.twitter.com/vnqC2czhwH
ENG vs AUS live Score: कैमरून ग्रीन को नहीं मिली टीम में जगह
ऑस्ट्रेलिया ने पांचवे और आखिरी टेस्ट में जीत हासिल करने के लिए अपनी टीम में बड़ा बदलाव किया है। कैमरून ग्रीन की जगह टॉड मर्फी को टीम में शामिल किया गया है।
ENG vs AUS live Score: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस
सीरीज में पहली बार ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज ग्रीन को टीम में शामिल नहीं किया गया है।
Australia have won the toss and will bowl first 🇦🇺 #EnglandCricket | #Ashes
— England Cricket (@englandcricket) July 27, 2023