LLC 2023: सोहेल तनवीर के आगे India Maharajas ने टेके घुटने, 9 रन से एशिया लायंस ने जीता पहला मुकाबला
LLC 2023 India Maharajas vs Asia Lions। लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 के पहले मुकाबले में एशिया लायंस और इंडिया महाराजा का आमना-सामना हुआ। इस मैच में इंडिया महाराजा को एशिया लायंस के हाथों 9 रनों से करारी शिकस्त मिली।
By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Sat, 11 Mar 2023 12:20 AM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। India Maharajas vs Asia Lions। लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 के पहले मुकाबले में एशिया लायंस और इंडिया महाराजा का आमना-सामना हुआ। इस मैच में एशिया लायंस को 9 रनों से जीत हासिल हुई।
मैच में टॉस जीतकर एशिया लायंस ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए एशिया लायंस ने निर्धारित 20 ओवर में मिस्बाह उल हक और उपुल थरंगा की तूफानी पारी के चलते 6 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। इसके जवाब में इंडिया महाराजा टीम निर्धारित ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 156 रन पर ढेर हो गई।
India Maharajas vs Asia Lions: मिस्बाह उल हक ने जड़ा दमदार अर्धशतक
पहले बल्लेबाजी करते हुए एशिया लायंस की तरफ से सलामी बल्लेबाज उपुल थरंगा ने 39 गेंदों पर 40 रनों की पारी खेली। वहीं ओपनर तिलकरत्ने दिलशान दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर डिंडा का शिकार बने। उन्हें विकेटकीपर रॉबिन उथप्पा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद असगर अफगान मात्र 1 रन बनाकर आउट हुए।
टीम की तरफ से मिस्बाह उल हक ने 50 गेंदों पर 70 रनों की आतिशी पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक पाया। वहीं, इंडिया महाराजा टीम की तरफ से स्टुअर्ट बिनी और परविंदर अवाना ने 2-2 विकेट चटकाए, तो इरफान-अशोक को 1-1 सफलता मिली।
India Maharajas की पारी का ऐसा रहा हाल
इंडिया महाराजा की तरफ से सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा शून्य पर अपना विकेट गंवा बैठे। वहीं, कप्तान गौतम गंभीर ने 39 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली, जिसमें कुल 7 चौके शामिल रहे। इसके अलावा मुरली विजय ने 25 रन बनाए। मोहम्मद कैफ ने 20 गेंदों पर 22 रन, तो इरफान पठान ने 10 गेंदों पर 19 रन बनाए। एशिया लायंस की तरफ से सोहेल तनवीर ने 3 विकेट, तो इसुरु,दिलशान और परेरा ने 1-1 विकेट हासिल किया।