Move to Jagran APP

ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ इंडिया-ए ने कसा शिकंजा, सुदर्शन-पडिक्कल शतक के करीब; मुकेश ने लिए 6 विकेट

साई सुदर्शन और देवदत्त पडिक्कल ने 178 रनों की शानदार साझेदारी करके भारत ए को मैके में आयोजित अनऑफिशियल टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ए पर महत्वपूर्ण बढ़त दिलाई। मुकेश कुमार के शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ए 195 रनों पर सिमट गई और भारत ए ने दूसरी पारी में मजबूत जवाब दिया। ऋतुराज गायकवाड़ और ईश्वरन का बल्ला फिर खामोश रहा।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Fri, 01 Nov 2024 03:14 PM (IST)
Hero Image
साई सुदर्शन और देवदत्त पडिक्कल की उम्दा पारी। फोटो- सोशल मीडिया
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। साई सुदर्शन और देवदत्त पडिक्कल की 178 रनों की साझेदारी ने भारत ए को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरे दिन बढ़त हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मेहमान टीम ने दूसरे दिन स्टंप्स तक 2 विकेट पर 208 रन बनाकर 120 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। साई सुदर्शन 96 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि पडिक्कल ने 80 रन बनाकर उनका साथ दिया।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ए की पहली पारी में मुकेश कुमार ने घातक गेंदबाजी की। मुकेश ने 18.5 ओवर में 6 विकेट लेकर मेजबान टीम को परेशान कर दिया। उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा का भी साथ मिला, जिन्होंने 3 विकेट चटकाए। नीतीश कुमार रेड्डी ने भी अपने 7 ओवर में एक विकेट लिया। ऑस्ट्रेलिया ए ने दिन की शुरुआत 4 विकेट पर 99 रन से की थी और जल्द ही भारत के पहली पारी के स्कोर 107 रन को पीछे छोड़ते हुए बढ़त हासिल कर ली।

मुकेश ने लिए 6 विकेट

मुकेश ने कूपर कोनोली को 37 रन पर आउट करके भारत को सफलता दिलाई। इसके बाद भारतीय तेज गेंदबाज ने जोशुआ फिलिप को आउट करके मेजबान टीम को बैकफुट पर ला दिया, जब स्कोर 6 विकेट पर 134 रन था। नीतीश ने मैकस्वीनी का विकेट लेकर दबाव बनाए रखा। फर्गस ओ'नील और टॉड मर्फी ने साझेदारी बनाने की कोशिश की, लेकिन प्रसिद्ध ने निचले क्रम के बल्लेबाजों को आउट कर दिया। मुकेश ने पुछल्ले बल्लेबाजों को आउट किया और मर्फी को 33 रन पर आउट कर ऑस्ट्रेलिया ए की पारी को 195 रनों पर समाप्त किया।

नहीं चला गायकवाड़ और ईश्वरन का बल्ला

भारत ए की दूसरी पारी में कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ एक बार फिर विफल रहे और ओ'नील की गेंद पर सीधे स्लिप में कैच थमा बैठे। गायकवाड़ 5 रन बनाकर आउट हो गए। ऋतुराज पहली पारी में शून्य पर आउट हो गए थे। इसके बाद भारत मुश्किल में पड़ गया, जब अभिमन्यु ईश्वरन रन आउट हो गए और स्कोर 30/2 हो गया।

तब सुदर्शन और पडिक्कल ने मिलकर न केवल तूफान का सामना किया बल्कि यह भी सुनिश्चित किया कि भारत स्टंप्स तक मजबूत स्थिति में पहुंच जाए। सुदर्शन 185 गेंद में 9 चौकों की मदद से 96 रन बनाए, जबकि पडिक्कल 167 गेंद में 5 चौकों की मदद से 80 रन बनाकर नाबाद लौटे।

यह भी पढे़ं- ऑस्ट्रेलिया में हुआ बुरा हाल... 107 रन पर ढेर हुई टीम इंडिया, कौन हैं Brendan Doggett जिसने चटकाए 6 विकेट

यह भी पढे़ं- Virat Kohli Dance Video: बीच मैदान विराट कोहली बने 'लखन', फैंस की बीट पर लगाए ठुमके