AUS vs AFG Highlights: दोहरा शतक लगाकर Glenn Maxwell ने छीनी अफगानिस्तान के जबड़े से जीत, ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से मारी बाजी
AUS vs AFG Match Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 39वें मैच में अफगानिस्तान को 3 विकेट से हरा दिया है। ग्लेन मैक्सवेल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक जमाया और 201 रन बनाकर नाबाद लौटे। मैक्सवेल की तूफानी पारी के दम पर कंगारू टीम ने अफगानिस्तान से मिले 292 रन के लक्ष्य को 7 विकेट खोकर 46.5 ओवर में हासिल किया।
AUS vs AFG Match Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 39वें मैच में अफगानिस्तान को 3 विकेट से हरा दिया है। ग्लेन मैक्सवेल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक जमाया और 201 रन बनाकर नाबाद लौटे। मैक्सवेल की तूफानी पारी के दम पर कंगारू टीम ने अफगानिस्तान से मिले 292 रन के लक्ष्य को 7 विकेट खोकर 46.5 ओवर में हासिल किया।
इससे पहले, अफगानिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 291 रन लगाए। टीम की ओर से इब्राहिम जदरान ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 129 रन की नाबाद पारी खेली।
AUS vs AFG Live Score: दोहरा शतक लगाकर मैक्सवेल ने दिलाई जीत
दोहरा शतक लगाकर ग्लेन मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से जीत दिला दी है। यह ऐसी पारी है, जिसको वर्ल्ड कप इतिहास में सालों-साल याद रखा जाएगा। मैक्सवेल 201 रन बनाकर नाबाद लौटे।
AUS vs AFG Live Score: जीत के करीब ऑस्ट्रेलिया
45 ओवर का खेल हो चुका है और ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 267 रन लगा दिए हैं। ग्लेन मैक्सवेल 177 पर पहुंच गए हैं, जबकि पैट कमिंस 11 रन बनाकर खेल रहे हैं।
AUS vs AFG Live Score: मैक्सवेल के 150 रन पूरे
ग्लेन मैक्सवेल ने चौके के साथ अपने 150 रन भी पूरे कर लिए हैं। मैक्सवेल बेहद दर्द में हैं और छटपटा भी रहे हैं, लेकिन मैदान छोड़ने को तैयार नहीं है। यही वजह है कि वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया को इतनी खतरनाक टीम माना जाता है। कमाल, लाजवाब मैक्सवेल।
AUS vs AFG Live Score: अफगानिस्तान के हाथ से फिसल रही जीत
40 ओवर का खेल हो चुका है और अब ऑस्ट्रेलिया बेहद मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है। मैक्सवेल 142 पर पहुंच गए हैं, जबकि पैट कमिंस 11 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं। मैक्सवेल की इस पारी को यकीनन सालों-साल याद रखा जाएगा।
AUS vs AFG Live Score: 36 ओवर बाद ऑस्ट्रेलिया 211/7
36 ओवर का खेल हो चुका है और ऑस्ट्रेलिया ने स्कोर बोर्ड पर 211 रन लगा दिए हैं। जीत के लिए 81 रन की दरकार है और ग्लेन मैक्सवेल 123 रन बनाकर क्रीज पर पूरी तरह से सेट हैं। अफगानिस्तान को विकेट चाहिए हर हाल में।
AUS vs AFG Live Score: मैक्सवेल का शतक पूरा
ग्लेन मैक्सवेल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 76 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया है। मैक्सवेल अफगानिस्तान और जीत के बीच चट्टान की तरह सीना तानकर खड़े हैं।
AUS vs AFG Live Score: मैक्सवेल का प्रहार जारी
30 ओवर का खेल हो चुका है और ऑस्ट्रेलिया ने स्कोर बोर्ड पर 7 विकेट खोकर 169 रन लगा दिए हैं। ग्लेन मैक्सवेल क्रीज पर डटे हुए हैं और 84 रन पर पहुंच गए हैं। वहीं, पैट कमिंस 7 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं।
AUS vs AFG Live Score: मैक्सवेल का अर्धशतक पूरा
ग्लेन मैक्सवेल ने 51 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया की आखिरी उम्मीद नजर आ रहे हैं।
AUS vs AFG Live Score: हार की तरफ बढ़ रही कंगारू टीम
24 ओवर का खेल हो चुका है और ऑस्ट्रेलिया ने स्कोर बोर्ड पर 7 विकेट खोकर 125 रन लगा दिए हैं। ग्लेन मैक्सवेल 45 और पैट कमिंस 6 रन बनाकर खेल रहे हैं।
AUS vs AFG Live Score: ऑस्ट्रेलिया का गिरा सातवां विकेट
ऑस्ट्रेलिया की पारी के 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर मिचेल स्टार्क आउट हुए। राशिद खान ने इकराम के हाथों स्टार्क को कैच आउट कराया। इस दौरान स्टार्क 7 गेंदों में 3 रन ही बना सके।
AUS vs AFG Live: ऑस्ट्रेलिया का गिरा छठा विकेट
ऑस्ट्रेलियाई टीम को पारी के 17वें ओवर में छठा झटका लगा। इस ओवर की चौथी गेंद पर राशिद खान ने मार्कस स्टोइनिस को एलबीडब्ल्यू आउट किया। इस दौरान मार्कस 6 रन बनाकर आउट हुए।
AUS vs AFG Live Score: ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम लौटी पवेलियन
मार्नस लाबुशेन रन चुराने के प्रयास में अपना विकेट गंवाकर पवेलियन लौट रहे हैं। लाबुशेन 14 रन बनाकर चलते बने हैं और अब ऑस्ट्रेलिया की टीम पूरी तरह से दबाव में है।
AUS vs AFG Live Score: 10 ओवर बाद ऑस्ट्रेलिया 52/4
10 ओवर का खेल हो चुका है और ऑस्ट्रेलिया ने स्कोर बोर्ड पर 4 विकेट खोकर 52 रन लगा दिए हैं। ग्लेन मैक्सवेल 2 और मार्नस लाबुशेन 6 रन बनाकर खेल रहे हैं।
AUS vs AFG Live Score: जोश इंग्लिस भी चले पवेलियन
वॉर्नर के बाद अब लीजिए एक और विकेट ऑस्ट्रेलिया ने गंवा दिया है। अजमतुल्लाह ने जोश इंग्लिस को बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखा दी है। ऑस्ट्रेलिया ने अब 49 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए हैं।
AUS vs AFG Live Score: वॉर्नर भी चले पवेलियन
अफगानिस्तान के गेंदबाज कहर बनकर टूट रहे हैं। डेविड वॉर्नर को अजमतुल्लाह ने क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन की राह दिखा दी है। वॉर्नर 18 रन बनाकर चलते बने हैं।
AUS vs AFG Live Score: 8 ओवर बाद ऑस्ट्रेलिया 49/2
8 ओवर का खेल हो चुका है और ऑस्ट्रेलिया ने स्कोर बोर्ड पर 2 विकेट खोकर 49 रन लगा दिए हैं। डेविड वॉर्नर 18 और मार्नस लाबुशेन 5 रन बनाकर खेल रहे हैं।
AUS vs AFG Live Score: नवीन उल हक ने मार्श को भेजा पवेलियन
नवीन उल हक ने अच्छी लय में दिखाई दे रहे मिचेल मार्श को पवेलियन की राह दिखा दी है। मार्श 11 गेंदों पर 24 रन बनाने के बाद पवेलियन लौट रहे हैं। अफगानिस्तान ने इस मैच में अब जान फूंक दी है।
AUS vs AFG Live Score: 5 ओवर बाद ऑस्ट्रेलिया 33/1
5 ओवर का खेल हो चुका है और ऑस्ट्रेलिया ने स्कोर बोर्ड पर एक विकेट खोकर 33 रन लगा दिए हैं। डेविड वॉर्नर 17 और मिचेल मार्श 14 रन बनाकर खेल रहे हैं।
AUS vs AFG Live Score: 3 ओवर बाद ऑस्ट्रेलिया 16/1
3 ओवर का खेल हो चुका है और ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 16 रन लगा दिए हैं। मिचेल मार्श 3 और डेविड वॉर्नर 13 रन बनाकर खेल रहे हैं।
AUS vs AFG Live Score: हेड जीरो पर आउट
गेंद से भी अफगानिस्तान के लिए आगाज धमाकेदार हुआ है। नवीन उल हक ने ट्रेविस हेड को पवेलियन की राह दिखा दी है। हेड बिना खाता खोले पवेलियन लौट रहे हैं।
AUS vs AFG Live Score: अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 292 रन का टारगेट
पहले बैटिंग करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने इब्राहिम जादरान की नाबाद शतकीय पारी के दम पर 5 विकेट के नुकसान पर 291 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 292 रन का लक्ष्य दिया। कंगारू टीम की तरफ से जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा (2) विकेट लिए।
AUS vs AFG Live: अफगानिस्तान को लगा पांचवां झटका
इब्राहिम जादरान के शतक जड़ने के बाद मोहम्मद नबी 12 रन बनाकर आउट हुए। जोश हेजलवुड ने नबी को बोल्ड किया।
AUS vs AFG Live Score: इब्राहिम जादरान ने जड़ा शतक
इब्राहिम जादरान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इतिहास रच दिया। इब्राहिम ऐसे पहले अफगानी बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने विश्व कप में शतक जमाया। 44 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 4 विकेट पर 216 रन है।
AUS vs AFG Live Score: अफगानिस्तान को लगा तीसरा झटका
अफगानिस्तान टीम को पारी के 38वें ओवर की दूसरी गेंद पर तीसरा झटका लगा। कप्तान हाशमतुल्लाह शाहिदी को मिचेल स्टार्क ने बोल्ड किया। वह 26 रन बनाकर आउट हुए।
AUS vs AFG Live: 35 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 165/2
अफगानिस्तान का स्कोर 35 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 165 रन पर पहुंच गया है। टीम की तरफ से इब्राहिम जादरान और शाहिदी क्रीज पर मौजूद हैं। जादरान अपने शतक के करीब पहुंच गए हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम विकेट की तलाश में है।
AFG vs AUS Live Score: अफगानिस्तान का स्कोर 150 रन के पार
अफगानिस्तान टीम की तरफ से इस वक्त क्रीज पर इब्राहिम जादरान और कप्तान हाशमतुल्लाह शाहिदी की जोड़ी मौजूद हैं। जादरान अपने शतक के करीब हैं। 33 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 2 विकेट खोकर 157 रन पर पहुंच गया है।
AUS vs AFG Live Score: अफगानिस्तान का गिरा दूसरा विकेट
अफगानिस्तान टीम को दूसरा झटका रहमत शाह के रूप में लगा। रहमत और इब्राहिम के बीच अच्छी साझेदारी हुई। ग्लेन मैक्सवेल ने रहमत को जोश हेजलवुड के हाथों कैच आउट कराया। इस दौरान वह 44 गेंदों में 30 रन बना सके।
AUS vs AFG Live Score: इब्राहिम जदरान ने जड़ा अर्धशतक
इब्राहिम जदरान ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का डटकर मुकाबला किया और अपना अर्धशतक पूरा किया। स्टार्क द्वारा किए पारी के 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका जमाकर जदरान ने अपना पचासा पूरा किया। अफगानिस्तान के बल्लेबाज इस समय ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की परीक्षा लेते हुए नजर आ रहे हैं। 19 ओवर के खेल में अफगानिस्तान ने केवल एक विकेट गंवाया है।
19 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 96/1। इब्राहिम जदरान 55* और रहमत शाह 15* रन बनाकर खेल रहे हैं।
AUS vs AFG Live Score: 16 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 76/1
अफगानिस्तान को पहला झटका गुरबाज के रूप में लगा था। इसके बाद इब्राहिम जादरान और रहमत शाह की जोड़ी ने टीम की पारी को संभाला और दोनों ने टीम का स्कोर 76 रन तक पहुंचा दिया।
16 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 76 रन है।
AUS vs AFG Live Score: अफगानिस्तान को लगा पहला झटका
अफगानिस्तान की टीम को पहला झटका रहमानुल्लाह गुरबाज के रूप में लगा। जोश हेजलवुड ने स्टार्क के हाथों उन्हें कैच आउट कराया। इस दौरान वह 25 गेंद पर 21 रन बना सके।
AFG vs AUS Live Score: 7 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 33/0
रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिद जादरान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सधी हुई शुरुआत की। 7 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर बिना विकेट के 33 रन है। गुरबाज 24 गेंद पर 21 और जादरान 18 गेंद पर 11 रन पर खेल रहे है।
AUS vs AFG Live: संभलकर खेल रहे हैं अफगानी ओपनर्स
3 ओवर का खेल हो चुका है। अफगानिस्तान के ओपनर्स बिना जोखिम उठाए खेल रहे हैं। मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड की जोड़ी विकेट की तलाश में जुटी हुई है। इब्राहिम जदरान एकमात्र बाउंड्री निकालने में कामयाब हुए हैं।
3 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 13/0। इब्राहिम जदरान 7* और रहमानुल्लाह गुरबाज 6* रन बनाकर खेल रहे हैं।
AUS vs AFG Live: अफगानिस्तान की सधी शुरुआत
ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच मैच की शुरुआत हो चुकी है। मिचेल स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहले ओवर की जिम्मेदारी संभाली। अफगानिस्तान की तरफ से रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जदरान की जोड़ी आई। ओवर की चौथी गेंद पर इब्राहिम ने मिडविकेट की दिशा में शॉट खेलकर तीन रन लिए। इस ओवर में 5 रन बने।
1 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 5/0। रहमानुल्लाह गुरबाज 2* और इब्राहिम जदरान 3* रन बनाकर खेल रहे हैं।
AUS vs AFG Live: अफगानिस्तान की प्लेइंग 11
रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जदरान, हाशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह, आजमतुल्लाह ओमारजई, इक्रम अलीखिल, मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद और नवीन उल हक।
AUS vs AFG Live: ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जंपा और जोश हेजलवुड।
AUS vs AFG Live: दोनों टीमों में हुए बदलाव
अफगानिस्तान ने अपनी प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया है। फजलहक फारूकी की जगह नवीन उल हक को शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग 11 में दो बदलाव किए हैं। स्टीव स्मिथ और कैमरन ग्रीन की जगह मिचेल मार्श व ग्लेन मैक्सवेल को शामिल किया गया है।
AUS vs AFG Live: अफगानिस्तान ने जीता टॉस
अफगानिस्तान के कप्तान हाशमतुल्लाह शाहिदी ने मंगलवार को वर्ल्ड कप 2023 के 39वें मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
AUS vs AFG Live: सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया का लक्ष्य
ऑस्ट्रेलिया के पास आज सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने का सुनहरा मौका है। ऑस्ट्रेलिया यदि आज अफगानिस्तान को मात देती है तो वो सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी।
AUS vs AFG Live: प्वाइंट्स टेबल का हाल
पैट कमिंस के नेतृत्व वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम आज मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के इरादे से मैदान संभालेगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय 7 मैचों में 10 अंक के साथ वर्ल्ड कप 2023 की प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर काबिज है। वहीं, हाशमतुल्लाह शाहिदी के नेतृत्व वाली अफगानिस्तान की टीम उलटफेर करना चाहेगी। अफगानिस्तान की टीम 7 मैचों में 8 अंक के साथ छठे स्थान पर जमी हुई है।
AUS vs AFG Live: हेड टू हेड
ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच अब तक कुल तीन वनडे मैच खेले गए हैं। हर बार ऑस्ट्रेलिया विजेता रहा है। इन दोनों टीमों के बीच वनडे वर्ल्ड कप में दो भिड़ंत हुई और ऑस्ट्रेलिया ने हर बार जीत दर्ज की।
AUS vs AFG Live: आपका स्वागत है
ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2023 के 39वें मैच के कवरेज में आपका स्वागत है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जा रहा है।