Aus vs Eng: टी20 वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड की आस्ट्रेलिया ने निकाली हवा, दूसरे वनडे में भी 72 रन से पीटा
Aus vs Eng तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में भी इंग्लैंड की टीम को मेजबान आस्ट्रेलिया के हाथों 72 रन से हार मिली। कमिंस की कप्तानी में लगातार दो मैच जीतकर कंगारू टीम ने वनडे सीरीज जीत ली।
By Sanjay SavernEdited By: Updated: Sat, 19 Nov 2022 04:50 PM (IST)
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। Aus vs Eng 2nd ODI: जोस बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम आस्ट्रेलिया में 13 नवंबर को टी20 वर्ल्ड चैंपियन दूसरी बार बनी थी, लेकिन उसके ठीक बाद कंगारू टीम ने इंग्लिश टीम के जोश को पूरी तरह से ठंडा कर दिया। तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में भी मेजबान आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड की टीम को हरा दिया और तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर ली साथ ही वनडे सीरीज भी जीत ली। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान मोइन अली तो वहीं आस्ट्रेलिया के कप्तान जोस हेजलवुड थे।
स्टीव स्मिथ ने बनाए 94 रन, स्टार्क व जंपा को मिले 4-4 विकेट
इस मैच में आस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी और 50 ओवर में 8 विकेट पर 280 रन का स्कोर इंग्लैंड के सामने खड़ा किया था। कंगारू टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का बड़ा योगदान रहा जिन्होंने 94 रन की पारी खेली और अपने शतक से सिर्फ 6 रन से चूक गए तो वहीं स्मिथ को मार्नस लाबूशाने का साथ मिला जिन्होंने अपनी टीम को लिए 55 गेंदों पर 58 रन की बेहतरीन पारी खेली। इन दोनों के बाद निचले क्रम के बल्लेबाज मिचेल मार्श ने भी 50 रन की पारी खेलकर टीम को मजबूती प्रदान की।
इंग्लैंड की टीम को जीत के लिए 280 रन का टारगेट मिला था, लेकिन ये टीम मिचेल स्टार्क व एडम जंपा की गेंदबाजी के सामने नहीं टिक पाई और 38.5 ओवर में 208 रन पर ही सिमट गई और 72 रन से मुकाबला हार गई। हालांकि इंग्लैंड की तरफ से जेम्स विंस ने 60 रन जबकि सैम बिलिंग्स ने 71 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन वो सफल नहीं हो पाए। इस मैच में मोइन अली ने कप्तानी की थी और उन्होंने 10 रन की पारी खेली। आस्ट्रेलिया की तरफ से स्टार्क व जंपा ने 4-4 विकेट लिए तो कप्तान जोस हेजलवुड ने दो विकेट हासिल किए। कमिंस की गैरमौजूदगी में हेजलवुड ने इस मैच में कप्तानी की थी।