AUS vs NED Match Highlights: ऑस्ट्रेलिया को मिली विश्व कप इतिहास की सबसे बड़ी जीत, नीदरलैंड्स को 309 रन से चटाई धूल
आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के 24वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड्स को 309 रन से धूल चटाई। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट खोकर 399 रन बनाए और नीदरलैंड्स को जीत के लिए 400 रन का लक्ष्य दिया था। कंगारू टीम की तरफ से डेविड वॉर्नर और ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार शतक जड़ा।
Australia vs Netherlands Match Report 2023 World Cup: आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के 24वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड्स को 309 रन से धूल चटाई। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट खोकर 399 रन बनाए और नीदरलैंड्स को जीत के लिए 400 रन का लक्ष्य दिया था।
कंगारू टीम की तरफ से डेविड वॉर्नर और ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार शतक जड़ा। इसके बाद दिल्ली के मैदान पर आया ग्लेन मैक्सवेल का तूफान, जिन्होंने 40 गेंदों पर रिकॉर्डतोड़ शतक जमाया।
400 रन का पीछा करते हुए नीदरलैंड्स की टीम 21 ओवर में 90 रन बनाकर ढेर हो गई। कंगारू टीम की तरफ से एडम जम्पा ने 4 विकेट झटके।
AUS vs NED Live Score: नीदरलैंड्स के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को मिली 309 रन की जीत
नीदरलैंड्स के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की। नीदरलैंड्स को ऑस्ट्रेलिया ने 309 रन से धूल चटाई। नीदरलैंड्स की टीम 90 रन पर ढेर हो गई। एडम जंपा ने 4 विकेट चटकाए।
AUS vs NED Live Score: नीदरलैंड्स टीम हार के करीब पहुंची
नीदरलैंड्स ने लोगन वान बेक के रूप में 7वं विकेट गंवाया और अगली ही गेंद पर मर्वे को जम्पा ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। नीदरलैंड्स की टीम हार के करीब पहुंच गई है।
Aus vs Ned Live Score: नीदरलैंड्स ने गंवाया छठा विकेट
86 रन के स्कोर पर नीदरलैंड्स ने अपना छठा विकेट गंवाया। मिचेल मार्श ने निदामानुरु को आउट किया। इस दौरान वह 14 रन बनाकर आउट हुए।
Aus vs Ned Live Score: नीदरलैंड्स को लगा पांचवां झटका
62 रन के स्कोर पर नीदरलैंड्स की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। साइब्रैंड को मिचेल मार्श ने डेविड वॉर्नर के हाथों कैच कराया। इस दौरान साइब्रैंड ने 21 गेंदों पर 11 रन बनाकर आउट हुए।
Aus vs Ned Live Score: नीदरलैंड्स की लड़खड़ाई पारी
नीदरलैंड्स टीम के ओपनर्स ने शानदार शुरुआत की थी, लेकिन दोनों ही ओपनर्स के विकेट गिरने के बाद नीदरलैंड्स टीम के बल्लेबाजों के विकेट गिरते चले गए और नीदरलैंड्स की पारी लड़खड़ा गई है।
12 ओवर के बाद नीदरलैंड्स का स्कोर 62/4
Aus vs Ned Live Score: नीदरलैंड्स को लगा चौथा झटका
नीदरलैंड्स टीम ने 50 रन के स्कोर के बाद बास लीड के रूप में अपना चौथा विकेट गंवाया। कप्तान पैट कमिंस ने बास डी को 4 रन के निजी स्कोर पर LBW आउट किया।
Aus vs Ned Live Score: नीदरलैंड्स को लगा चौथा झटका
नीदरलैंड्स टीम ने 50 रन के स्कोर के बाद बास लीड के रूप में अपना चौथा विकेट गंवाया। कप्तान पैट कमिंस ने बास डी को 4 रन के निजी स्कोर पर LBW आउट किया।
Aus Vs Ned Match Live Score: नीदरलैंड्स का गिरा तीसरा विकेट
47 रन के स्कोर पर नीदरलैंड्स का तीसरा विकेट गिरा। जोश हेजलवुड ने कॉलिन को LBW आउट किया। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज शानदार शुरुआत करते हुए नीदरलैंड्स बल्लेबाजों को जमकर परेशान कर रहे हैं।
Aus vs Ned Live Score: ऑस्ट्रेलिया को मिली दूसरी सफलता
28 रन पर नीदरलैंड्स को ओपनर मैक्स ओ डाउड के रूप में पहला झटका लगा था। 6 रन के निजी स्कोर पर मिचेल ने मैक्स को बोल्ड किया। इसके बाद अगले ओवर में ग्लेन मैक्सवेल ने विक्रमजीत सिंह को रन आउट किया।
6 ओवर के बाद नीदरलैंड्स का स्कोर 37/2
Aus vs Ned Live Score: विक्रमजीत-मैक्स ने किया पारी का आगाज
400 रन का पीछा करते हुए नीदरलैंड्स की शुरुआत शानदार रही। 3 ओवर के बाद नीदरलैंड्स का स्कोर 27/0 रहा। विक्रमजीत और मैक्स ने पारी का आगाज किया। दोनों ही बल्लेबाज शानदार बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं।
Aus vs Ned Live Score: नीदरलैंड्स की बैटिंग शुरू
400 रन का पीछा करते हुए नीदरलैंड्स की पारी शुरू हो चुकी है। नीदरलैंड्स टीम की तरफ से विक्रमजीत सिंह और मैक्स ओ डाउड ने पारी का आगाज किया।
AUS vs NED Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने रखा 400 रन का लक्ष्य
ग्लेन मैक्सवेल की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट खोकर 399 रन लगाए हैं। मैक्सवेल ने 44 गेंदों पर 106 रन जड़े, तो डेविड वॉर्नर ने 104 रन बनाए। नीदरलैंड्स के सामने 400 रन का लक्ष्य है।
AUS vs NED Live Score: मैक्सवेल की तूफानी पारी का हुआ अंत
44 गेंदों पर 106 रन की विस्फोटक पारी खेलने के बाद ग्लेन मैक्सवेल अब पवेलियन लौट गए हैं। क्या शानदार एंटरटेनमेट किया है मैक्सवेल ने दिल्ली की जनता का।
AUS vs NED Live Score: मैक्सवेल ने जड़ा सबसे तेज शतक
ग्लेन मैक्सवेल ने वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे तेज शतक ठोक डाला है। मैक्सवेल ने महज 40 गेंदों पर शतक पूरा कर लिया है।
AUS vs NED Live Score: मैक्सवेल हुए बेलगाम
ग्लेन मैक्सवेल के बल्ले पर लगाम लगाना नीदरलैंड्स के गेंदबाजों की बस की बात नजर नहीं आ रही है। महज 35 गेंदों पर मैक्सवेल 75 पर पहुंच गए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने स्कोर बोर्ड पर 48 ओवर के बाद 361 रन लगा दिए हैं।
AUS vs NED Live Score: 45 ओवर बाद ऑस्ट्रेलिया 312/6
45 ओवर का खेल हो चुका है और ऑस्ट्रेलिया ने स्कोर बोर्ड पर 6 विकेट खोकर 312 रन लगा दिए हैं। ग्लेन मैक्सवेल 34 और पैट कमिंस 2 रन बनाकर खेल रहे हैं। मैक्सवेल अच्छी लय में दिखाई दे रहे हैं।
AUS vs NED Live Score: ग्रीन भी आउट
दूसरा रन चुराने की चाहत में कैमरून ग्रीन को अपना विकेट गंवाना पड़ा है। ग्रीन सिर्फ 8 रन बनाकर पवेलियन लौट रहे हैं।
AUS vs NED Live Score: वॉर्नर की शतकीय पारी का हुआ अंत
ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम अब पवेलियन लौट चुकी है। वॉर्नर 109 रन बनाने के बाद पवेलियन लौट रहे हैं।
AUS vs NED Live Score: ऑस्ट्रेलिया को लगा चौथा झटका
जोश इंग्लिस को महज 14 रन के स्कोर पर बेस डी लीडे ने पवेलियन की राह दिखा दी है। 266 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया नेअपना चौथा विकेट गंवाया है।
AUS vs NED Live Score: वॉर्नर का शतक पूरा
डेविड वॉर्नर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए लगातार दूसरा शतक जड़ दिया है। वॉर्नर अपनी प्रचंड फॉर्म में लौट चुके हैं।
AUS vs NED Live Score: लाबुशेन चले पवेलियन
मार्नस लाबुशेन की 47 गेंदों पर खेली गई 62 रन की आतिशी पारी का अंत हो गया है। ऑस्ट्रेलिया ने अपना तीसरा विकेट 244 के स्कोर पर गंवा दिया है।
AUS vs NED Live Score: लाबुशेन का अर्धशतक पूरा
मार्नस लाबुशेन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए महज 42 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया ने 200 का आंकड़ा पार कर लिया है और 35 ओवर के बाद बोर्ड पर 2 विकेट खोकर 231 रन लग गए हैं।
AUS vs NED Live Score: 31 ओवर बाद ऑस्ट्रेलिया 199/2
31 ओवर का खेल हो गया है और ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 2 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 199 रन लगा दिए हैं। डेविड वॉर्नर 88 और मार्नस लाबुशेन 26 रन बनाकर खेल रहे हैं।
AUS vs NED Live Score: शतक के करीब वॉर्नर
28 ओवर का खेल हो गया है और डेविड वॉर्नर बेहद तेजी से अपने शतक की तरफ बढ़ चले हैं। वॉर्नर 83 रन बनाकर खेल रहे हैं और लाबुशेन 14 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के स्कोर बोर्ड पर 2 विकेट खोकर 180 रन लग चुके हैं।
AUS vs NED Live Score: स्मिथ चले पवेलियन
स्टीव स्मिथ की शानदार पारी का अंत हो गया है। स्मिथ 68 गेंदों पर 71 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट रहे हैं।
AUS vs NED Live Score: 23 ओवर बाद ऑस्ट्रेलिया 158/1
23 ओवर का खेल हो चुका है और ऑस्ट्रेलिया ने स्कोर बोर्ड पर एक विकेट खोकर 158 रन लगा दिए हैं। स्टीव स्मिथ 69 और डेविड वॉर्नर 77 रन बनाकर खेल रहे हैं।
AUS vs NED Live Score: स्मिथ की भी फिफ्टी पूरी
स्टीव स्मिथ ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। स्मिथ आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में पहली बार अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। स्मिथ को बस अब इस शुरुआत को बड़ी पारी में बदलना होगा।
AUS vs NED Live Score: वॉर्नर का अर्धशतक पूरा
डेविड वॉर्नर ने शानदार चौका जमाते हुए अपने वनडे करियर की 32वीं फिफ्टी पूरी कर ली है। वॉर्नर शानदार लय में दिखाई दे रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 18 ओवर के बाद स्कोर बोर्ड पर सिर्फ एक विकेट खोकर 115 रन लगा दिए हैं।
AUS vs NED Live Score: 16 ओवर बाद ऑस्ट्रेलिया 90/1
16 ओवर का खेल हो चुका है और ऑस्ट्रेलिया ने स्कोर बोर्ड पर एक विकेट खोकर 90 रन लगा दिए हैं। डेविड वॉर्नर 32 और स्टीव स्मिथ 46 रन बनाकर खेल रहे हैं।
AUS vs NED Live: ऑस्ट्रेलिया 50 रन के पार
स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की जोड़ी क्रीज पर जम गई है। वॉर्नर और स्मिथ के बीच अब तक दूसरे विकेट के लिए 23 रन की साझेदारी हो गई है। नीदरलैंड्स को दूसरे विकेट की तलाश है क्योंकि वो जानते हैं यह जोड़ी घातक साबित हो सकती है। पिच पर ज्यादा कोई मूवमेंट देखने को नहीं मिल रहा है।
8 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 51/1। स्टीव स्मिथ 20* और डेविड वॉर्नर 20* रन बनाकर खेल रहे हैं।
AUS vs NED Live: मिचेल मार्श को वान बीक ने बनाया शिकार
लोगान वान बीक पारी का चौथा ओवर करने आए। उन्होंने मिचेल मार्श को शुरुआती चार गेंदों में रन नहीं बनाने दिए और पांचवीं गेंद पर उनका विकेट ले लिया। वान बीक की ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट लेंथ की गेंद पर मिचेल मार्श पुल शॉट खेलने गए। उनका टाइमिंग बेहद खराब रहा और गेंद बलले पर पड़ने के बाद हवा में गई। शॉर्ट कवर्स पर कॉलिन एकरमैन ने उनका आसान कैच लपका। मिचेल मार्श ने 15 गेंदों में दो चौके की मदद से 9 रन बनाए। उनकी जगह स्टीव स्मिथ क्रीज पर आए।
4 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 29/1। डेविड वॉर्नर 18* और स्टीव स्मिथ 1* रन बनाकर खेल रहे हैं।
AUS vs NED Live: वॉर्नर ने लगातार जमाए चार चौके
डेविड वॉर्नर ने अपना आक्रामक रूप दिखाया और आर्यन दत्त द्वारा किए पारी के तीसरे ओवर में लगातार चार बाउंड्री जमा दी। वॉर्नर ने पहली और आखिरी गेंद डॉट खेली, लेकिन दूसरी से पांचवीं गेंद पर सारे चौके बैकवर्ड प्वाइंट और प्वाइंट की दिशा में जमाए। नीदरलैंड्स के कप्तान की रणनीति फेल साबित होती हुई दिखी।
3 ओवर के बाद नीदरलैंड्स का स्कोर 27/0। डेविड वॉर्नर 18* और मिचेल मार्श 9* रन बनाकर खेल रहे हैं।
AUS vs NED Live: दोनों छोर से स्पिन आक्रमण
नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स एक अनोखी सोच के साथ मैदान पर आए हैं। उन्होंने दोनों छोर से स्पिन आक्रमण लगाया है। कॉलिन एकरमैन ने पारी का दूसरा ओवर डाला। इस ओवर में तीन सिंगल आए।
2 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 11/0। मिचेल मार्श 9* और डेविड वॉर्नर 2* रन बनाकर खेल रहे हैं।
AUS vs NED Live: मार्श ने जमाई दो बाउंड्री
ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स के बीच लाइव मैच का एक्शन शुरू हो गया है। नीदरलैंड्स की तरफ से आर्यन दत्त ने पारी का पहला ओवर किया। मिचेल मार्श ने दूसरी और पांचवीं गेंद पर दो चौके लगाए। डेविड वॉर्नर को स्ट्राइक का मौका नहीं मिला। इस ओवर में 8 रन बने।
1 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 8/0। मिचेल मार्श 8* और डेविड वॉर्नर 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।
NED vs AUS Live: नीदरलैंड्स की प्लेइंग 11
विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ डाउड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीड, तेजा निडामनुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), सीब्रांड एंजेलब्रेच्ट, लोगान वान बीक, रोएलफ वान डर मर्व, आर्यन दत्त और पॉल वान मीकेरन।
Aus vs Ned Live: ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्कस लाबुशेन, जोश इंग्लिस, कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और एडम जंपा।
AUS vs NED Live: ऑस्ट्रेलिया में एक बदलाव
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया है। मार्कस स्टोइनिस की जगह कैमरन ग्रीन को शामिल किया गया है। वहीं, नीदरलैंड्स ने अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है।
AUS vs NED Live: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस
ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस ने बुधवार को वर्ल्ड कप 2023 के 24वें मैच में नीदरलैंड्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
AUS vs NED Live: पिच से किसे मिलेगा फायदा
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वकार यूनिस के मुताबिक पिच से गेंदबाजों को फायदा मिलने की उम्मीद है। वकार यूनिस ने कहा, एक तरफ 61 मीटर की बाउंड्री तो दूसरी तरफ 69 मीटर की बाउंड्री है। 76 मीटर की बाउंड्री सबसे लंबी है। पिच पर पिछली बार की तुलना में थोड़ी कम घास है। यह पिच थोड़ी सूखी हुई नजर आ रही है। गेंद स्लाइड होगी यानी फिसलकर आएगी। इसका मतलब है कि गेंदबाजी का सामना करना मुश्किल हो सकता है।
AUS vs NED Live: उलटफेर की फिराक में नीदरलैंड्स
नीदरलैंड्स ने अब तक चार मैचों में केवल एक जीत दर्ज की और आज उसकी कोशिश एक बार फिर बड़ा उलटफेर करने की होगी। नीदरलैंड्स ने दक्षिण अफ्रीका को चौंकाया और अब उसके निशाने पर पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया रहेगी। नीदरलैंड्स ने सेमीफाइनल को अपना लक्ष्य बना रखा है, जिसमें पहुंचने के लिए वो जोर लगाते हुए नजर आएगी।
AUS vs NED Live: वॉर्नर से फिर धमाके की उम्मीद
ऑस्ट्रेलियाई टीम को अपने धाकड़ ओपनर डेविड वॉर्नर से एक बार फिर शानदार प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। वॉर्नर-मार्श की जोड़ी ने पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार शुरुआत की थी, जिसकी मदद से कंगारू टीम बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही थी।
AUS vs NED Live: लाइव कवरेज में आपका स्वागत
ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स के बीच वर्ल्ड कप 2023 के 24वें मैच के लाइव कवरेज में आपका स्वागत है। यह मुकाबला नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच का लाइव एक्शन दोपहर दो बजे से होगा। मैच का टॉस आधे घंटे पहले होगा।