AUS vs NZ: James Neesham के रन आउट होते ही टूटा फैंस का दिल, ऑस्ट्रेलिया ने पांच रन से दी न्यूजीलैंड को शिकस्त
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का 27वां मैच धर्मशाला में खेला गया। सांस रोक देने वाले इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 5 रन से हराया। ऑस्ट्रेलिया के 389 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड 9 विकेट के नुकसान पर 383 रन बनाए। रचिन रवींद्र ने शानदार 116 रन की पारी खेली। वहीं डेरिल मिचेल ने 54 रन बनाए।
By Umesh KumarEdited By: Umesh KumarUpdated: Sat, 28 Oct 2023 07:30 PM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया ने धर्मशाला में खेले गए रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड को पांच रन से हराया। दो मैच गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया की यह लगातार चौथी जीत है। वहीं, न्यूजीलैंड को अपने पिछले दो मुकाबले में हार नसीब हुई है।
इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया 6 मैच में चार जीत के साथ 8 अंक के साथ चौथे स्थान पर हैं। वहीं, न्यूजीलैंड के भी इतने ही अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। हालांकि, उसका नेट रन रेट ऑस्ट्रेलिया से बढ़िया हैं।
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का 27वां मैच धर्मशाला में खेला गया। सांस रोक देने वाले इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 5 रन से हराया। ऑस्ट्रेलिया के 389 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड 9 विकेट के नुकसान पर 383 रन बनाए।
जिमी नीशम की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
रचिन रवींद्र ने शानदार 116 रन की पारी खेली। वहीं, डेरिल मिचेल ने 54 रन बनाए। अंत में जिमी नीशम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज करते हुए 39 गेंद पर 58 रन कूट डाले। उनके रन आउट होते ही फैंस का दिल टूट गया और न्यूजीलैंड के मैच जीतने की उम्मीद भी टूट गई।
ऐसी रही ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी
ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाजी में वो धार नहीं दिखी जो होनी चाहिए थी। मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा रन खर्च किए। स्टार्क ने 9 ओवर में 89 रन लुटाए। वहीं, जोश हेजलवुड ने 9 ओवर में 70 रन खर्च कर दो विकेट लिए। पैट कमिंस ने 66 रन खर्च करते हुए 2 विकेट लिए। जंपा ने 10 ओवर में 74 रन खर्च करते हुए 3 विकेट चटकाए। वहीं, मैक्सवेल ने 10 ओवर में 62 रन देते हुए 1 विकेट अपने नाम किया।