AUS vs PAK: Pat Cummins ने चटकाए 10 विकेट, पाकिस्तान को 79 रन से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने जीती सीरीज
मैच के चौथे दिन उतार-चढ़ाव भरा अंत देखने को मिला। कमिंस ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया को शुरुआत सफलता दिलाकर पाकिस्तान को बैकफुट पर ला दिया। पाकिस्तान ने अपने आखिरी पांच विकेट सिर्फ 18 रन पर गंवा दिए। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी शुक्रवार को 262 रन पर समाप्त हुई। विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने 53 रन बनाकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। कप्तान पैट कमिंस की घातक गेंदबाजी के दमपर ऑस्ट्रेलिया ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में पाकिस्तान को 79 रन से मात देकर सीरीज पर कब्जा कर लिया। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कुल 10 विकेट चटकाए। ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान की यह लगातार 16वीं टेस्ट हार है।
मैच के चौथे दिन उतार-चढ़ाव भरा अंत देखने को मिला। कमिंस ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया को शुरुआत सफलता दिलाकर पाकिस्तान को बैकफुट पर ला दिया। पाकिस्तान ने अपने आखिरी पांच विकेट सिर्फ 18 रन पर गंवा दिए। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी शुक्रवार को 262 रन पर समाप्त हुई। विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने 53 रन बनाकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
पैट कमिंस ने पाकिस्तान को दिए शुरुआती झटके
ऑस्ट्रेलिया ने कुल 300 रन की बढ़त हासिल कर ली थी। शाहीन अफरीदी ने 76 रन देकर 4 विकेट लिए। वहीं, बाएं हाथ के बल्लेबाज मीर हमजा ने 32 रन देकर 4 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। महज 8 के स्कोर अब्दुल्ला शफीक आउट हो गए। कप्तान शान मसूद ने 60 रन की पारी खेली। आगा सलमान ने 50 रन का योगदान दिया। बाबर आजम ने 41 रन की पारी खेली।यह भी पढ़ें- पहला टेस्ट हारते ही पूर्व भारतीय कोच को आई इस तेज गेंदबाज की याद, टीम में शामिल करने की कर दी मांग