Move to Jagran APP

AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया ने 419 रन के अंतर से जीता दूसरा टेस्ट, 2-0 से किया सीरीज पर कब्जा

AUS vs WI ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा टेस्ट मैच चौथे दिन ही जीत लिया। वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 497 रन का लक्ष्य था लेकिन पूरी टीम केवल 77 रन बनाकर आउट हो गई। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज भी जीत लिया है।

By Jagran NewsEdited By: Sameer ThakurUpdated: Sun, 11 Dec 2022 12:27 PM (IST)
Hero Image
AUS vs WI: मिचेल स्टार्क, तेज गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया (फोटो क्रेडिट ट्विटर)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। टेस्ट की नंबर वन टीम ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज को 419 रन के बड़े अंतर से हरा दिया है। वेस्टइंडीज की दूसरी पारी केवल 77 रन बनाकर आउट हो गई। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 2 मैच की टेस्ट सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है।

वेस्टइंडीज टीम ने मैच के चौथे दिन 4 विकेट खोकर 38 रन से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन केवल 90 मिनट के भीतर पूरी टीम 77 रन बनाकर आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट 164 रन से जीता था। मैच के बाद मिचेल स्टार्क ने कहा कि इस समर की शुरुआत अच्छी हुई है, हमें एक या दो दिन अतिरिक्त (आराम) मिला है जो अच्छा है।

पहली पारी में दिखा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का दम

पहली पारी में मार्नस लबुशाने के 163 और ट्रेविस हेड के 175 रन की शानदार पारी के कारण ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट खोकर 511 रन बनाकर पारी घोषित की थी।

वेस्टइंडीज की खराब बल्लेबाजी

जवाब में वेस्टइंडीज की टीम केवल 214 रन बनाकर आउट हो गई थी। तेगनारायण चंद्रपॉल ने सर्वाधिक 47 जबकि एंडरसन फिलीप ने 43 रन की पारी खेली। पहली पारी की आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 297 रन की बढ़त मिली और दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट खोकर 199 रन बनाकर पारी घोषित कर दी।

वेस्टइंडीज के सामने 497 रन का लक्ष्य

वेस्टइंडीज को जीत के लिए 497 रन का लक्ष्य मिला, लेकिन पूरी टीम केवल 77 रन बनाकर आउट हो गई और ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 419 रन के बड़े अंतर से जीत लिया।