Aus vs WI: डेविड वार्नर की दमदार पारी से आस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को हराकर जीती सीरीज
Aus vs WI डेविड वार्नर की 75 रन की पारी के दम पर आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 20 ओवर में 7 विकेट पर 178 रन बनाए। इसके जवाब में कैरेयिबियाई टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 147 रन ही बना सकी।
By Sanjay SavernEdited By: Updated: Fri, 07 Oct 2022 09:53 PM (IST)
ब्रिसबेन, प्रेट्र। Australia vs West Indies T20I series: आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर (75 रन) के अर्धशतक के बाद मिशेल स्टार्क के चार विकेट की बदौलत आस्ट्रेलिया ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शुक्रवार को वेस्टइंडीज को 31 रन से हराकर दो मैचों की श्रृंखला 2-0 से अपने नाम की। इससे पहले आस्ट्रेलिया ने पहले टी20 मैच में वेस्टइंडीज की टीम को तीन विकेट से हराया था।
इस मैच की पहली पारी में आस्ट्रेलिया ने डेविड वार्नर (David Warner) की 75 रन की पारी और टिम डेविड (Tim David) के 42 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट पर 178 रन बनाए। डेविड वार्नर ने ये रन 41 गेंदों का सामना करते हुए 3 छक्केव 10 चौकों की मदद से बनाए जबकि टिम डेविड ने अपनी पारी के दौरान 20 गेंदों का सामना किया और इस दौरान 3 छक्के व 4 चौके जड़े।
इसके बाद दूसरी पारी में 170 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज 20 ओवर में आठ विकेट पर 147 रन ही बना सकी और इस टीम के विकेट लगातार अंतराल पर गिरते रहे। जानसन चार्ल्स इस मैच में वेस्टइंडीज की तरफ से 29 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे जबकि अकील हुसैन ने 25 रन बनाये। आस्ट्रेलिया के लिये मिशेल स्टार्क ने 20 रन देकर चार खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। उनके अलावा पैट कमिंस को दो विकेट मिले।
इससे पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद वार्नर ने कप्तान आरोन फिंच (15 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिये 52 गेंद में 85 रन की भागीदारी निभायी। स्टीव स्मिथ (17 रन) और डेविड के बीच पांचवें विकेट के लिये 26 गेंद में 56 रन की साझेदारी भी अहम रही। वेस्टइंडीज के लिये अल्जारी जोसफ ने 21 रन देकर तीन जबकि ओबेद मैकाय ने तीन ओवर में 33 रन देकर दो विकेट झटके।