SCO vs AUS: Josh Inglis के तूफान में उड़ी स्कॉटलैंड, ऑस्ट्रेलिया ने 70 रन से जीता मुकाबला; सीरीज भी अपने नाम की
जोश इंग्लिश की तूफानी पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को दूसरे टी20 मुकाबले में 70 रन से हराया। इस जीत के साथ ही कंगारू टीम ने 3 मैचों की सीरीज अपने नाम की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए। जोश इंग्लिश ने 49 गेंदों पर 103 रन की पारी खेली।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। जोश इंग्लिश की तूफानी पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को दूसरे टी20 मुकाबले में 70 रन से हराया। इस जीत के साथ ही कंगारू टीम ने 3 मैचों की सीरीज अपने नाम की।
सीरीज का पहला टी20 मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से जीता था। आखिरी टी20 7 सितंबर को ग्रेंज क्रिकेट क्लब, एडिनबर्ग में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया की कोशिश जहां क्लीन स्वीप पर होगी, वहीं स्कॉटलैंड टीम जीत का खाता खोलना चाहेगी।
मुकाबले का हाल
- दूसरे टी20 की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए।
- जोश इंग्लिश ने 49 गेंदों पर 103 रन की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 7 छक्के निकले। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
- उनके अलावा कैमरून ग्रीन ने 29 गेंदों पर 36 रन और जैक फ्रेजर मैकगर्क ने 16 गेंदों पर 16 रन बनाए।
- ट्रेविस हेड गोल्डन डक का शिकार हुए। मार्कस स्टोइनिस 20 और टिम डेविड 17 रन बनाकर नाबाद रहे।
- ब्रैडली करी ने 3 और क्रिस्टोफर सोले ने 1 विकेट चटकाया।
ये भी पढ़ें: Kohli vs Root: जो रूट और विराट कोहली में कौन बेस्ट टेस्ट बैटर, एडम गिलक्रिस्ट ने दिया सटीक जवाबAustralia wrap up the series win in Scotland with a game to play #SCOvAUS
Full scorecard: https://t.co/ds4KjhdOmv pic.twitter.com/u0BEZFDL9R
— cricket.com.au (@cricketcomau) September 6, 2024
126 रन पर सिमटी स्कॉटलैंड
197 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड टीम 16.4 ओवर में 126 रन पर सिमट गई। ब्रैंडन मैकमुलेन ने सबसे ज्यादा 59 रन की पारी खेली। उनके अलावा जॉर्ज मुन्से ने 19, माइकल जोन्स ने 1, कप्तान रिची बेरिंगटन ने 5, चार्ली टियर ने 5, माइकल लीस्क ने 7, मार्क वॉट ने 4, क्रिस ग्रीव्स ने 6 और ब्रैड व्हील ने 5 रन बनाए।