Move to Jagran APP

AUS vs PAK: पाकिस्‍तान को पहले ही वनडे में मिली हार, एकतरफा मुकाबले में ऑस्‍ट्रेलिया ने चटाई धूल

पाकिस्‍तान के नए कप्‍तान मोहम्‍मद रिजवान के नेतृत्‍व में टीम ने हार के साथ शुरुआत की है। ऑस्‍ट्रेलिया ने पहले वनडे में पाकिस्‍तान को 2 विकेट से हराया। ऑस्‍ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी पाकिस्‍तान टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी और 203 रन पर सिमट गई। जवाब में 33.3 ओवर में 8 विकेट खोकर ही टारगेट चेज कर लिया।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Mon, 04 Nov 2024 04:28 PM (IST)
Hero Image
कंगारूओं ने सीरीज में बनाई बढ़त। इमेज- पीसीबी
 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। कप्‍तान पैट कमिंस की नाबाद 32 रनों की पारी की बदौलत ऑस्‍ट्रेलिया ने पहले वनडे में पाकिस्‍तान टीम को 2 विकेट से हराया। इसके साथ ही कंगारू टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

मुकाबले की बात करें तो ऑस्‍ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी पाकिस्‍तान टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी और 203 रन पर सिमट गई। जवाब में 33.3 ओवर में 8 विकेट खोकर ही टारगेट चेज कर लिया। पाकिस्‍तानी गेंदबाजों ने उम्‍दा प्रदर्शन किया, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।

पाकिस्‍तान की खराब शुरुआत

पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी पाकिस्‍तान की शुरुआत खराब रही। 3 के स्‍कोर पर टीम को पहला झटका लगा। मिचेेल स्‍टार्क ने सैम अयूब को बोल्‍ड किया। अयूब ने 5 गेंदों पर 1 रन बनाया। 7वें ओवर में टीम को दूसरा झटका लगा। स्‍टार्क ने अब्दुल्ला शफीक को अपना शिकार बनाया। शफीक ने 12 रन की पारी खेली। पूर्व कप्‍तान बाबर आजम ने 44 गेंदों पर 37 रन बनाए। एडम जैम्‍पा ने उन्‍हें बोल्‍ड किया।

कप्‍तान रिजवान ने बनाए 44 रन

इसके बाद कामरान गुलाम ने 5, आगा सलमान ने 12, कप्‍तान मोहम्‍मद रिजवान ने 44, शाहीन अफरीदी ने 24, इरफान खान ने 22 रन बनाए। हारिस रऊस का खाता तक नहीं खुला। नसीम शाह ने 39 गेंदों पर 40 रन की पारी खेली।

मोहम्मद हसनैन 2 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्‍ट्रलिया की ओर से प्‍लेयर ऑफ द मैच मिचेल स्‍टार्क ने 3 विकेट चटकाए। कप्‍तान पैट कमिंस और एडम जैम्‍पा को 2-2 सफलताएं मिलीं। उनके अलावा शॉन एबॉट और मार्नस लाबुशेन के खाते में 1-1 विकेट आया।

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: शर्मनाक हार के बाद गौतम गंभीर के बचाव में उतरे रोहित शर्मा, खिलाड़ियों को दिया दोष, जानिए क्या कहा

कंगारुओं की भी खराब शुरुआत

204 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्‍ट्रेलिया टीम को भी तीसरे ही ओवर में पहला झटका लगा। मैथ्यू शॉर्ट ने 4 गेंदों पर 1 रन बनाया। चौथे ओवर में जैक फ़्रेजर-मैकगर्क कैच आउट हुए। उन्‍होंने 14 गेंदों पर 16 रन की पारी खेली। इसके बाद स्‍टीव स्मिथ ने पारी को संभाला। उन्‍होंने 46 गेंदों 44 रन बनाए।

जोश इंग्लिस ने अर्धशतक से चूक गए। उन्‍होंने 42 गेंदों का सामना किया और 49 रन बनाए। मार्नस लाबुशेन ने 13 गेंदों पर 16 रन बनाए। ग्लेन मैक्सवेल गोल्‍डन डक का शिकार हुए। एरोन हार्डी ने 10 रन और शॉन एबॉट ने 13 रन बनाए। कप्‍तान पैट कमिंस 31 गेंदों पर 32 रन और मिचेल स्‍टार्क 2 रन बनाकर नाबाद रहे।

ये भी पढ़ें: AUS vs PAK: बाबर आजम के साथ ऑस्ट्रेलिया में गजब हो गया, 5 साल बाद लगा 'कलंक', मुंह लटका कर पवेलियन लौटे