AUS vs PAK: पाकिस्तान को पहले ही वनडे में मिली हार, एकतरफा मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने चटाई धूल
पाकिस्तान के नए कप्तान मोहम्मद रिजवान के नेतृत्व में टीम ने हार के साथ शुरुआत की है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में पाकिस्तान को 2 विकेट से हराया। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी और 203 रन पर सिमट गई। जवाब में 33.3 ओवर में 8 विकेट खोकर ही टारगेट चेज कर लिया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। कप्तान पैट कमिंस की नाबाद 32 रनों की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में पाकिस्तान टीम को 2 विकेट से हराया। इसके साथ ही कंगारू टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी और 203 रन पर सिमट गई। जवाब में 33.3 ओवर में 8 विकेट खोकर ही टारगेट चेज कर लिया। पाकिस्तानी गेंदबाजों ने उम्दा प्रदर्शन किया, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
पाकिस्तान की खराब शुरुआत
पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही। 3 के स्कोर पर टीम को पहला झटका लगा। मिचेेल स्टार्क ने सैम अयूब को बोल्ड किया। अयूब ने 5 गेंदों पर 1 रन बनाया। 7वें ओवर में टीम को दूसरा झटका लगा। स्टार्क ने अब्दुल्ला शफीक को अपना शिकार बनाया। शफीक ने 12 रन की पारी खेली। पूर्व कप्तान बाबर आजम ने 44 गेंदों पर 37 रन बनाए। एडम जैम्पा ने उन्हें बोल्ड किया।The pacers give it their all in a hard-fought contest at the MCG!
Australia win the first ODI by two wickets 🏏#AUSvPAK pic.twitter.com/33tlPGH7Ap
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 4, 2024
कप्तान रिजवान ने बनाए 44 रन
इसके बाद कामरान गुलाम ने 5, आगा सलमान ने 12, कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 44, शाहीन अफरीदी ने 24, इरफान खान ने 22 रन बनाए। हारिस रऊस का खाता तक नहीं खुला। नसीम शाह ने 39 गेंदों पर 40 रन की पारी खेली।
मोहम्मद हसनैन 2 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रलिया की ओर से प्लेयर ऑफ द मैच मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट चटकाए। कप्तान पैट कमिंस और एडम जैम्पा को 2-2 सफलताएं मिलीं। उनके अलावा शॉन एबॉट और मार्नस लाबुशेन के खाते में 1-1 विकेट आया।
Hasnain strikes! 🎯
Australia lose their seventh wicket as Hardie departs 🏏#AUSvPAK pic.twitter.com/S161Iqfg3m
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 4, 2024
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: शर्मनाक हार के बाद गौतम गंभीर के बचाव में उतरे रोहित शर्मा, खिलाड़ियों को दिया दोष, जानिए क्या कहा