NZ vs AUS: हेड-शॉर्ट ने मचाया बल्ले से धमाल, Glenn Phillips की तूफानी पारी गई बेकार; ऑस्ट्रेलिया ने किया न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ
10 ओवर में 126 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और विल यंग 7 गेंदों में 14 रन बनाने के बाद चलते बने। इसके बाद फिन एलेन भी 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे। ग्लेन फिलिप्स ने एक छोर से तूफानी बल्लेबाजी जारी रखी और 24 गेंदों पर 40 रन कूटे। हालांकि फिलिप्स शानदार बल्लेबाजी के बावजूद न्यूजीलैंड को जीत दिलाने में नाकाम रहे।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ कर दिया है। सीरीज के आखिरी मुकाबले में कंगारू टीम ने न्यूजीलैंड को 27 रन से शिकस्त दी। बारिश से प्रभावित मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 118 रन लगाए। न्यूजीलैंड को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 126 रन का टारगेट मिला, जिसका पीछे करते हुए कीवी टीम 98 रन ही बना सकी।
बेकार गई ग्लेन फिलिप्स की पारी
10 ओवर में 126 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और विल यंग 7 गेंदों में 14 रन बनाने के बाद चलते बने। इसके बाद फिन एलेन भी 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे। टिम सिफर्ट भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और महज 2 रन बनाकर आउट हुए।ग्लेन फिलिप्स ने एक छोर से तूफानी बल्लेबाजी जारी रखी और 24 गेंदों पर 40 रन कूटे। हालांकि, फिलिप्स शानदार बल्लेबाजी के बावजूद न्यूजीलैंड को जीत दिलाने में नाकाम रहे। मार्क चैपमेन भी 17 रन बनाकर नाबाद रहे।
A clean sweep for Australia in the Chappell-Hadlee Trophy T20I series! #NZvAUS pic.twitter.com/yqiGBiLFRZ
— cricket.com.au (@cricketcomau) February 25, 2024
हेड-शॉर्ट ने खेली धांसू पारी
टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। स्टीव स्मिथ महज 4 रन बनाकर एडम मिल्ने का शिकार बने। हालांकि, इसके बाद ट्रेविस हेड और मैथ्यू शॉर्ट ने मोर्चा संभाला। हेड और शॉर्ट ने दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी जमाई।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: भारत की सरजमीं पर R Ashwin अब सबसे बेस्ट! रांची में ऑफ स्पिनर ने रचा इतिहास, Anil Kumble छूटे पीछे
हेड ने 30 गेंदों पर 33 रन की दमदार पारी खेली, तो शॉर्ट ने मात्र 11 गेंदों पर 27 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। 10.4 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर 118 रन बनाए थे, तभी बारिश ने खेल में खलल डाल दी। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया।