ऑस्ट्रेलिया ने कसा दूसरे टेस्ट मैच पर शिकंजा, बुरी तरह फ्लॉप रहा WI का बैटिंग ऑर्डर; गेंदबाजों पर टिकी कैरेबियाई टीम की उम्मीदें
दूसरी पारी में वेस्टइंडीज का बैटिंग ऑर्डर कंगारू गेंदबाजों के आगे ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। टेस्ट के तीसरे दिन कप्तान ब्रेथवेट महज 16 रन बनाकर कैमरून ग्रीन का शिकार बने। इसके बाद किर्क मैकेंजी और केवेम हॉज ने कुछ दमदार शॉट्स लगाए लेकिन दोनों ही बल्लेबाज अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहे। वेस्टइंडीज की पूरी टीम 193 रन पर ढेर हो गई।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया ने गाबा में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में अपनी पकड़ बेहद मजबूत कर ली है। दूसरी पारी में वेस्टइंडीज की पूरी टीम महज 193 रन बनाकर ऑलआउट हुई। 216 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कंगारू टीम ने दूसरी इनिंग में दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 60 रन लगा दिए हैं। जोश हेजलवुड और नाथन लायन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन-तीन विकेट अपने नाम किए।
बुरी तरह फ्लॉप हुआ कैरेबियाई बैटिंग ऑर्डर
दूसरी पारी में वेस्टइंडीज का बैटिंग ऑर्डर कंगारू गेंदबाजों के आगे ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। टेस्ट के तीसरे दिन कप्तान ब्रेथवेट महज 16 रन बनाकर कैमरून ग्रीन का शिकार बने। इसके बाद किर्क मैकेंजी और केवेम हॉज ने कुछ दमदार शॉट्स लगाए, लेकिन दोनों ही बल्लेबाज अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहे। मैकेंजी को 35 रन के स्कोर पर नाथन लायन ने चलता किया, तो हॉज 29 रन बनाकर रनआउट होकर पवेलियन लौटे।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: R Ashwin की धुन पर नाचे इंग्लिश बल्लेबाज, नाम जुड़ा एक और बड़ा कीर्तिमान; Anil Kumble का रिकॉर्ड किया चकनाचूर
हेजलवुड-लायन ने बरपाया कहर
इसके बाद वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों में पवेलियन लौटने की होड़ सी मच गई और देखते ही देखते पूरी टीम 193 रन पर ढेर हो गई। जोश हेजलवुड ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट अपने नाम किए, जबकि नाथन लायन की झोली में भी 3 विकेट आए। मिचेल स्टार्क और कैमरून ग्रीन ने एक-एक विकेट चटकाया।
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत रही खराब
वेस्टइंडीज द्वारा दिए गए 216 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उस्मान ख्वाजा को महज 10 रन के स्कोर पर अल्जारी जोसेफ ने पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद मार्नस लाबुशेन दूसरी पारी में भी फ्लॉप रहे और महज 5 रन बनाकर चलते बने।दिन का खेल खत्म होने तक कंगारू टीम ने स्कोर बोर्ड पर 2 विकेट खोकर 60 रन लगा दिए हैं। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए अभी 156 रन की दरकार और उसके आठ बचे हुए हैं। टेस्ट के चौथे दिन हार को टालने के लिए कैरेबियाई गेंदबाजों ने अपना दमखम दिखाना होगा।