Move to Jagran APP

Adam Zampa का चला जादू, मार्श-इंग्लिस ने जमाया बल्ले से रंग, AUS ने World Cup 2023 में चखा पहली जीत का स्वाद

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने जीत का खाता खोल लिया है। एकतरफा मुकाबले में कंगारू टीम ने श्रीलंका को 5 विकेट से हार का स्वाद चखाया। श्रीलंका से मिले 210 रन के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट खोकर हासिल किया। मिचेल मार्श ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं जोश इंग्लिस ने भी बल्ले से रंग जमाते हुए 58 रन कूटे।

By Shubham MishraEdited By: Shubham MishraUpdated: Mon, 16 Oct 2023 10:03 PM (IST)
Hero Image
AUS vs SL: ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 5 विकेट से हार का स्वाद चखाया
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने जीत का खाता खोल लिया है। एकतरफा मुकाबले में कंगारू टीम ने श्रीलंका को 5 विकेट से हार का स्वाद चखाया। श्रीलंका से मिले 210 रन के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट खोकर हासिल किया। मिचेल मार्श ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, जोश इंग्लिस ने भी बल्ले से रंग जमाते हुए 58 रन कूटे।

ऑस्ट्रेलिया ने चखा पहली जीत का स्वाद

श्रीलंका से मिले 210 रन के लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। डेविड वॉर्नर को महज 11 रन के स्कोर पर दिलशान मधुशंका ने चलता किया। वहीं, स्टीव स्मिथ भी बल्ले से कोई कमाल नहीं दिखा सके और जीरो पर पवेलियन लौटे। इसके बाद मार्श के साथ मिलकर मार्नस लाबुशेन ने तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। मार्श 52 रन बनाकर आउट हुए, तो लाबुशेन ने 40 रन का योगदान दिया।

जोश इंग्लिस ने खेली आतिशी पारी

मार्श के पवेलियन लौटने के बाद क्रीज पर उतरे जोश इंग्लिस ने बल्ले से रंग जमाया। इंग्लिस ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 59 गेंदों पर 58 रन कूटे। लाबुशेन के साथ मिलकर इंग्लिस ने चौथे विकेट के लिए 77 रन जोड़े। इंग्लिस ने अपनी पारी के दौरान पांच चौके और एक छक्का जमाया। ग्लेन मैक्सवेल 21 गेंदों पर 31 रन बनाकर नाबाद लौटे, तो मार्कस स्टोइनिस भी 20 रन बनाकर नॉटआउट रहे।

यह भी पढ़ें- ICC World Cup 2023: वर्ल्ड कप इतिहास के पांच सबसे बड़े उलटफेर, भारत भी बना था साल 2007 में शिकार

श्रीलंका का बैटिंग ऑर्डर हुआ फ्लॉप

पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की पूरी टीम 43.3 ओवर में 209 रन बनाकर ऑलआउट हुई। टीम को पाथुम निशंका और कुशल परेरा ने दमदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 125 रन जोड़े। निशंका ने 61 रन बनाए, तो परेरा ने 78 रन कूटे। हालांकि, इन दोनों के आउट होने के बाद श्रीलंका का बैटिंग ऑर्डर बुरी तरह से लड़खड़ा गया और देखते ही देखते पूरी टीम 209 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जम्पा ने चार विकेट झटके, जबकि पैट कमिंस और स्टार्क ने दो-दो विकेट झटके।