AUS W vs NZ W: बेथ मूनी की पारी के बाद गेंदबाजों का कहर, ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल की ओर बढ़ाया कदम
AUS W vs NZ W विमंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 10वें मुकाबले में मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया का सामना न्यूजीलैंड से हुआ। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 60 रन से रौंदा। इस विश्व कप में यह ऑस्ट्रेलिया की लगातार दूसरी जीत है। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया टीम ने सेमीफाइनल की ओर कदम बढ़ा दिया है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। विमंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 10वें मुकाबले में मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम का सामना न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम से हुआ। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 60 रन से हराया। टूर्नामेंट में यह ऑस्ट्रेलिया की लगातार दूसरी जीत है। इसके साथ ही टीम ने सेमीफाइनल की ओर कदम बढ़ा दिया है।
ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 148 रन
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 148 रन बना। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी रही। 41 के स्कोर पर टीम को पहला झटका लगा। कप्तान एलिसा हीली ने 20 गेंदों पर 4 चौके की मदद से 26 रन बनाए। 12वें ओवर टीम का दूसरा विकेट गिरा। बेथ मूनी ने 32 गेंदों पर 40 रन बनाए।
अमेलिया केर ने 4 विकेट चटकाए
इसके बाद एलिस पेरी ने 24 गेंदों पर 30 रन बनाए। ग्रेस हैरिस का खाता नहीं खुला। फोबे लिचफील्ड ने 18 गेंदों पर 18 रन, जॉर्जिया वेयरहैम ने 4 रन, एशले गार्डनर ने 6 रन और एनाबेल सदरलैंड ने 2 रन बनाए। ताहलिया मैकग्राथ 9 रन और सोफी मोलिनेक्स 7 रन बनाकर नाबाद रहीं। अमेलिया केर ने 4 विकेट चटकाए। रोजमेरी मैयर और ब्रुक हॉलिडे ने 2-2 शिकार किए।ये भी पढ़ें: ICC Women's T20I Rankings: हरमनप्रीत कौर और श्रेयंका पाटिल ने लगाई लंबी छलांग, जेमिमा-मंधाना को हुआ नुकसान