IND W vs AUS W Highlights: भारतीय टीम ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में बनाई जगह
IND W vs AUS W 2nd Semifinal Live Score: नवी मुंबई में महिला वर्ल्ड कप 2025 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में दो नवंबर को साउथ अफ्रीका से भिड़ंत होगी। वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार होगा जब उसे नया चैंपियन मिलेगा। जेमिमा ने नाबाद 127 रन बनाए।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में बनाई जगह।
IND W vs AUS W 2nd Semifinal Live Score: भारत ने महिला वनडे वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। भारत ने वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा सफल रन चेज किया। जेमिमा रोड्रिग्स ने नाबाद 127 रन की पारी खेली।
ऑस्ट्रेलिया से मिले 339 रन के जवाब में भारत ने 48.3 ओवर में 341 रन बनाए। जेमिमा के अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 89 रन की पारी खेली। दीप्ति (24) और ऋचा घोष ने (26) छोटी-छोटी पारियां खेलकर भारत को जीत दिलाने में अपनी भूमिका निभाई। भारत ने तीसरी बार फाइनल में जगह बनाई है। 2 नवंबर को खिताबी मुकाबले में साउथ अफ्रीका से भिड़ंत होगी। इस दिन वर्ल्ड कप के इतिहास में नया चैंपियन मिलेगा।
इसे पहले फोएब लिचफील्ड (119), एलिस पेरी (77) और एश्ले गार्डनर (63) की शानदार पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत के सामने 339 रन का लक्ष्य रखा है। ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 49.5 ओवर में 338 रन पर ऑलआउट हुई।
दीप्ति शर्मा ने पारी का आखिरी ओवर डाला। उन्होंने दूसरी गेंद पर एलाना किंग को ऋचा घोष के हाथों कैच आउट कराया। अगली गेंद पर दीप्ति ने सोफी मोलिन्यूक्स को क्लीन बोल्ड किया। फिर पांचवीं गेंद पर किम गार्थ दूसरा रन लेने की फिराक में अपना विकेट गंवा बैठी और इस तरह ऑस्ट्रेलियाई पारी का अंत हुआ।
IND W vs AUS W Live Score: भावुक हुई भारतीय टीम
जेमिमा रोड्रिग्स भावुक हो गई हैं। उनकी आंखों से आंसू बह रहे हैं लेकिन साथी खिलाड़ी उनका हौसला बढ़ा रही हैं और अब दोनों टीमें हैंड शेक कर रही हैं। 339 के चेज में भारत को शेफाली और मांधना के रूप में शुरुआती झटके लगे लेकिन इसके बाद रोड्रिग्स और हरमनप्रीत कौर के बीच साझेदारी पनपी और दोनों ने अर्धशतक पूरा किया। हालांकि, हरमनप्रीत कौर को क्रैंप आया और वह आउट हो गईं। दीप्ति भी रन आउट हुईं लेकिन रोड्रिग्स अंत तक टिकी रहीं और भारत को जीत दिला कर ही दम लिया। जेमिमा के साथ पूरी भारतीय टीम भावुक हो गई है।
IND W vs AUS W Live Score: भारत ने रचा इतिहास
महिला वर्ल्ड कप 2025 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में दो नवंबर को साउथ अफ्रीका से भिड़त होगी। वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार होगा जब उसे नया चैंपियन मिलेगा। जेमिमा ने नाबाद 127 रन बनाए। भारत ने वर्ल्ड कप के इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज किया है। अमनजोत कौर के बल्ले से विजयी चौका निकला।
IND W vs AUS W Live Score: ऋचा हुईं आउट
ऋचा घोष 16 गेंद पर 24 रन की तेज पारी खेलकर आउट हुईंं। अमनजोत कौर क्रीज पर आई हैं। जेमिमा 118 रन बनाकर क्रीज पर हैं। मैच बराबरी पर चल रहा है। कोई भी कभी भी हावी हो सकता है।
IND W vs AUS W Live Score: जेमिमा का शतक
जेमिमा रोड्रिग्स ने 115 गेंद पर अपना शतक पूरा किया। यह उनके वनडे करियर का तीसरा शतक है। दीप्ति शर्मा 24 रन बनाकर रन आउट हुईं। ऋचा घोष क्रीज पर आई हैं। 42 ओवर के बाद भारत का स्कोर 276 रन है।
IND W vs AUS W Live Score: भारत को चाहिए 82 रन
भारतीय पारी के 10 ओवर बचे हैं। 60 गेंद पर जीत के लिए 82 रन चाहिए। जेमिमा 95 और दीप्ति 18 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत ने 257 रन बना लिए हैं।
IND W vs AUS W Live Score: टूटी साझेदारी
हरमनप्रीत कौर और जेमिमा के बीच की 156 गेंद पर 167 रन की साझेदारी टूट गई। कप्तान हरमन 89 रन बनाकर आउट हुईं। जेमिमा रोड्रिग्स अभी भी क्रीज पर जमी हुई हैं। दीप्ति शर्मा क्रीज पर आई हैं। भारत को अभी भी जीत के लिए 110 रन चाहिए।
IND W vs AUS W Live Score: एलिसा हीली ने छोड़ा कैच
एलिसा हीली ने नाजुक मोड़ पर जेमिमा रोड्रिग्स का कैच टपका दिया। यह दूसरी बार है जब जेमिमा को जीवनदान मिला है। कौर के साथ 159 रन की साझेदारी कर ली है। जेमिमा 84 और कौर 83 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। 34 ओवर के बाद भारत ने 218 रन बना लिए हैं।
IND W vs AUS W Live Score: भारत के 200 रन पूरे
भारत ने 200 का आंकड़ा छू लिया है। जेमिमा और हरमन के बीच 142 रन की साझेदारी हो गई है। हरमन 68 रन और जेमिमा 82 रन बनाकर खेल रही हैं। 32 ओवर के बाद भारत का स्कोर 201 रन बना लिए हैं। भारत को तेज से रन बनाने की जरूरत है।
IND W vs AUS W Live Score: हरमनप्रीत कौर का अर्धशतक
कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। पिछले 10 ओवर में भारत ने 73 रन बनाए हैं। 30 ओवर के बाद भारत का स्कोर 189 है। जेमिमा 80 और हरमन 58 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
IND W vs AUS W Live Score: भारत ने की वापसी
दो विकेट जल्द गंवाने के बाद भारत ने वापसी कर ली है। जेमिमा और हरमन के बीच शतकीय साझेदारी हो गयी है। दोनों ने मिलकर 106 गेंद पर 106 रन जोड़ दिये हैं। 27 ओवर के बाद भारत ने 165 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 174 रन और चाहिए।
IND W vs AUS W Live Score: जेमिमा का अर्धशतक
जेमिमा रोड्रिग्स ने 57 गेंद पर चौका लगार अपना अर्धशतक जड़ा। यह रोड्रिग्स का नॉक आउट मुकाबले में लगातार दूसरा अर्धशतक है। न्यूजीलैंड के खिलाफ भी रोड्रिग्स ने अर्धशतकीय पारी खेली थी। हरमनप्रीत कौर उनका अच्छा साथ दे रही हैं। भारत ने 22 ओवर में 132 रन बना लिए हैं। भारत की जीत की उम्मीदें बध गई हैं।
IND W vs AUS W Live Score: हरमन और जेमिमा के बीच अर्धशतकीय साझेदारी
जेमिमा और हरमन के बीच 58 गेंद पर 52 रन की साझेदारी कर ली है। भारत ने 19 ओवर में 111 रन बना लिए हैं। जेमिमा रोड्रिग्स अर्धशतक के करीब पहुंच गयी हैं। कप्तान कौर उनका साथ निभा रही हैं।
IND W vs AUS W Live: जेमिमा और हरमन पर टिकी उम्मीदें
भारतीय पारी के 15 ओवर समाप्त हो गए हैं। भारत ने दो विकेट के नुकसान पर 88 रन बना लिए हैं। जेमिमा 38 और कप्तान कौर 10 रन बनाकर खेल रही हैं। दोनों पर भारत की उम्मीदें टिकी हुई हैं। भारत को जीत के लिए 35 ओवर में 251 रन बनाने हैं।
IND W vs AUS W Live Score: जेमिमा की तेज बैटिंग
स्मृति मंधाना के आउट होने के बाद जेमिमा के बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं। वह 38 गेंद पर 35 रन बनाकर खेल रही हैं। कप्तान 3 रन बनाकर साथ दे रही हैं। भारत ने 13.3 ओवर में 79 रन बना लिए हैं।
IND W vs AUS W Live Score: स्मृति को नहीं मिला भाग्य का साथ
स्मृति मंधाना को भाग्य का साथ नहीं मिला। लेग स्टंप के काफी बाहर गुड लेंथ गेंद को फ्लिक का प्रयास लेकिन गेंद गई कीपर के पास और कॉट बिहाइंड की जोरदार अपील हुई। अंपायार वाइड दिया। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने रिव्यू लिया। मांधना ने चेहरे से संकेत दिया कि गेंद बल्ले पर नहीं लगी है। मैदान पर तब सन्नाटा छा गया जब अल्ट्रा एज पर स्पार्क जाहिर हुआ। महीन सा किनारा लगा है और मांधना चकित हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला याद आ गया जब मांधना को लगा था कि वह आउट हैं और पवेलियन की ओर बढ़ गई थीं लेकिन तब बल्ले का किनारा नहीं लगा था। बहरहाल भारत को यह बहुत बड़ा झटका लगा है। वह 24 रन बनाकर आउट हुईं। कप्तान हरमनप्रीत कौर आईं हैं।
IND W vs AUS W Live Score: मंधाना और जेमिमा क्रीज पर
मंधाना और जेमिमा ने 34 गेंद पर 31 रन की साझेदारी कर ली है। मंधाना 20 रन और जेमिमा 8 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के कंधे पर बड़ी जिम्मेदारी है।
IND W vs AUS W Live Score: भारत को लगा पहला झटका
किम गार्थ ने भारत को बड़ा झटका दिया। शेफाली के खिलाफ लेग बिफोर की जोरदार अपील पर अंपायर ने आउट करार दिया। शेफाली ने रिव्यू लिया, मिडिल और लेग में अंदर आती गुड लेंथ गेंद को एक्रॉस द लाइन लेग साइड में खेलने के प्रयास में बीट हुईं थी शेफाली। टीवी अंपायर ने अल्ट्रा एज पर चेक किया और पाया कि गेंद सीधा पैड पर ही लगी थी। यह गेंद लेग स्टंप को जाकर टकराती इसलिए शेफाली को जाना पड़ा और भारत को लगा शुरुआती झटका। वह 10 रन बनाकर आउट हुईं। जेमिमा क्रीज पर आई हैं।
IND W vs AUS W Live Score: भारत का रनचेज
339 रन को चेज करने के लिए भारतीय पारी का आगाज हो चुका है। 1 साल बाद भारतीय टीम में लौटीं शेफाली वर्मा के बल्ले से पहला चौका निकला। पहले ओवर में 8 रन बने।
IND W vs AUS W Live Score: भारत को मिला 339 रन का लक्ष्य
फोएब लिचफील्ड (119), एलिस पेरी (77) और एश्ले गार्डनर (63) की शानदार पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत के सामने 339 रन का लक्ष्य रखा है। ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 49.5 ओवर में 338 रन पर ऑलआउट हुई। दीप्ति शर्मा ने पारी का आखिरी ओवर डाला। उन्होंने दूसरी गेंद पर एलाना किंग को ऋचा घोष के हाथों कैच आउट कराया। अगली गेंद पर दीप्ति ने सोफी मोलिन्यूक्स को क्लीन बोल्ड किया। फिर पांचवीं गेंद पर किम गार्थ दूसरा रन लेने की फिराक में अपना विकेट गंवा बैठी और इस तरह ऑस्ट्रेलियाई पारी का अंत हुआ।
AUS W vs IND W Live Score: गार्डनर 63 रन बनाकर हुईं रन आउट
एश्ले गार्डनर लगातार दो छक्के जड़ने के बाद रन आउट होकर पवेलियन लौटी। राधा यादव द्वारा किए पारी के 49वें ओवर में शुरुआती दो गेंदों पर गार्डनर ने लगातार दो छक्के जमाए। फिर तीसरी गेंद पर उन्होंने स्क्वायर लेग की दिशा में शॉट खेलकर रन लेना चाहा, लेकिन गार्थ ने उन्हें मना कर दिया। तब तक गार्डनर आधी क्रीज तक पहुंच चुकी थीं। क्रांति गौड़ ने ऋचा घोष को सटीक थ्रो दिया, जिससे गार्डनर की पारी का अंत हुआ। एश्ले गार्डनर ने 45 गेंदों में चार चौके और चार छक्के की मदद से 63 रन बनाए। एलाना किंग ने क्रीज पर आते ही चौका जमाया।
49 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 335/7। किम गार्थ 15* और एलाना किंग 4* रन बनाकर खेल रही हैं।
IND W vs AUS W Live: गार्डनर ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक
एश्ले गार्डनर ने केवल 41 गेंदों में चार चौके और दो छक्के की मदद से अर्धशतक पूरा करके ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया है। गार्डनर ने दीप्ति शर्मा द्वारा किए पारी के 48वें ओवर की आखिरी गेंद पर सिंगल लेकर अपना पचासा पूरा किया।
48 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 319/6। किम गार्थ 16* और एश्ले गार्डनर 50* रन बनाकर खेल रही हैं।
IND W vs AUS W Live Score: ऑस्ट्रेलिया 300 रन के पार
एश्ले गार्डनर और किम गार्थ ने ऑस्ट्रेलिया को 300 रन के पार पहुंचा दिया है। दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी हो चुकी है। तीन ओवर का खेल बचा है। देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया कितने स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को रोकने में कामयाब हो पाएगी।
47 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 311/6। एश्ले गार्डनर 44* और किम गार्थ 14* रन बनाकर खेल रही है।
IND W vs AUS W Live Score: ऑस्ट्रेलिया का गिरा छठा विकेट
मैक्ग्रा रन आउट के रूप में आउट हुईं। भारत ने पिछले 10 ओवर में 60 रन दिए हैं और चार विकेट चटकाए हैं। 43 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 275 रन बना लिए हैं। किम गार्था और एश्ली गार्डनर क्रीज पर हैं।
IND W vs AUS W Live Score: शतक से चूकीं एलिस पेरी
एलिस पेरी 77 रन बनाकर राधा यादव का शिकार बनीं। 40वें ओवर की दूसरी गेंद बैक ऑफ लेंथ ऑफ स्टंप के बाहर, कट करना चाहती थी लेकिन पूरी तरह मिस कर गईं और ऑफ स्टंप हिल गया। मैक्ग्रा और गार्डनर क्रीज पर हैं। 40 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 253 रन बना लिए हैं।
IND W vs AUS W Live Score: ऑस्ट्रेलिया का गिरा चौथा विकेट
श्रीचरणी ने भारत को चौथी सफलता दिलाई। एनाबेल सदरलैंड को 3 के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई। एश्ली गार्डनर क्रीज पर आई हैं। पेरी 67 रन बनाकर अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं। श्रीचरणी को दूसरी सफलता मिली।
IND W vs AUS W Live Score: भारत को मिली तीसरी सफलता
भारतीय टीम को तीसरी सफलता मिली है। श्रीचरणी ने 34वें ओवर की चौथी गेंद पर बेथ मूनी को 24 के स्कोर पर जेमिमा के हाथों कैच करवाया। ऑस्ट्रेलिया ने 220 रन बना लिए हैं।
IND W vs AUS W Live Score: भारत को मिला दूसरा विकेट, पेरी का अर्धशतक
भारत को दूसरी विकेट मिली। फोएब लिचफील्ड 119 रन बनाकर आउट हुईं। अमनजोत कौर ने दूसरी सफलता दिलाई। एलिस पेरी ने अर्धशतक पूरा कर लिया है। 32 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 207 रन बना लिए हैं। पेरी 56 और बेथ मूनी 16 रन बनाकर क्रीज पर हैं। तेज गति से रन बन रहे हैं।
IND W vs AUS W Live Score: लिचफील्ड का शतक
फोएब लिचफील्ड ने 78वीं गेंद पर चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया। यह उनके वनडे करियर का चौथा शतक था। वहीं, वनडे वर्ल्ड कप में पहला शतक जड़ा। एलिस पेरी उनका बखूबी साथ दे रही हैं। वह भी अर्धशतक के करीब पहुंच गई हैं। 24 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 157 रन बना लिए हैं। लिचफील्ड 101 और पेरी 40 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
IND W vs AUS W Live Score: लिचफील्ड और पेरी के बीच शतकीय साझेदारी
फोएब लिचफील्ड और एलिस पेरी के बीच शतकीय साझेदारी हो चुकी है। दोनों ने 110(89 गेंद) रन की साझेदारी कर ली है। भारत को दूसरे विकेट की तलाश है। 20 ओवर समाप्त हो चुके हैं। 135 रन बन गए हैं।
IND W vs AUS W Live Score: लिचफील्ड को मिला भाग्य का साथ
ऑस्ट्रेलिया की लिचफील्ड को भाग्य का साथ मिला। 62 के स्कोर वह अमनजोत के हाथ में मार बैठीं। फील्ड अंपायर ने अंगुली ऊपर भी कर दी थी। श्रीचरणी की लो फुलटॉस ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर लिचफील्ड रिवर्स स्वीप किया। लेकिन सीधे शॉर्ट थर्ड पर खड़ी अमनजोत को कैच थमा दिया, थोड़ी कन्फ्यूजन हुई और तीसरे अंपायर की मदद ली गई। बल्ले पर लगने के बाद जमीन पर गिरी है गेंद और लिचफील्ड की पारी जारी रहेगी।
IND W vs AUS W Live Score: लिचफील्ड का अर्धशतक
फोएब लिचफील्ड ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। 45वें गेंद पर लिचफील्ड ने चौका लगाकर अपने वनडे करियर का 9वां अर्धशतक जड़ा। पेरी के साथ धीरे-धीरे बड़ी साझेदारी की ओर बढ़ रही हैं। 15 ओवर समाप्त हो गए हैं। दोनों के बीच 74 रन की साझेदारी हो गई है। ऑस्ट्रेलिया ने 99 रन बना लिए हैं। लिचफील्ड 55 और पेरी 29 रन बनाकर खेल रही हैं।
IND W vs AUS W Live Score: भारत की खराब फील्डिंग
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की खराब फील्डिंग जारी है। एलिस पेरी और लिचफील्ड के बीच 54 रन की साझेदारी कर ली है। ऑस्ट्रेलिया ने तेज खेलते हुए 11 ओवर में 79 रन बना लिए हैं। लिचफील्ड 46 रन बनाकर खेल रही हैं। पेरी 18 रन बनाकर उनका साथ दे रही हैं।
IND W vs AUS W Live Score: 8वें ओवर में बने 15 रन
क्रांति गौड़ के अपने चौथे ओवर में कुल 15 रन खर्च किए। इस ओवर में लिचफील्ड के बल्ले से दो चौके और निकले। वहीं, पांच रन बाई के रूप में मिले। ऑस्ट्रेलिया पारी के 9 ओवर समाप्त हो चुके हैं। टीम ने 60 रन बना लिए हैं। लिचफील्ड 39 और एलिस पेरी 6 रन बनाकर खेल रही हैं।
IND W vs AUS W Live Score: बारिश के बाद दोबारा शुरू हुआ खेल
बारिश के बाद खेल दोबारा शुरू हो गया है। एलिसा हीली के आउट होने के बाद एलिस पेरी क्रीज पर आई हैं। पहली गेंद पर वह क्लीन बोल्ड होने से बच गईं। हालांकि, अगली गेंद पर एक रन लेकर अपना खाता खोला।
IND W vs AUS W Live Score: क्रांति गौड़ ने हीली को भेजा पवेलियन
क्रांति गौड़ ने एलिसा हीली को क्लीन बोल्ड कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई। इससे पहले हरमन ने हीली का कैच टपका दिया था। हालांकि, भारत को इसका बड़ा खामियाजा भुगतना पड़े उससे पहले ही क्रांति ने छठे ओवर की पहली ही गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया। हीली 5 रन बनाकर आउट हुईं। हालांकि इसी के बाद बारिश आ गई और खेल को रोकना पड़ा।
IND W vs AUS W Live Score: कप्तान ने छोड़ा कप्तान का कैच
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने ऑस्ट्रेलिया कप्तान एलिसा हीली का आसान सा कैच टपका दिया। रेणुका ठाकुर की गेंद पर हीली ने मिड-ऑफ की तरफ बड़ा शॉट लगाने की कोशिश कर रही थीं। पर वहीं, हरमन खड़ी हुई थीं। उन्होंने बड़ा आसान सा कैच टपका दिया। हीली तब मात्र दो रन बनाकर खेल रही थीं। फिलहाल 4 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 22 रन बना लिए हैं।
IND W vs AUS W Live Score: ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग शुरू
दो ओवर के खेल के बाद ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 12 रन रहा। एलिसा हीली (2) और लिचफील्ड (8) रन बनाकर नाबाद हैं।
IND W vs AUS W Live: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने पहनी काली पट्टी
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरी हैं। इस तरह उन्होंने 17 साल के मेलबर्न के क्रिकेटर बेन ऑस्टिन को श्रद्धांजलि दी, जिनका निधन मंगलवार को नेट्स पर बल्लेबाजी के दौरान दुर्घटना से हुआ था। बल्लेबाज के सिर में गेंद लगने से मौत हो गई थी।
IND W vs AUS W Live Score: पिच का मिजाज
धूप नवी मुंबई में लुका-छुपी का खेल, खेल रही है। मगर इस समय धूप है। मैदान में अच्छी हवा चल रही है, जिससे उमस कम है। मैदान में सामने वाली बाउंड्री लंबी है, जिसकी दूरी 66 मीटर है। स्क्वायर बाउंड्री इसकी तुलना में छोटी है। एक तरफ 53 मीटर जबकि दूसरी तरफ 59 मीटर दूरी पर बाउंर्डी बनी है। पिच पर घास कम है और यह सूखी है। इसका मतलब है कि स्पिनर्स की भूमिका अहम साबित हो सकती है। बल्लेबाजी के लिए पिच आसान बन सकती है। मगर मैच आगे बढ़ेगा तो स्पिनर्स को मदद जरूर मिलेगी।
IND W vs AUS W Live Score: भारत की प्लेइंग 11
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी अपनी प्लेइंग 11 में कई बदलाव किए हैं। प्रतिका रावल के बाहर होने पर शैफाली वर्मा को जगह मिली है। इसके अलावा हरलीन देओल और उमा छेत्री को आराम दिया गया है। इनकी जगह क्रांति गौड़ व ऋषा घोष को शामिल किया गया है।
स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, अमनजोत कौर, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, राधा यादव, क्रांति गौड़, एन श्री चरणी और रेनुका सिंह।
IND W vs AUS W live score: ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में कुल दो बदलाव किए हैं। एलिसा हीली की वापसी हुई है जबकि वेयरहम की जगह मोलिन्यूक्स को शामिल किया गया है।
एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), फोएब लिचफील्ड, एलिसा पेरी, बेथ मुनी, एनाबेल सदरलैंड, एश्ले गार्डनर, ताहिला मैक्ग्रा, सोफी मोलिन्यूक्स, किम गार्थ, एलाना किंग और मेगन शूट।
IND W vs AUS W Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली ने भारत के खिलाफ महिला वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
IND W vs AUS W Live Score: भारत को फुल सपोर्ट
भारतीय टीम को फैंस का मिल रहा जबरदस्त समर्थन।
Good wishes, love and support from #TeamIndia fans across the nation ❤️ 🇮🇳
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 30, 2025
No better motivation ahead of a World Cup semi-final! 🙌
Get your #CWC25 tickets 🎟️ now: https://t.co/vGzkkgwXt4 #WomenInBlue | #INDvAUS | @imharleenDeol pic.twitter.com/9WAkhMxlqy
IND w vs AUS W Live: भारत की नजरें जीत पर
भारतीय टीम का लक्ष्य जीतकर फाइनल में पहुंचने का होगा।
𝐒𝐞𝐦𝐢-𝐅𝐢𝐧𝐚𝐥 𝐨𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐡𝐨𝐫𝐢𝐳𝐨𝐧 ⏳
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 30, 2025
🏟 DY Patil Stadium
⏰ 3:00 PM IST
💻 https://t.co/EbzsAv1VwI
📱 Official BCCI App
All the best #TeamIndia 👍 #WomenInBlue | #CWC25 | #INDvAUS pic.twitter.com/YAu3u2EsOF
IND W vs AUS W Live Score: इतिहास दोहारना चाहेंगी हरमन
साल 2017 के वनडे वर्ल्ड कप में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया था। मौजूदा भारतीय कप्तान ने एतिहासिक पारी खेलते हुए भारतीय टीम को जीत दिलाई थी। हरमनप्रीत कौर ने 115 गेंद पर नाबाद 171 रन की पारी खेली थी। भारत ने 36 रन से मुकाबला जीतकर 2008 के बाद पहली बार वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई थी। एक बार फिर हरमन उस इतिहास को दोहराना चाहेंगी।
IND W vs AUS W Live Score: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के वनडे आंकड़े
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 60 वनडे मैच खेले गए हैं। भारत ने मात्र 11 मुकाबले में जीत दर्ज की है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने 49 मुकाबले जीते हैं। महिला वर्ल्ड कप में दोनों के बीच 14 मुकाबले खेल गए हैं। भारत ने 3 तो ऑस्ट्रेलिया ने 11 बार जीत दर्ज की है। पिछले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को तीन विकेट से हराया था। एलिसा हीली ने कप्तानी पारी खेलते हुए शतक जड़ा था।
IND W vs AUS W live Score: साउथ अफ्रीका ने रच दिया है इतिहास
महिला वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इंग्लैंड को 126 रन से रौंद कर साउथ अफ्रीका ने अपने क्रिकेट इतिहास में पहली बार वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई। मेंस टीम भी वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल अभी तक नहीं खेल पाई है। साउथ अफ्रीका के लिए कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट और मारिजान काप ने दमदार प्रदर्शन किया।
IND W vs AUS W Live Score: लाइव ब्लॉग में स्वागत है
महिला वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल के लाइव ब्लॉग में आप सभी पाठकों का स्वागत है। आज भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया की चुनौती है। लीग स्टेज पर मिली हार का भारत बदला लेना चाहेगा। वहीं, डिफेंडिंग चैंपियन अपने अंदाज में खेल अपना खिताब डिफेंड करना चाहेगी।
