BAN W vs IND W 1st T20 Highlights: पहले टी-20 में भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से रौंदा, हरमनप्रीत कौर ने जड़ा दमदार अर्धशतक
IND W v BAN W 1st T20 Match। भारतीय महिला क्रिकेट टीम आज यानी 9 जुलाई को ढाका के शेर-ए बांग्ला स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच खेला गया। हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की नाबाद 54 रन की पारी ने बांग्लादेश द्वारा मिले 115 रन के टारगेट को 16.4 ओवर में हासिल कर लिया।
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। IND W v BAN W 1st T20 Match। भारतीय महिला क्रिकेट टीम आज यानी 9 जुलाई को ढाका के शेर-ए बांग्ला स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच खेला गया। हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की अगुआई वाली टीम इंडिया ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 114 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय महिला टीम ने कप्तान हरमनप्रीत कौर की अर्धशतकीय पारी के दम पर 16.4 ओवर में मैच जीत लिया। पहला टी-20 मैच भारतीय महिला टीम ने 7 विकेट से अपने नाम किया।
इस मैच से पहले मिन्नू मणि और अनुषा बारेड्डी को डेब्यू कैप सौंपी गई है। ये दोनों ही युवा खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी-20 मैच में अपना डेब्यू कर रही है।
आखिरी बार टीम इंडिया टी-20 विश्व के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ी थी। इसके बाद आज शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टी-20 सीरीज का पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी।
बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में राशि कनौजिया, मिन्नू मणि, बी अनुषा और उमा छेत्री जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है। बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादवा और राजेश्वरी गायकवाड़ की गैरमौजूदगी में 20 साल की अनुषा बारेड्डी और राशि को डेब्यू का मौका मिल सकता है।
इस सीरीज में रेणुका सिंह और ऋचा घोष चोटिल होने की वजह से मैच नहीं खेलेगी। उनकी जगह कई नए खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। वहीं, ऋचा की जगह अनुभवी दीप्ती शर्मा को मैच फिनिशर की भूमिका निभाते हुए देखा जाएगा। वहीं, पूजा वस्त्राकर और अमनजोत से भी अहम पारी की उम्मीदें है।
BAN W vs IND W : भारतीय और बांग्लादेश की प्लेइंग-11 इस प्रकार-
भारत- स्मृति मांधना, शेफ़ाली वर्मा, जेमिमाह रॉड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), हरलीन देओल, यास्तिका भाटिया (कीपर), पूजा वस्त्रकर, दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, अनुषा बारेड्डी, मिन्नू मणि
बांग्लादेश- निगार सुल्ताना (विकेटकीपर/कप्तान), सलमा खातून, शमीमा सुल्ताना, नाहिदा अख्तर, रितु मोनी, शोर्ना अख्तर, मारूफा अख्तर, शोभना मोस्तरी, शाति रानी, सुल्ताना खातून, राबेया खान
BAN W vs IND W 1st T20 Live Score: भारतीय टीम ने 7 विकेट से बांग्लादेश को रौंदा
बांग्लादेश द्वारा मिले 115 रन के टारगेट को भारतीय महिला टीम ने 16.2 ओवर में हासिल कर लिया। टीम इंडिया की तरफ से हरमनप्रीत कौर ने नाबाद 54 रन की पारी खेली और टीम की इस जीत में अहम भूमिका निभाई। भारत ने बांग्लादेश महिला टीम को 7 विकेट से हराया।
BAN W vs IND W 1st T20 Live Score: हरमनप्रीत कौर ने खेली अर्धशतकीय पारी
हरमनप्रीत कौर ने पहले टी-20 मैच में 35 गेंदों पर नाबाद 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनकी इस पारी में 6 चौके और 2 छक्के शामिल रहे।
BAN W vs IND W 1st T20: भारत को जीत के लिए चाहिए 19 रन
बांग्लादेश महिला टीम और भारतीय टीम के बीच खेले जा रहे पहले टी-20 मैच में शेफाली वर्मा बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटी। स्मृति मंधाना ने 38 रन बनाए और कप्तान हरमनप्रीत कौर इस वक्त क्रीज पर मौजूद है। टीम इंडिया को 14 ओवर के खेल के बाद अब जीत के लिए अब 19 रन की दरकार है।
BAN W vs IND W 1st T20: भारत को मिला 115 रन का टारगेट
पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश महिला टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 114 रन बनाए। टीम की तरफ से साथी रानी ने 22 तो सोभाना मोसतारी ने 23 रन बनाए। वहीं, भारतीय महिला टीम की तरफ से पूजा, मिन्नू और शेफाली वर्मा ने 1-1 सफलता हासिल की।
BAN W vs IND W 1st T20 Live Score: भारतीय महिला टीम को मिली दूसरी सफलता
52 रन के स्कोर पर बांग्लादेश टीम को दूसरा झटका लगा। पारी के 9वें ओवर की तीसरी गेंद पर साथी रानी क्रीज पर मौजूद थी और भारत की तरफ से पूजा वस्त्राकर गेंदबाजी कर रही थी। पूजा ने तीसरी गेंद पर रानी को बोल्ड किया। इस दौरान रानी 22 रन बनाकर पवेलियन लौटी।
BAN W vs IND W 1st T20 Live Score: डेब्यूटेंट मिन्नू मानी को मिली पहली सफलता
बांग्लादेश के खिलाफ खेली जा रही टी-20 सीरीज के पहले टी-20 में मिन्नू मानी को डेब्यू करने का सुनहेरा मौका मिला। अपने डेब्यू मैच में ही मिन्नू (Minnu Mani) ने आते ही कमाल कर दिखाया। मिन्नू को अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर का पहला विकेट मिल गया है।
27 रन के स्कोर पर बांग्लादेश महिला टीम ने अपना पहला विकेट खोया। शमीमा सुल्ताना ने हवाई स्वीप शॉट खेलने का सोचा, लेकिन गेंद सीधा डीप स्क्वेयर लेग के फ़ील्डर के पास गई और वहां खड़ी जेमिमाह ने कैच लपका लिया।
BAN W vs IND W 1st T20 Live Score: मिन्नू मणि और अनुषा बारेड्डी को मिली डेब्यू कैप
भारतीय महिला टीम- स्मृति मांधना, शेफ़ाली वर्मा, जेमिमाह रॉड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), हरलीन देओल, यास्तिका भाटिया (कीपर), पूजा वस्त्रकर, दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, अनुषा बारेड्डी, मिन्नू मणि।
A look at our Playing XI for the game 👇👇
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 9, 2023
Watch the live stream of the game here - https://t.co/2nOkSnW42X
For ball by ball updates, follow - https://t.co/QjTdi2Osrg #BANvIND pic.twitter.com/RfsA7o1jh6
BAN W vs IND W 1st T20: भारतीय महिला टीम ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी-20 मैच के लिए मिन्नू मणि और अनुषा बारेड्डी ने भारत के लिए डेब्यू किया है। ऐसे में डेब्यू मैच में ये दोनों ही युवा खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करना चाहेगी।
Congratulations to Anusha Bareddy and Minnu Mani who make their India debut today in the first T20I against Bangladesh. 🧢😊👍 #TeamIndia #BANvIND pic.twitter.com/WeIYAFEsnW
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 9, 2023
BAN W vs IND W 1st T20 Live Score: बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम का पलड़ा भारी
बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय महिला टीम का पलड़ा भारी है। इन दोनों टीमों के बीच कुल 13 टी-20 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 13 टी-20 मैचों में से 11 मैच भारतीय टीम ने अपनी झोली में डाले है, जबकि बांग्लादेश के हाथों सिर्फ 2 जीत हासिल हुई है। ऐसे में टी-20 सीरीज में भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर बांग्लादेश को पटखनी देने के इरादे से उतरेगी।
BAN W vs IND W 1st T20 Live Score: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टी-20 मैच आज
भारतीय महिला टीम और बांग्लादेश टीम के बीच आज यानी 9 जुलाई को पहला टी-20 मैच कुछ ही देर बाद खेला जाना है। इस मैच का टॉस 1 बजे होगा। हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय टीम 4 महीने बाद अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट खेलेगी और अपना शानदार प्रदर्शन करने के इरादे से उतरेगी।