BAN W vs IND W: रेणुका ठाकुर ने बांग्लादेश के खिलाफ बरपाया कहर, भारत ने पहले टी20 मैच में दी 44 रन से मात
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय महिला टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 145 रन बनाए थे। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 101 रन ही बना सकी। भारत ने 44 रन से जीत दर्ज की। भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश और भारतीय महिला टीम के बीच खेले गए पहले टी20 मैच में मेहमान टीम ने बाजी मारी। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय महिला टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 145 रन बनाए थे। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 101 रन ही बना सकी।
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 18 के स्कोर पर भारत को स्मृति मंधाना के रूप में पहला झटका लगा। मंधाना 9 रन बनाकर फरिहा त्रिस्त्रा का शिकार बनीं। इसके बाद शेफाली वर्मा और यास्तिका भाटिया के बीच दूसरे विकेट 43 रन की साझेदारी हुई। शेफाली 31 रन बनाकर आउट हुईं तो 36 रन का योगदान यास्तिका भाटिया ने दिया।
यास्तिका ने संभाली भारतीय पारी
आउट होने से पहले यास्तिका भाटिया ने हरमनप्रीत कौर के साथ चौथे विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी की। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 30 रन बनाए। ऋचा घोष ने 23 तो डेब्यूटेंट सजीवन सजना ने 11 रन बनाए। बांग्लादेश की तरफ से रबिया खान ने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट चटकाए। मारुफा एक्टर को 3 ओवर 13 रन देकर दो विकेट लिए।रेणुका ठाकुर ने बरपाया कहर
भारत के 146 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की पारी पूरी तरह से लड़खड़ा गई। पहले ही ओवर में रेणुका ठाकुर ने बांग्लादेश को झटका दिया। रेणुका ने शोभना मोस्तरी को 6 के स्कोर पर आउट कर टीम को दूसरी झटका दिया। इसके बाद दीप्ति शर्मा ने मुर्शिदा खातून को 13 के स्कोर पर आउट किया। कप्तान निगार सुल्ताना एक छोर से लगातार रन बनाती रहीं और अर्धशतकीय पारी खेली। वह 51 रन बनाकर पूजा वस्त्राकर का शिकार बनीं।
यह भी पढे़ं- कौन हैं Sajeevan Sajana? जिन्हें मिली भारतीय टीम की कैप, पिता ऑटो चालक और मां हैं पार्षद; फिल्मी दुनिया से भी रहा है नाता
44 रन से मिली भारत को जीत
भारत की तरफ से रेणुका ठाकुर ने 4 ओवर में 18 रन खर्च कर तीन विकेट चटकाए। पूजा वस्त्राकर ने 25 रन देकर दो विकेट लिए। श्रेयंका पाटिल, दीप्ति शर्मा और राधा यादव को एक-एक विकेट मिला। भारतीय महिला टीम ने 44 रन से पहला टी20 मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
यह भी पढ़ें- GT vs RCB: Swapnil Singh के नाम दर्ज हुआ अनोखा रिकॉर्ड, आरसीबी के लिए यह कमाल करने वाले बने 51वें गेंदबाज