BAN W vs IND W: राधा यादव ने लिखी जीत की इबारत, भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में बांग्लादेश का किया सूपड़ा साफ
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर पांचवें टी20 मैच में पहले बैटिंग का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए भारतीय महिला टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए। इसके जवाब में बांग्लादेश टीम 135/6 रन ही बना सकी। इस तरह भारत ने बांग्लादेश को 21 रन से हराया और पांच मैचों की टी20 सीरीज 5-0 से अपने नाम की।
स्पोर्ट्स डेस्क,नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को पांचवें टी20 मैच में 21 रन से हराकर पांच मैचों की टी20I सीरीज 5-0 से अपने नाम की। सिलहट में खेले गए मैच में भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 156 का स्कोर खड़ा किया।
इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम के बैटर्स का प्रदर्शन खराब रहा और पूरी टीम 135/6 रन ही बना सकी। इसके जवाब में मेजबान टीम के बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया और पूरी टीम 135/6 का स्कोर ही बना सकी।
BAN W vs IND W: भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश को पांच मैचों की टी20 सीरीज में 5-0 से हराया
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर पांचवें टी20 मैच में पहले बैटिंग का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए भारतीय महिला टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए।भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही थी, जब 14 रन के स्कोर पर शेफाली वर्मा के रूप में भारत ने अपना पहला विकेट गंवा दिया था। स्मृति मंधाना और हेमालथा के बीच अर्धशतकीय साझेदारी बनी, जिसने टीम की पारी को संभाला। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 24 गेंदों में 30 रन बनाए। ऋचा घोष ने 17 गेंदों पर नाबाद 28 रन बनाए।
यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2024 के लिए पंत नहीं संजू हो विकेटकीपिंग की पहली पसंद, पूर्व क्रिकेटर ने किया बड़ा दावा
इसके जवाब में बांग्लादेश क्रिकेट टीम निर्धारित 20 ओवर में 135/6 रन ही बना सकी। बांग्लादेश महिला टीम की तरफ से रितु मोनी के बल्ले से सबसे ज्यादा (37) रन निकले। उनके अलावा शोरिफा ने नाबाद 28 रन बनाए। इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सका। भारत की तरफ से राधा यादव ने गेंद से कहर बरपाते हुए 3 विकेट झटके। उनके अलावा आशा शोभना ने अपने 4 ओवर में दो विकेट चटकाए।