BAN W vs IND W: भारतीय महिला टीम की बांग्लादेश पर लगातार चौथी जीत, बारिश से प्रभावित मैच में दी 56 रन से मात
बारिश से प्रभावित मैच में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर के बाद दीप्ति शर्मा की अगुआई में गेंदबाजों ने उम्दा प्रदर्शन किया। भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 14 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा का बल्ला खामोश रहा। मंधाना डी हेमलता हरमनप्रीत कौर और ऋचा घोष ने उपयोगी पारियां खेलीं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बारिश से प्रभावित चौथे टी-20 मैच में भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 56 रन से हरा दिया। लगातार चौथी जीत के साथ भारत पांच मैच की सीरीज में 4-0 से अजेय बढ़त बनाए हुए है। बारिश के चलते यह मैच 14-14 ओवर का खेला गया।
बारिश से प्रभावित मैच में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर के बाद दीप्ति शर्मा की अगुआई में गेंदबाजों ने उम्दा प्रदर्शन किया। भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 14 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा का बल्ला खामोश रहा।
14-14 ओवर का खेला गया मैच
वह 2 रन ही बना सकी। हालांकि, 5 ओवर के बाद बारिश आ गई और खेल रोकना पड़ा। बारिश रुकने के बाद स्मृति मंधाना (22) और डी हेमलता (22) ने उपयोगी पारियां खेलीं। फिर कप्तान हरमनप्रीत (39) और रिचा घोष (24) के बीच चौथे विकेट की 44 रन की साझेदारी की। इसकी मदद से भारत ने 122 रन का स्कोर बनाया।यह भी पढ़ें- जानें भारत की पहली हाईब्रिड पिच के बारे में, धर्मशाला में IPL डेब्यू को तैयार; अध्यक्ष ने कहा- इंडियन क्रिकेट में नई क्रांति की शुरुआत