Move to Jagran APP

BAN vs UAE U19 Final: Bangladesh ने पहली बार जीता अंडर 19 Asia Cup का टाइटल, मेजबान UAE का सपना हुआ चकनाचूर

U-19 Asia Cup Title बांग्लादेश टीम ने अंडर-19 एशिया कप का खिताब पहली बार अपने नाम कर लिया। रविवार को दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में मेजबान यूएई को 195 रनों से हराकर बांग्लादेश ने टाइटल अपने नाम किया। बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज आशिकुर रहमान शिबली (Ashiqur Rahman Shibli) प्लेयर ऑफ द मैच रहे जिन्होंने फाइनल में 129 रनों की आतिशी पारी खेली

By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Sun, 17 Dec 2023 10:41 PM (IST)
Hero Image
BAN vs UAE U19 Final: बांग्लादेश ने यूएई को हराकर पहली बार जीता अंडर 19 एशिया कप का खिताब
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। U-19 Asia Cup Title: बांग्लादेश टीम ने अंडर-19 एशिया कप का खिताब पहली बार अपने नाम कर लिया। रविवार को दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में मेजबान यूएई को 195 रनों से हराकर बांग्लादेश ने टाइटल अपने नाम किया।

बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज आशिकुर रहमान शिबली (Ashiqur Rahman Shibli) प्लेयर ऑफ द मैच रहे, जिन्होंने फाइनल में 129 रनों की आतिशी पारी खेली। वहीं, रहमान को ही प्लेयर ऑफ द सीरीज से नवाजा गया। फाइनल मैच में हार के साथ ही यूएई टीम का सपना चकनाचूर हो गया।

BAN vs UAE U19 Final: बांग्लादेश ने यूएई को हराकर पहली बार जीता अंडर 19 एशिया कप का खिताब

दरअसल, मेजबान यूएई टीम (UAE) ने फाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया था। महफूजुर रहमान के नेतृत्व वाली बांग्लादेश टीम (Bangladesh) ने 50 ओवर में 282 रन का स्कोर खड़ा किया। बांग्लादेश की तरफ से आशिकुर रहमान शिबली ने 129 रनों की तूफानी पारी खेली। चौधरी मोहम्मद रिजवान ने 71 गेंदों का सामना करते हुए 60 रनों की आतिशी पारी खेली। उनके अलावा अरिफुल इस्लाम के बल्ले से 50 रन निकले।

यह भी पढ़ें:Pakistan की हार से Team India को हुआ बड़ा फायदा, WTC Points Table के टॉप पर पहुंची रोहित ब्रिगेड

इसके जवाब में यूएई टीम की शुरुआत खराब रही। 45 रन के स्कोर तक यूएई की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। टीम के लगातार विकेट्स गिरने का सिलसिला जारी रहा और पूरी टीम 24.5 ओवर में सिर्फ 87 रन पर ऑलआउट हो गई। बांग्लादेश की तरफ से मारुफ म्रिधा और रुहानत बोरसन ने 3-3 विकेट झटके, जबकि मोहम्मद इकबाल और परवेज रहमान के नाम दो-दो सफलता रही।

U19 Asia Cup: आशिकुर रहमान शिबली ने पूरे टूर्नामेंट बल्ले से मचाया गदर

बांग्लदेश की तरफ से विकेटकीपर आशिकुर रहमान शिबली ने फाइनल मैच ही नहीं, बल्कि पूरे टूर्नामेंट में बल्ले से तहलका मचाया और तूफानी पारी खेली। फाइनल मैच में उन्होंने 149 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके और 1 सिक्स की मदद से 129 रन बनाए।

आशिकुर और चौधरी रिजवान ने दूसरे विकेट के लिए 125 रन की साझेदारी भी की। आरिफुल इस्लाम के साथ रहमान ने इसके बाद तीसरे विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी की। वहीं, यूएई की तरफ से आयमन अहमद ने 4 विकेट झटके।