BAN vs ZIM: रोमांचक मुकाबले में पांच रन से जीता बांग्लादेश, जिम्बाब्वे के खिलाफ बनाई 4-0 की अजेय बढ़त
टॉस हराने के बाद बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया गया। बांग्लादेश ने चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में जिम्बाब्वे को पांच रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 19.5 ओवर में 143 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की पूरी टीम 19.4 ओवर में 138 ही बना सकी। शाकिब अल हसन ने चार तो मुस्तफिजुर रहमान ने तीन विकेट लिए।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश ने चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में जिम्बाब्वे को पांच रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 19.5 ओवर में 143 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की पूरी टीम 19.4 ओवर में 138 ही बना सकी। शाकिब अल हसन ने चार तो मुस्तफिजुर रहमान ने तीन विकेट लिए।
टॉस हराने के बाद बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया गया। सलामी जोड़ी तंजीद हसन और सौम्य सरकार ने पहले विकेट के लिए 101 रन की साझेदारी की। तंजीद ने 37 गेंद पर 52 रन की पारी खेली। सौम्य सरकार ने 34 गेंद पर 41 रन का योगदान दिया। तौहीद हृदय ने 12 रन बनाए।
जिम्बाब्वे की खराब शुरुआत
इसके बाद कोई भी बांग्लादेशी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सका। जिम्बाब्वे की तरफ से एल जोंग्वे ने 3 ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट चटकाए। ब्रायन बेनेट और नगारवा को दो-दो विकेट मिले। मुजारबानी और कप्तान रजा को एक-एक विकेट मिला।यह भी पढे़ं- T20 World Cup 2024 में किस नंबर पर बैटिंग करें Virat Kohli? सौरव गांगुली ने फैक्ट पेश करते हुए दिया ये जवाब