BAN vs ENG: बांग्लादेश ने रचा इतिहास, विश्व चैंपियन इंग्लैंड को टी-20 सीरीज में 3-0 से किया क्लीन स्वीप
BAN vs ENG 3rd T20। ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच खेले गए तीन मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश टीम ने 16 रनों से मैच अपने नाम किया। इस मैच के साथ ही बांगलादेश क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया।
By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Tue, 14 Mar 2023 07:37 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। BAN vs ENG 3rd T20। ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच खेले गए तीन मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश टीम ने 16 रनों से मैच अपने नाम किया। इस मैच के साथ ही बांगलादेश क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया।
उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में इंग्लैंड को 3-0 क्लीन स्वीप कर दिया। तीसरे मैच में टॉस जीतकर इंग्लैंड टीम के कप्तान जोस बटलर ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेशी टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 158 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में इंग्लिश टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 142 रन ही बना सकी।
BAN vs ENG: बांग्लादेश टीम ने 3-0 से जीती टी-20 सीरीज
दरअसल, बांग्लादेश टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पहला टी-20 मैच 6 विकेट से, दूसरा मैच 4 विकेट से जीता था। जबकि 14 मार्च को खेले गए तीसरे और निर्णायक मैच में बांग्लादेश टीम ने इंग्लैंड को 16 रनों से मात देकर सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया।
तीसरे टी-20 मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेशी टीम ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 158 रन का स्कोर खड़ा किया। बांग्लादेश टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज लिट्टन दास ने बनाए। उन्होंने 57 गेंद का सामना करते हुए 10 चौके और एक छक्के की मदद से 73 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
उनके अलावा नजमुल हुसैन शांतो ने 36 गेंद में एक चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 47 रन की पारी खेली। वहीं, कप्तान शाकिब अल हसन 6 गेंदों पर 4 रन बानकर नाबाद रहे। टीम ने 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए।