Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

BAN W vs SCO W: बांग्लादेश ने जीत के साथ किया आगाज, महिला टी20 वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड को 16 रन से रौंदा

महिला टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश ने स्कॉटलैंड को 20 रन से हराया। बांग्लादेश ने टी20 वर्ल्ड कप में जीत के साथ आगाज की है। बांग्लादेश महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 119 रन बनाए थे। इसके जवाब में स्कॉटलैंड की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 107 रन ही बना सकी। सेरा ब्राइस ने नाबाद 49 रन की पारी खेली।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Thu, 03 Oct 2024 06:44 PM (IST)
Hero Image
महिला टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश ने स्कॉटलैंड को हराया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के उद्घाटन में मैच में बांग्लादेश और स्कॉटलैंड का आसना-सामना हुआ। बांग्लादेश महिला टीम ने जीत के साथ आगाज किया है। बांग्लादेश ने स्कॉटलैंड को 16 रन से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 119 रन बनाए थे।

शारजाह में टॉस जीतकर बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। रानी और मुर्शीदा खातून के बीच पहले विकेट के लिए 26 रन की साझेदारी की। खातून 12 रन बनाकर आउट हुईं, जबकि रानी ने 29 रनों का योगदान दिया। शोबना ने 38 गेंद पर 36 रन की पारी खेली।

हॉर्ली ने लिए तीन विकेट

कप्तान सुल्ताना महज 18 बनाकर हॉर्ली का शिकार बनीं। इसके बाद हॉर्ली ने शोरना अख्तर और ऋतु मोनी को आउट कर बांग्लादेश को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया। बांग्लादेश ने 7 विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाए। सस्किया हॉर्ली ने दो ओवर में महज 13 रन देकर तीन विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 12 रन के स्कोर पर सस्किया हॉर्ली का विकेट गंवाया दिया। कप्तान कैथरीन ब्राइस 11 रन बनाकर मारुफा अख्तर का शिकार बनीं। ऐलसा लिस्टर भी 11 रन का ही योगदान दे सकीं। इसके बाद तो जैसे विकेटों की झड़ी लग गई।

ब्राइस ने खेली नाबाद 49 रन की पारी

स्कॉटलैंड की तरफ विकेटकीपर बल्लेबाज सेरा ब्राइस ने नाबाद 49 रन की पारी खेलीं। उन्होंने टीम को जीत दिलाने के लिए आखिर तक लड़ाई लड़ी लेकिन नाकाम रहीं। बांग्लादेश की तरफ से रितू मोनी ने दो विकेट चटकाए।

यह भी पढे़ं- WT20 WC: खिताबी सूखा खत्म करने उतरेंगी भारतीय बेटियां, न्यूजीलैंड से होगी पहली भिड़ंत

यह भी पढे़ं- Women's T20 World Cup 2024: पहली बार टी20 विश्व कप में हिस्सा लेगी स्कॉटलैंड की टीम, स्टार ऑलराउंडर को सौंपी टीम की कमान