BBL Final 2023-24: ब्रिस्बेन हीट ने खत्म किया 11 साल का सूखा, एकतरफा मुकाबले में सिडनी को हराकर दूसरी बार जीता खिताब
BBL 13 Winner बिग बैश लीग के 13वें सीजन का खिताब ब्रिसबेन टीम ने जीत लिया है। दूसरी बार ब्रिसबेन टीम ने ये खिताब अपने नाम किया। 24 जनवरी को खेले गए फाइनल मैच में ब्रिसबेन टीम ने सिडनी सिक्सर्स को 54 रन से धूल चटाई। ब्रिस्बेन हीट ने साल 2012-13 के बीबीएल सीजन में ये खिताब जीता था। ऐसे ब्रिस्बेन हीट ने 11 सालों का सूखा खत्म किया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। BBL 13 Winner: बिग बैश लीग (BBL 13) के 13वें सीजन का खिताब ब्रिसबेन टीम ने जीत लिया है। दूसरी बार ब्रिसबेन टीम ने ये खिताब अपने नाम किया। 24 जनवरी को खेले गए फाइनल मैच में ब्रिसबेन टीम ने सिडनी सिक्सर्स को 54 रन से धूल चटाई। ब्रिस्बेन हीट ने साल 2012-13 के बीबीएल सीजन में ये खिताब जीता था। इसके बाद 2024 में ब्रिस्बेन हीट ने 11 सालों का सूखा खत्म किया।
BBL Final: ब्रिस्बेन हीट ने दूसरी बार जीता बीबीएल का खिताब
दरअसल, ब्रिस्बेन हीट ने बीबीएल के फाइनल मैच (BBL 2023-24) में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए। जॉश ब्राउन ने 38 गेंदों का सामना करते हुए 53 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के शामिल है। नाथन मैकस्वीने ने 32 गेंदों का सामना करते हुए 33 रन बनाए। मैट रेनशॉ के बल्ले से 40 रन निकले।
यह भी पढ़ें:IND vs ENG 1st Test: इन 5 बड़े रिकॉर्ड्स के कारण भारत-इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट देखना है जरूरी, कहीं आप चूक न जाएं
इसके जवाब में 167 रन का पीछा करने उतरी सिडनी सिक्सर्स की टीम ने 17.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। उनकी तरफ से जॉश फिलिपे और मोजेस ऑनरीकेज ने अर्धशतकीय साझेदारी की और इस जीत में अहम योगदान दिया।
बता दें कि तीन बार की चैंपियन सिडनी सिक्सर्स चौथी बार चैंपियन बनने का सपना अधूरा रह गया। सिडनी सिक्सर्स की टीम ने साल 2011, 2019 और 2020 में बिग बैश लीग की ट्रॉफी अपने नाम की थी।
BBL: Spencer Johnson ने फाइनल मैच में घातक गेंदबाजी की
स्पेंसर जॉनसन ने फाइनल मैच में गेंद से कहर बरपाते हुए 4 ओवर में सिर्फ 26 रन ही खर्च किए और 4 अहम विकेट हासिल किए। उन्हें मैच के बाद प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया।