राहुल द्रविड़ का अनुबंध बढ़ा सकता है BCCI, दो साल के प्रस्ताव पर मंजूरी की मुहूर बाकी
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) राहुल द्रविड़ को एक बार फिर दो साल के लिए अनुबंध बढ़ाने का प्रस्ताव दे सकता है लेकिन फिलहाल बोर्ड चाहता है कि द्रविड़ टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाएं। द्रविड़ के नेतृत्व में टीम वनडे विश्व कप में उपविजेता रही थी और इस टूर्नामेंट के बाद उनका कार्यकाल समाप्त हो गया था।
By Jagran NewsEdited By: Paras PandeyUpdated: Wed, 29 Nov 2023 03:00 AM (IST)
एजेंसी, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) राहुल द्रविड़ को एक बार फिर दो साल के लिए अनुबंध बढ़ाने का प्रस्ताव दे सकता है, लेकिन फिलहाल बोर्ड चाहता है कि द्रविड़ टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाएं। द्रविड़ के नेतृत्व में टीम वनडे विश्व कप में उपविजेता रही थी और इस टूर्नामेंट के बाद उनका कार्यकाल समाप्त हो गया था। पिछले दो वर्षों में राहुल का रिकार्ड बेहतर है और बीसीसीआइ में कई लोगों का मानना है कि राहुल के होने से टीम में निरंतरता बनी रहेगी।
भारत को 10 दिसंबर से सात जनवरी तक तीन टी-20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना है। सूत्र ने कहा, बीसीसीआइ सचिव जय शाह ने पिछले सप्ताह द्रविड़ से चर्चा की है। नए अनुबंध की बारीकियों पर अभी काम किया जाना बाकी है, लेकिन बीसीसीआइ चाहता है कि द्रविड़ टेस्ट टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका जाएं। अनुबंध पर काम किया जाएगा लेकिन टेस्ट सीरीज महत्वपूर्ण है और भले ही राहुल टी-20 सीरीज के लिए नहीं जाते हैं तो वह वनडे सीरीज से टीम के साथ जुड़ सकते हैं।
www.jagran.com/uttar-pradesh/etah-school-children-took-part-in-unique-initiative-of-jal-jeevan-mission-in-etah-and-witnessed-the-process-of-water-testing-23585810.html