Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Duleep Trophy 2023: सेंट्रल जोन और नॉर्थ सेमीफाइनल में, सौरभ ने चटकाए 8 विकेट; नॉर्थ ईस्ट 511 रन से हारा

दिलीप ट्रॉफी के पहले मुकाबले में सेंट्रल जोन ने ईस्ट जोन को 170 से हराया। सौरभ कुमार ने 64 रन देते हुए 8 विकेट चटकाए। इस में सौरभ ने कुल 11 विकेट हासिल किए। वहीं दूसरे मुकाबले में नॉर्थ जोन ने नॉर्थ ईस्ट जोन को 511 रन से हराया। सेंट्रल जोन सेमीफाइनल में वेस्ट जोन से भिड़ेगी तो नॉर्थ जोन साउथ जोन से दो-दो हाथ करेगी।

By Umesh KumarEdited By: Umesh KumarUpdated: Sat, 01 Jul 2023 05:46 PM (IST)
Hero Image
दिलीप ट्रॉफी के क्वार्टरफाइल मैच हुए समाप्त। फोटो- ईएसपीएन

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। दिलीप ट्रॉफी 2023 के पहले क्वार्टरफाइनल मैच में सेंट्रल जोन ने ईस्ट जोन को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। वहीं, दूसरे क्वार्टरफाइनल में नॉर्थ जोन ने नॉर्थ ईस्ट जोन को एकतरफा मुकाबले में हराया। सेंट्रल जोन ने पहली पारी में 182 रन बनाए। इसके जवाब में ईस्ट जोन 122 रन पर सिमट गया। दूसरी पारी में सेंट्रल ने 239 जड़े। लक्ष्य का पीछा करते हुए ईस्ट जोन 129 रन पर ऑल आउट हो गई।

अलुर में सेंट्रल जोन की जीत में सौरभ कुमार का अहम रोल रहा। अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए सौरभ ने 64 रन देते हुए 8 विकेट चटकाए। पहली और दूसरी पारी को मिलाकर सौरभ ने कुल 11 विकेट लिए। पहली पारी में 3 विकेट हासिल किए थे। सेंट्रल जोन की बल्लेबाजी की बात करें तो पहली पारी में रिंकू सिंह ने 38 रन की पारी खेली थी। 5 जुलाई को सेंट्रल जोन वेस्ट जोन से सेमीफाइनल में भिड़ेगी।

खामोश रहा अभिमन्यु ईश्वरन का बल्ला

दूसरी पारी में मंत्री ने 68 और विकेट ने 56 की पारी खेली। ईस्ट जोन की तरफ से पहली पारी में रियान पराग 33 और दूसरी पारी में दीप ने 24 रन की पारी खेली। इन दोनों के अलावा अन्य किसी बल्लेबाजा के बल्ले से रन नहीं बने। अभिमन्यु ईश्वरन का बल्ला दोनों ही पारियों में खामोश रहा। ईस्ट जोन की तरफ से मुरासिंघ ने पहली पारी में पांच विकेट लिए थे। वहीं, दूसरी पारी में पोरेल और शहबाज ने 3-3 विकेट चटकाए थे।

नॉर्थ जोन के तीन बल्लेबाजों में जड़ा शतक

बैंगलोर में खेले गए दूसरे क्वार्टरफाइनल में नॉर्थ जोन ने नॉर्थ ईस्ट जोन को एक तरफ मुकाबले में हराया। नॉर्थ ने नॉर्थ ईस्ट को 511 रन से रौंदा। पहली पारी में नार्थ जोन ने 8 विकेट पर 540 रन बनाकर घोषित कर दी थी। निशांत सिंधु ने 150 रन, ध्रुव शौर्य ने 135 और हर्षित राणा ने नाबाद 122 रन बनाए। इसके जवाब में नॉर्थ ईस्ट ने पहली पारी में 134 रन पर ऑल आउट हो गई। लामिछाने ने 44 रन की पारी खेली थी।

दूसरी पारी में नॉर्थ जोन ने 6 विकेट पर 259 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। अंकित ने 70 और प्रभसिमरन ने 59 रन की तेज पारी खेली। नॉर्थ ईस्ट जोन को जीत के लिए 600 रन बनाने थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए नॉर्थ ईस्ट जोन 154 रन पर सिमट गई। तमांग ने 40 रन बनाए। सेमीफाइनल में नॉर्थ जोन का मुकाबला साउथ जोन से 5 जुलाई को होगा।