CSK vs GT Live Highlights: बल्लेबाजों के बाद चमके गेंदबाज, चेपॉक में सुपरहिट रही चेन्नई की पिक्चर; गुजरात को 63 रन से रौंदा
CSk vs GT Highlights: आईपीएल 2024 के 7वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने गुजरात टाइटंस को 63 रन से रौंदा। सीएसके से मिले 207 रन के लक्ष्य के जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 143 रन ही बना सकी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Chennai Super Kings vs Gujarat Titans Highlights: आईपीएल 2024 के 7वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने गुजरात टाइटंस को 63 रन से रौंदा। सीएसके से मिले 207 रन के लक्ष्य के जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 143 रन ही बना सकी।
टीम की ओर से सर्वाधिक 37 रन साई सुदर्शन ने बनाए। गेंदबाजी में चेन्नई की ओर से मुस्ताफिजुर रहमान और दीपक चाहर ने दो-दो विकेट चटकाए। चेन्नई की यह लगातार दूसरी जीत है।
इससे पहले टॉस गंवाने के बाद बैटिंग करते हुए सीएसके ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 206 रन बनाए। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पहले रचिन रविंद्र ने 20 गेंदों में 6 चौकों और 3 छक्कों के साथ 46 रन बनाए। इसके अलावा शिवम दुबे ने सिर्फ 22 गेंद में अर्धशतक जमाया और 51 रन की तेज तर्रार पारी खेली। वहीं, कप्तान गायकवाड़ ने 46 रन का योगदान दिया।
CSK vs GT Live Score: चेन्नई ने दर्ज की धमाकेदार जीत
आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स ने लगातार दूसरी जीत का स्वाद चखा लिया है। एकतरफा मैच में गुजरात टाइटंस को सीएसके ने 63 रन से हरा दिया है। 207 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात 8 विकेट खोकर 143 रन ही बना सकी।
CSK vs GT Live Score: गुजरात को लगा आठवां झटका
राहुल तेवतिया को 6 रन के स्कोर पर मुस्ताफिजुर रहमान ने पवेलियन की राह दिखा दी है। चेन्नई सुपर किंग्स अब जीत से महज 2 विकेट दूर खड़ी है।
CSK vs GT Live Score: राशिद चले पवेलियन
राशिद खान महज 1 रन बनाकर पवेलियन की ओर चल पड़े हैं। गुजरात टाइटंस को 7वां झटका लग गया है।
CSk vs GT Live Score: उमरजई भी चले पवेलियन
तुषार देशपांडे ने उमरजई को 11 रन के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखा दी है। चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं।
CSK vs GT Live Score: साई सुदर्शन चले पवेलियन
साई सुदर्शन 31 गेंदों में 37 रन बनाने के बाद पवेलियन लौट रहे हैं। सुदर्शन के बल्ले से बड़े शॉट नहीं निकल पा रहे थे, जिसकी वजह से वह दबाव महसूस कर रहे थे। जीत अब चेन्नई सुपर किंग्स के पक्ष में जाती दिख रही है।
CSK vs GT Live Score: गुजरात के हाथ से फिसलती दिख रही जीत
जीत अब गुजरात टाइटंस के हाथ से निकलती हुई दिखाई दे रही है। 14 ओवर बाद स्कोर बोर्ड पर 110 रन लग चुके हैं. अगले छह ओवर में गुजरात को 97 रन बनाने हैं।
CSk vs GT Live Score: 13 ओवर बाद सीएसके 103/4
13 ओवर का खेल हो चुका है और गुजरात टाइटंस ने स्कोर बोर्ड पर 103 रन लगा दिए हैं। साई सुदर्शन 31 रन बनाकर अकेले लड़ाई लड़ रहे हैं और उनका साथ उमरजई 4 रन बनाकर दे रहे हैं।
CSK vs GT Live Score: गुजरात को लगा चौथा झटका
गुजरात टाइटंस ने अपना चौथा विकेट गंवा दिया है। डेविड मिलर 21 रन बनाने के बाद पवेलियन लौट रहे हैं। बाउंड्री लाइन पर रहाणे ने शानदार कैच लपकते हुए मिलर को चलता किया है।
CSK vs GT Live Score: 10 ओवर के बाद गुजरात 80/3
10 ओवर का खेल हो चुका है और चेन्नई सुपर किंग्स ने स्कोर बोर्ड पर 3 विकेट खोकर 80 रन लगा दिए हैं। साई सुदर्शन 21 और डेविड मिलर 12 रन बनाकर खेल रहे हैं।
CSK vs GT Live score: 9 ओवर बाद गुजरात 67/3
9 ओवर का खेल हो चुका है और गुजरात टाइटंस ने स्कोर बोर्ड पर 3 विकेट खोकर 67 रन लगा दिए हैं। डेविड मिलर और साई सुदर्शन 15 रन बनाकर खेल रहे हैं। जरूरी रनरेट अब 12.73 का हो चला है।
CSK vs GT Live Score: विजय शंकर चले पवेलियन
12 रन के स्कोर पर विजय शंकर को डेरिल मिचेल ने पवेलियन की राह दिखा दी है। गुजरात टाइटंस को तीसरा झटका 55 के स्कोर पर लगा है।
CSk vs GT Live Score: चेन्नई के नाम रहा पावरप्ले
छह ओवर का पावरप्ले खत्म हो चुका है और गुजरात टाइटंस ने स्कोर बोर्ड पर 2 विकेट खोकर 43 रन लगा दिए हैं। साई सुदर्शन 4 और विजय शंकर 8 रन बनाकर खेल रहे हैं। पावरप्ले चेन्नई के नाम रहा है।
CSK vs GT Live Score: गुजरात को लगा दूसरा झटका
34 के स्कोर पर गुजरात टाइटंस को दूसरा झटका लगा है। 21 रन बनाने के बाद साहा पवेलियन की ओर चल पड़े हैं। दीपक चाहर ने दिलाई है चेन्नई को दूसरी सफलता।
CSK vs GT Live Score: 4 ओवर बाद गुजरात 32/1
4 ओवर का खेल हो चुका है और गुजरात टाइटंस ने स्कोर बोर्ड पर 32 रन लगा दिए हैं। साई सुदर्शन 2 साहा 21 रन बनाकर खेल रहे हैं।
CSK vs GT Live Score: गिल चले पवेलियन
शुभमन गिल को 8 रन के स्कोर पर दीपक चाहर ने पवेलियन की राह दिखा दी है। गिल विकेट के सामने पाए गए हैं। 28 के स्कोर पर गुजरात ने गंवाया है अपना पहला विकेट।
CSK vs GT Live Score: 2 ओवर बाद गुजरात 17/0
2 ओवर का खेल हो चुका है और गुजरात टाइटंस के स्कोर बोर्ड पर 17 रन लग चुके हैं। साहा 10 और शुभमन गिल 7 रन बनाकर खेल रहे हैं।
CSK vs GT Live Score: गिल ने किया जोरदार आगाज
शुभमन गिल ने पहले ओवर का अंत जोरदार सिक्स के साथ किया है। गुजरात ने पहले ओवर के बाद स्कोर बोर्ड पर 7 रन लगा दिए हैं। गिल एक गेंद खेलकर ही 6 पर पहुंच गए हैं और उनका साथ साहा 1 रन बनाकर दे रहे हैं।
CSK vs GT Live Score: सीएसके ने गुजरात टाइटंस को दिया 207 रन का टारगेट
सीएसके की तरफ से रचिन रविंद्र ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। उनका साथ ऋतुराज गायकवाड़ ने दिया। गायकवाड़ को पहले ओवर में जीवनदान मिला था, लेकिन गायकवाड़ और रचिन ने 46-46 रन की पारी खेली।
इसके बाद चेपॉक में शिवम दुबे का बल्ला जमकर गरजा। उन्होंने 22 गेंदों पर तूफानी अर्धशतक जड़ा, लेकिन अर्धशतक जड़ने के बाद वह राशिद खान का शिकार बने। दुबे ने 23 गेंदों पर 51 रन बनाए। डैरिल मिचेल ने 20 गेंदों पर 24 रन बनाए।
CSK vs GT Live Score: सीएसके की आधी टीम लौटी पवेलियन
199 रन के स्कोर पर सीएसके की टीम का पांचवां विकेट गिरा। समीर रिजवी आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर मोहित शर्मा का शिकार बने। समीर ने इस दौरान 14 रन बनाए।
CSK vs GT Live Score: अर्धशतक जड़ने के बाद शिवम दुबे हुए आउट
अर्धशतक जड़ने के बाद शिवम दुबे राशिद खान का शिकार बने। राशिद ने शिवम को पारी के 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर शंकर के हाथों कैच आउट कराया। दुबे इस दौरान 23 गेंदों पर 51 रन बनाकर आउट हुए। उनकी पारी में दो चौके और 5 छक्के शामिल रहे।
19 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर 198/4 रहा।
CSK vs GT Live Score: शिवम दुबे ने जड़ा आईपीएल करियर 7वां अर्धशतक
रचिन रविंद्र ने सीएसके को शानदार शुरुआत दिलाई। रचिन और गायकवाड़ 46-46 की पारी खेलकर आउट हुए। शानदार शुरुआत के बाद शिवम दुबे ने बल्ले से कमाल कर दिया। 245 के स्ट्राइक रेट से दुबे ने 22 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया। ये शिवम दुबे के आईपीएल करियर का 7वां अर्धशतक रहा।
CSK vs PBKS Live Score: शिवम दुबे की आक्रामक बैटिंग
सीएसके टीम के 3 विकेट गंवाने के बाद शिवम दुबे टीम की पारी को संभालने का काम कर रहे हैं। सीएसके ने 15 ओवर के बाद तीन विकेट खोकर 155 रन बना लिए हैं। डैरिल मिचेल (11) और शिवम (37) रन पर बैटिंग कर रहे हैं।
CSK vs GT Live Score: सीएसके का स्कोर 150 रन के करीब
14 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर 3 विकेट खोकर 141 रन बना लिए हैं। उनका साथ डेरिल मिचेल दे रहे हैं।
CSK vs GT Live Score: सीएसके का गिरा तीसरा विकेट
सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ पारी के 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर स्पेंसर जॉनसन का शिकार बने। जॉनस ने साहा के हाथों गायकवाड़ को विकेट के पीछे से आउट कराया। इस दौरान ऋतुराज 36 गेंदों पर 46 रन बनाकर आउट हुए। गायकवाड़ अर्धशतक जड़ने से चूके।
CSK vs GT Live Score: अर्धशतक के करीब पहुंचे ऋतुराज गायकवाड़
सीएसके टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ अपने अर्धशतक के करीब हैं। गायकवाड़ ने 11 ओवर के खेल तक 31 गेंदों में 43 रन बनाए। उनका साथ शिवम दुबे दे रहे हैं।
CSK vs GT Live Score: शिवम दुबे की शानदार शुरुआत
शिवम दुबे ने रहाणे के आउट होने के बाद आते ही शानदार दो छक्कों के साथ साई किशोर का स्वागत किया। 11 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 119 रन रहा। इस ओवर में कुल 15 रन बने।
CSK vs GT Live Score: सीएसके को लगा दूसरा झटका
104 रन के स्कोर पर सीएसके को दूसरा झटका अंजिक्य रहाणे के रूप में लगा। रहाणे पारी के 11वें ओवर की पहली गेंद पर साई किशोर ने उन्हें स्टंप कराया। इस दौरान रहाणे 12 गेंदों पर 12 रन बनाकर आउट हुए। फिलहाल शिवम दुबे और ऋतुराज गायकवाड़ क्रीज पर मौजूद है।
CSK vs GT Live Score: सीएसके का स्कोर 100 रन के पार
ऋतुराज गायकवाड़ और अजिंक्य की जोड़ी के बीच 42 रन की हो चुकी है। सीएसके का स्कोर 100 रन के पार पहुंच गया है।
CSK vs GT Live Score: 8 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर 84/1
आठ ओवर के बाद सीएसके का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 84 रन बना लिए हैं। अजिंक्य रहाणे (6) और ऋतुराज (28) रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
CSK vs GT Live Score: रचिन की तूफानी पारी पर लगा ब्रेक
62 रन के स्कोर पर सीएसके टीम को पहला झटका लगा। पारी के छठे ओवर की दूसरी गेंद पर रचिन रविंद्र राशिद खान का शिकार बने। ऋद्धिमान साहा ने बिना किसी देरी के रचिन को स्टंप आउट कर दिया। इस तरह रचिन की तेज पारी पर ब्रेक लगा। रचिन अपना अर्धशतक जुड़ने से चूक गए। इस दौरान वह 20 गेंदों पर 46 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनकी पारी में कुल 6 चौके और 3 सिक्स शामिल रहे।
6 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर 69/1 रहा।
CSK vs GT Live Score: सीएसके का स्कोर 50 रन के पार पहुंचा
रचिन रविंद्र ने मैदान के चारों-तरफ चौके और छक्के लगाए। रचिन की आक्रामक शुरुआत के दम पर सीएसके ने पांच ओवर के खेल तक बिना विकेट गंवाए 58 रन बना लिए हैं। पांच ओवर के बाद सीएसके का स्कोर 58/0 रन रहा। रचिन (42) और ऋतुराज गायकवाड़ (13) रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
CSK vs GT Live Score: चेपॉक में रचिन रविंद्र की शानदार शुरुआत
चेपॉक में खेले जा रहे इस मैच में रचिन रविंद्र ने सीएसके को शानदार शुरुआत दिलाई। रचिन ने तीसरे ओवर में चौथी और पांचवीं गेंद पर चौका लगाया। तीसरे ओवर के बाद सीएसके का स्कोर बिना विकेट गंवाए 25 रन रहा। इसके बाद चौथे ओवर में रचिन ने पहली गेंद पर सिक्स के साथ उमेश यादव का स्वागत किया। दूसरी और चौथी गेंद पर रचिन ने चौका लगाया।
CSK vs GT Live Score: दूसरे ओवर में बने 11 रन
सीएसके टीम की तरफ से रचिन रविंद्र ने पारी के दूसरे ओवर में अपने हाथ खोले। दूसरे ओवर की शुरुआती तीन गेंद पर कोई रन नहीं बन पाए। इसके बाद पारी की चौथी गेंद पर रचिन ने छ्क्का जड़ा और पांचवीं गेंद पर चौका लगाया। इस तरह ओवर में कुल 11 रन बने।
CSK vs GT Live Score: ऋतुराज गायकवाड़ को मिला जीवनदान
पहले ओवर में सीएसके की टीम ने 2 रन बनाए। पहले ओवर की आखिरी गेंद पर ऋतुराज गायकवाड़ को जीवनदान मिला। गायकवाड़ ने अजमतउल्लाह की गेंद पर बड़ा शॉट जड़ने का प्रयास किया, लेकिन स्लिप में खड़े साई किशोर के हाथों कैच ड्रॉप हो गया। इस तरह गायकवाड़ को पहले ओवर में जीवनदान मिला। अब देखना ये होगा कि साई किशोर का ये कैच ड्रॉप करना गुजरात को कितना महंगा पड़ता है?
CSK vs GT: सीएसके की बैटिंग शुरू
रचिन रविंद्र और ऋतुराज गायकवाड़ की जोड़ी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ सीएसके की तरफ से पारी का आगाज किया। इन दोनों ही बल्लेबाजों से बेहतर शुरुआत की उम्मीदें हैं।
CSK vs GT IPL 2024: सीएसके और गुजरात की प्लेइंग-11
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान।
गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा (डब्ल्यू), शुबमन गिल (सी), अजमतुल्लाह उमरजई, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, उमेश यादव, मोहित शर्मा, स्पेंसर जॉनसन।
CSK vs GT Live Score: शुभमन गिल टॉस के वक्त हो गए थे कंफ्यूज
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में शुभमन गिल ने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है। गिल ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे। मुंबई के खिलाफ खेला गया मैच काफी जबरदस्त रहा था। हमने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया।
सीएसके ने एक बदलाव किया है। तीक्षणा की जगह पथिराना को प्लेइंग-11 में मौका दिया गया है।
बता दें कि टॉस के वक्त शुभमन बैटिंग यान बॉलिंग चुनने में कंफ्यूज हो गए थे। उन्होंने पहले कहा कि बैटिंग चुना, लेकिन एक पल में फैसला बदलते हुए गेंदबाजी चुनी।
CSK vs GT Live Score: गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
CSk vs GT Live Score: रचिन रविंद्र पर रहेगी निगाहें
रचिन रविंद्र पिछले मैच में कमाल की लय में दिखाई दिए थे। रचिन के बल्ले से चौके-छक्कों की बरसात हो रही थी। ऐसे में देखना होगा कि गुजरात के दमदार बॉलिंग अटैक के खिलाफ वह कैसा खेलते हैं।
CSK vs GT Live Score: मुस्तफिजुर रहमान खेलेंगे अपना 50वां आईपीएल मैच
सीएसके टीम के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) आज अपने आईपीएल करियर का 50वां मैच खेलने उतरेंगे। गुजरात टाइटंस के खिलाफ रहमान अपने आईपीएल का 50वां मैच खेलेंगे। रहमान ने अभी तक आईपीएल में 49 मैच खेलते हुए कुल 51 विकेट चटकाए हैं।
CSK vs GT Live Score: सीएसक बनाम गुजरात की संभावित प्लेइंग-11
सीएसके: रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, समीर रिजवी, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे/मतीश पाथिराना, महेश तीक्षाणा, मुस्तफिजुर रहमान।
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा, साई सुदर्शन, अजमतुल्लाह उमरजई, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन।
CSK vs GT Live Score: सीएसके और गुजरात के बीच छठी भिड़ंत आज
सीएसके और गुजरात टाइटंस की टीमें आईपीएल में कुल 5 बार एक-दूसरे का आमना-सामना कर चुकी है। पांच मैचों में गुजरात टाइटंस ने 3 मैचों में जीत और 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में सीएसके टीम जीत के साथ इस रिकॉर्ड की बराबरी करना चाहेंगी।
CSK vs GT Live Score: मुस्तफिजुर रहमान ने ओपनिंग मैच में किया था कमाल
आरसीबी के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2024 के ओपनिंग मैच में सीएसके टीम के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने घातक गेंदबाजी की। रहमान ने 4 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट चटकाए और आरसीबी के बैटिंग ऑर्डर को ध्वस्त किया। ऐसे में गुजरात टाइटंस के खिलाफ भी मुस्तफिजुर रहमान से सीएसके की टीम को अच्छे प्रदर्शन की आस होगी।
CSK vs GT IPL Live Score: नए कप्तानों के बीच होगी जंग
आईपीएल 2024 में सीएसके और गुजरात टाइटंस की टीम नए कप्तानों के साथ मैदान पर एक-दूसरे से भिड़ेगी। पिछले आईपीएल सीजन में धोनी की कप्तानी वाली सीएसके ने हार्दिक के नेतृत्व वाली गुजरात टीम को फाइनल में हराया था। इस बार दोनों टीमों के कप्तान में बदलाव देखने को मिला है। सीएसके की कमान ऋतुराज गायकवाड़ के पास है, जबकि गुजरात टीम की कप्तानी शुभमन गिल कर रहे हैं।
CSK vs GT Live Score: सीएसके बनाम गुजरात के बीच भिंड़त
आईपीएल 2024 के सातवें मैच में गुजरात टाइटंस और सीएसके टीम आमने-सामने होगी। यह मुकाबला आज शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।