IND-W vs PAK-W T20: मंधाना की अर्धशतकीय पारी से भारत को पाकिस्तान पर मिली 8 विकेट से जीत
CWG 2022 India vs Pakistan Women T20: भारत की शानदार गेंदबाजी के आगे पाकिस्तान की महिला टीम महज 99 रन पर ढेर हो गई थी और भारत को जीत के लिए 100 रन का लक्ष्य मिला। भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को 2 विकेट पर हासिल कर लिया और 8 विकेट से मैच में जीत हासिल कर ली।
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। CWG 2022 India vs Pakistan Women: भारत और पाकिस्तान की महिला टीमें कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के टी20 मुकाबले में बर्मिंघम में आमने सामने थीं। ग्रुप ए के मुकाबले में पाकिस्तान ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत की शानदार गेंदबाजी के आगे पूरी टीम महज 99 रन पर ढेर हो गई थी और भारत को जीत के लिए 100 रन का लक्ष्य मिला। भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को 2 विकेट पर हासिल कर लिया और 8 विकेट से मैच में जीत हासिल कर ली।
भारत का पाकिस्तान के खिलाफ लाजवाब प्रदर्शन
भारत का अगला मुकाबला वेल्स के साथ
भारतीय महिला टीम अब अगले मुकाबले में 3 अगस्त को बारबाडोस के साथ खेलेगी। पाकिस्तान के खिलाफ इस टीम ने भी जीत हासिल की थी।
मंधाना ने बनाया एक और खास रिकार्ड
टी20 क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए स्मृति मंधाना ने 1000 रन पूरे किए। पाकिस्तान के खिलाफ इस खास आंकड़े को छूने के साथ वह ऐसा करने वाली पहला भारतीय महिला बनीं।
भारत की जीत के बाद ग्रुप ए का हाल
कॉमनवेल्थ गेम्स टी20 ग्रुप ए
भारत - 3 मैच - 1 जीत -1 हार - 2 अंक
बारबाडोस -1 मैच -1 जीत -0 हार -2 अंक
आस्ट्रेलिया -1 मैच -1 जीत -0 हार -2 अंक
पाकिस्तान -2 मैच - 0 जीत - 2 हार - 0 अंक
हरमनप्रीत ने बतौर कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को छोड़ा पीछे
टी20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान हरमनप्रीत कौर के पास 42 जीत हो गई है। पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धौनी ने 41 मैच में भारत के लिए जीत हासिल की थी।
भारत ने पाकिस्तान पर जीत दर्ज कर ग्रुप में टॉप पोजिशन हासिल किया
मंधाना की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत ने आसान जीत दर्ज की।
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ दर्ज की बड़ी जीत
पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर भारत ने शानदार जीत दर्ज की। मंधाना ने नाबाद 63 रन की पारी खेली।
भारत को 8 विकेट से मिली जीत
मंधाना की नाबाद 63 रन की पारी के दम पर भारत ने 11.4 ओवर में 2 विकेट पर 02 रन बनाकर मैच में 8 विकेट से जीत दर्ज की।
भारत को जीत के लिए 4 रन की जरूरत
महिला टीम ने 11 ओवर में 2 विकेट पर 96 रन बना लिए हैं और उसे जीत के लिए 4 रन की जरूरत है।
भारत का दूसरा विकेट गिरा
मेघना 14 रन बनाकर ओमीमा सोहैल की गेंद पर बोल्ड हो गईं।
भारत ने बनाए 10 ओवर में 92 रन
भारतीय टीम ने 10 ओवर में एक विकेट पर 92 रन बना लिए हैं और उसे जीत के लिए 8 रन की जरूरत है।
भारत को जीत के लिए 12 रन की जरूरत
भारतीय महिला टीम ने 9 ओवर में एक विकेट पर 88 रन बना लिए हैं और उसे जीत के लिए 12 रन बनाने हैं। मंधाना 55 रन बनाकर खेल रही हैं।
भारत जीत के करीब
भारत ने 8 ओवर में एक विकेट पर 76 रन बना लिए हैं और उसे जीत के लिए 24 रन की जरूरत है।
मंधान का अर्धशतक
मंधाना ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना अर्धशतक 33 गेंदों पर किया पूरा।
भारत का स्कोर 7 ओवर में एक विकेट पर 65 रन
भारत ने 7 ओवर में एक विकेट पर 65 रन बना लिए हैं।
भारत का पहला विकेट गिरा, शेफाली वर्मा 16 रन बनाकर आउट
भारतीय महिला टीम ने पहला विकेट शेफाली वर्मा के तौर पर खोया और उन्होंने 16 रन की पारी खेली। भारतीय टीम ने 6 ओवर में एक विकेट पर 61 रन बना लिए हैं।
भारत के 50 रन पूरे
भारतीय टीम के 50 रन पूरे हो चुके हैं। 5 ओवर में महिला टीम ने 52 रन बना लिए और बेहतरीन बल्लेबाजी जारी है।
मंधान व शेफाली की शानदार बल्लेबाजी, पाकिस्तान को विकेट की तलाश
चार ओवर में स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने 41 रन बनाकर भारत की जीत की नींव रख दी है। पाकिस्तान को विकेट की तलाश है।
भारत की अच्छी बल्लेबाजी, 3 ओवर में बने 25 रन
भारतीय बल्लेबाजों ने अपना दम दिखाना शुरू कर दिया है और 3 ओवर में तेज 25 रन बना लिए। मंधाना काफी तेज गति से रन बना रहीं हैं और उन्होंने 14 गेंदों पर 23 रन बना लिए हैं।
दो ओवर में भारत ने बनाए 12 रन
भारतीय महिला टीम ने बिना किसी नुकसान के 2 ओवर में 12 रन बना लिए हैं। मंधाना 11 रन बनाकर खेल रही हैं।
भारत का स्कोर एक ओवर में 2 रन
पाकिस्तान के खिलाफ भारत की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है और भारतीय महिला टीम ने एक ओवर में दो रन बना लिए हैं।
भारत की बल्लेबाजी शुरू
भारत की तरफ से पारी की शुरुआत करने मैदान पर स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा आ गई हैं।
मुनीबा रही पाकिस्तान की टॉप स्कोरर
ओपनर मुनीबा ने पाकिस्तान के लिए 30 गेंद पर 32 रन की पारी खेली। वह टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बैटर रही।
भारत की गेंदबाजी और फिल्डिंग शानदार रही
भारत की तरफ से इस पारी में राधा यादव और स्नेह राणा ने दो-दो विकेट चटकाए जबकि रेणुका, मेघा और शेफाली ने 1-1 विकेट हासिल किया।
पाकिस्तान की पारी 18 ओवर में 99 रन पर ढेर
भारत ने शानदार गेंदबाजी के दम पर 18 ओवर के इस खेल में पाकिस्तान की टीम को 99 रन पर ढेर कर दिया।
रन आउट होने वालों की भरमार है पाकिस्तान में
इस पारी के दौरान पाकिस्तान की तरफ से रन आउट होने वाली बेग तीसरी खिलाड़ी रही।
पाकिस्तान को शेफाली ने दिया दूसरा झटका
पहले रन आउट और अब अपनी ही गेंद पर एक शानदार कैच लेकर शेफाली पाकिस्तान के बड़े स्कोर की योजना बिगाड़ दी।
पाकिस्तान का एक और विकेट गिरा
17वां ओवर चल रहा है और पाकिस्तान की टीम ने महज 96 रन के स्कोर पर छठा विकेट गंवा दिया है।
क्रिकेट के बीच गोल्ड मेडल की खबर भी जान लीजिए
भारत के 19 साल के जेरेमी लालरिनुंगा ने 67kg भारवर्ग में 300 किलोग्राम का कुल भार उठाते हुए गोल्ड हासिल किया।
क्रिकेट के बीच गोल्ड मेडल की खबर भी जान लीजिए
भारत के 19 साल के जेरेमी लालरिनुंगा ने 67kg भारवर्ग में 300 किलोग्राम का कुल भार उठाते हुए गोल्ड हासिल किया।
क्रिकेट के बीच गोल्ड मेडल की खबर भी जान लीजिए
भारत के 19 साल के जेरेमी लालरिनुंगा ने 67kg भारवर्ग में 300 किलोग्राम का कुल भार उठाते हुए गोल्ड हासिल किया।
क्रिकेट के बीच गोल्ड मेडल की खबर भी जान लीजिए
भारत के 19 साल के जेरेमी लालरिनुंगा ने 67kg भारवर्ग में 300 किलोग्राम का कुल भार उठाते हुए गोल्ड हासिल किया।
16 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 92/5
पाकिस्तान की टीम के लिए रन बनाना बेहद मुश्किल हो रहा है। भारत के खिलाफ टीम ने 16 ओवर के खेल के बाद 92 रन पर 5 विकेट गंवा दिए हैं।
क्रिकेट के बीच गोल्ड मेडल की खबर भी जान लीजिए
भारत के 19 साल के जेरेमी लालरिनुंगा ने 67kg भारवर्ग में 300 किलोग्राम का कुल भार उठाते हुए गोल्ड हासिल किया।
क्रिकेट के बीच गोल्ड मेडल की खबर भी जान लीजिए
भारत के 19 साल के जेरेमी लालरिनुंगा ने 67kg भारवर्ग में 300 किलोग्राम का कुल भार उठाते हुए गोल्ड हासिल किया।
शेफाली वर्मा गेंदबाजी पर आई और दिया झटका
विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर शेफाली वर्मा को कप्तान हरमनप्रीत कौर गेंद थमाई और उन्होंने टीम के लिए विकेट चटकाया। 10 रन पर खेल रही ओमाइना सोहेल रन चुराने की कोशिश में रनआउट होकर लौटी।
14 ओवर का खेल खत्म
पाकिस्तान ने 14 ओवर का खेल होने के बाद 4 विकेट गंवाकर 78 रन बनाए हैं। अब यहां से 4 ओवर का खेल और बचा है।
भारत का एक रिव्यू गया बेकार
स्नेह राणा की एक गेंद पर आलिया चूकी और वह सीधा पैड पर जा लगी। कप्तान हरमनप्रीत ने रिव्यू की मांग की लेकिन थर्ड अंपायर ने इसे टीवी रिप्ले के बाद नकार दिया।
पाकिस्तान का चौथा विकेट गिरा
रेणुका ठाकुर ने पाकिस्तान की आयशा को 10 रन के स्कोर पर जेमिमा के हाथों कैच करवाते हुए भारत को चौथी कामयाबी दिलाई।
भारत की स्नेह ने शानदार वापसी कराई
पाकिस्तान को एक ही ओवर में दो झटका देकर स्नेह ने उनको फिर से दबाव बढ़ा दिया। 11 ओवर के बाद टीम का स्कोर 62/3 था।
पाकिस्तान को स्नेह ने दिया बड़ा झटका, एक ओवर में दो विकेट
कप्तान बिस्माह को 17 रन के स्कोर पर स्नेह राणा ने lbw किया इसके बाद आखिरी गेंद पर 32 रन पर खेल रही मुनीबा को अपनी ही गेंद पर कैच कर वापस जाने को मजबूर किया।
पाकिस्तान की अच्छी वापसी, 8 ओवर में स्कोर 49/1
कप्तान बिस्माह माहरूफ और मुबीना अली ने पारी को संभालकर स्कोर 49 रन तक पहुंचाया।
6 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 31/1
6 ओवर के बाद पाकिस्तान की टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 30 रन बनाए थे।
4 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 15/1
पाकिस्तान की टीम इस वक्त संभलकर ओवर निकाल रही है। 4 ओवर के बाद स्कोर 1 विकेट पर 15 रन है।
3 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 12/1
भारत के लिए दोनों छोर से शानदार गेंदबाजी देखने को मिल रही है। रेणुका और मेघना ने दबाव बनाए रखा है।
2 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 7/1
पाकिस्तान ने पहला झटका लगने के बाद संभलकर खेलना बेहतर समझा है। टीम ने 2 ओवर के बाद 1 विकेट पर 7 रन बनाए थे।
भारत को मिला पहली सफलता, दूसरे ओवर में गिरा विकेट
मेघना सिंह ने भारत को अपने पहले ही ओवर में सफलता दिलाई। इरम जावेद को बिना खाता खोले विकेट के पीछे यस्तिका भाटिया ने लपका।
रेणुका सिंह का पहला ओवर मेडन
आस्ट्रेलिया के खिलाफ चार विकेट चटकाने वाली रेणुका ठाकुर ने पहला ओवर मेडन डाला है। पाकिस्तान का स्कोर 1 ओवर के बाद 0/0 है।
इंतजार खत्म, एक्शन शुरू
भारत और पाकिस्तान के कॉमनवेल्थ गेम्स महिला टी20 के जिस मुकाबले का इंतजार लंबे समय से था वो खत्म हो गया। पाकिस्तान की टीम टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी के लिए उतर चुकी है।
5 ओवर का होगा पावरप्ले
अब जबकि मुकाबले को 18-18 ओवर का कर दिया गया है तो बाकी नियमों में भी थोड़ा बहुत बदलाव होगा। पावरप्ले 5 ओवर का ही होगा। 20 ओवर में इसे पावरप्ले के 6 ओवर डाले जाते हैं।
बारिश की वजह से ओवर में कटौती
भारत और पकिस्तान के बीच कॉमनवेल्थ गेम्स टी20 महिला मुकाबले में बारिश की वजह से ओवर कम किया गया है। इस मुकाबले को अब 20 की जगह 18-18 ओवर का ही कराया जाएगा।
बारिश ने मजा किया किरकिरा, मैच शुरू होने का इंतजार
भारत की प्लेइंग इलेवन
स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, सब्भिनेनी मेघना, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, स्नेह राणा, मेघना सिंह, रेणुका सिंह।
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
इरम जावेद, मुनीबा अली (विकेटकीपर), ओमैमा सोहेल, बिस्माह मारूफ (कप्तान), आलिया रियाज, आयशा नसीम, कायनात इम्तियाज, फातिमा सना, तुबा हसन, डायना बेग, अनम अमीन।
पाकिस्तान ने टास जीता
पाकिस्तान ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम पहले गेंदबाजी करेगी।
जेरेमी लालरिननुंगा ने भारत को दिलाया दूसरा गोल्ड मेडल
जेरेमी ने 67 किलोग्राम भारवर्ग वेटलिफ्टिंग इवेंट में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता और ये इस खेल में भारत का दूसरा मेडल रहा। बहरहाल मैच शुरू नहीं होने के बीच ये भारत के खेल प्रेमियों के लिए बेहद खुशी की खबर सामने आई। चोट और दर्द से लड़ते हुए जेरेमी ने रिकार्ड 300 किलो वजन उठाया।
एजबेस्टन में बारिश रुकी
एक बार फिर से एजबेस्टन में बारिश रुक गई है और मैच के शुरू होने की संभावना है। मैदान से कवर्स हटा दिए गए हैं।
बर्मिंघम में बारिश फिर शुरू हुई
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच में बारिश लगातार बाधा डाल रही है। बीच में बारिश के रुकने की वजह से ऐसा लगा था कि टास किया जाएगा और मैच भी शुरू होगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। एक बार फिर से बारिश शुरू हो गई है और मैदान को कवर कर दिया गया है। मैच के लिए फैंक का इंतजार जारी है।
दोबारा शुरू हुई बारिश, टॉस का वक्त फिर बढ़ा
बारिश थमने के बाद टॉस को कराए जाने का फैसला लिया गया था लेकिन यहां दोबारा से बारिश शुरू हो गई है। मैच देखने पहुंचे सभी दर्शकों ने एक बार फिर से छाते निकाल लिए हैं।
भारत को पहले ही मैच में मिली थी हार
भारतीय महिला टीम को कामनवेल्थ गेम्स 2022 के अपने पहले ही लीग मैच में आस्ट्रेलिया के हाथों 3 रन से हार मिली थी। पाकिस्तान के खिलाफ महिला टीम की नजर अब वापसी पर होगी।
ग्राउंड स्टाफ मैच का कड़ा इम्तिहान
बर्मिंघम की बारिश से तो सभी वाकिफ हैं। इससे पहले भी कई सीरीज और बड़े मुकाबलों को बारिश ने खराब किया है। भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबले की उम्मीद थी जिसका इंतजार बढ़ता दिख रहा है।
भारत- पाकिस्तान के बहुचर्चित मुकाबले पर बारिश का साया
बर्मिंघम में बारिश तेज, मैच में देरी
भारत और पाकिस्तान की महिला टीम के बीच टी20 मुकाबला देखने वाले फैंस को लिए अच्छी खबर नहीं है। बर्मिंघम में बारिश तेज हो गई है।
टॉस में होगी देरी, आउट फील्ड गीला
भारत और पाकिस्तान के महिला टी20 कॉमनवेल्थ गेम्स पर बारिश का साया मंडरा रहा है। बर्मिंघम के एजबेस्टन में फिलहाल मैदान कवर से ढंके हैं। इसकी वजह से टॉस में देरी होगी।
थोड़ी देर में टास, कैसा है एजबेस्टन के मौसम का मिजाज
फिलहाल मैदान से कवर्स को हटाया नहीं गया है। मौसम का असर मैच पर दिख रहा है और टॉस में देरी होनी तय होगी।
थोड़ी देर में होना है टॉस, एजबेस्टर में मौसम का मिजाज कैसा
भारत- पाकिस्तान महिला टी20 हेड डू हेड
अब तक भारत और पाकिस्तान की महिला टीमें 11 टी20 मुकाबले में आमने सामने हो चुकी हैं।
कुल मैच -11
भारत ने जीते -09
पाकिस्तान ने जीते 02
कैसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिगेज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, मेघना सिंह, रेणुका सिंह, स्नेह राणा, सबभिनेनी मेघना, पूजा वस्त्राकर, तानिया भाटिया
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन
जावेद, मुनीबा अली (विकेटकीपर), ओमैमा सोहेल, बिस्माह मरूफ (कप्तान), निदा डार, आलिया रियाज, आयशा नसीम, फातिमा सना, तुबा हसन, डायना बेग, अनम अमीन, ऐमान अनवर, कायनात इम्तियाज, सादिया इकबाल, गुल फिरोजा
CWG 2022 Ind W vs Pak W T20 Live: भारत-पाक महिला टी20, अब से थोड़ी देर में होगा टॉस
CWG 2022 Ind W vs Pak W T20 Live: भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर से आमने सामने होने जा रही है। बर्मिंघम के एजबेस्टन में कॉमनवेल्थ गेम्स के मुकाबले में दोनों टीमें अब से कुछ देर बार खेलने उतरेंगी।