WPL 2024: बेथ मूनी ने मचाया बल्ले से धमाल, दीप्ति शर्मा की धांसू पारी गई बेकार; रोमांचक मैच में गुजरात ने मारी बाजी
153 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी वॉरियर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान एलिसा हीली महज 4 रन बनाकर आउट हुईं। वहीं किरण नवगिरे और चमारी अटापट्टू बिना खाता खोले पवेलियन लौटीं। वहीं ग्रेस हैरिस भी सिर्फ एक रन बनाकर चलती बनीं। दीप्ति शर्मा ने यूपी की ओर से अकेले लड़ाई लड़ी। दीप्ति ने 60 गेंदों का सामना करते हुए 88 रन की तूफानी पारी खेली।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। महिला प्रीमियर लीग (WPL 2024) के 18वें मैच में गुजरात जायंट्स ने यूपी वॉरियर्स को रोमांचक मैच में 8 रन से शिकस्त दी। दीप्ति शर्मा ने यूपी को जीत दिलाने की पुरजोर कोशिश की, लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो सकीं। गुजरात से मिले 153 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए यूपी की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 144 रन ही बना सकी।
यूपी की शुरुआत रही खराब
153 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी वॉरियर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान एलिसा हीली महज 4 रन बनाकर आउट हुईं। वहीं, किरण नवगिरे और चमारी अटापट्टू बिना खाता खोले पवेलियन लौटीं। वहीं, ग्रेस हैरिस भी सिर्फ एक रन बनाकर चलती बनीं। श्वेता सहरावत भी सिर्फ 8रन का योगदान दे सकीं।
Incredible fighting knock!@Deepti_Sharma06 nearly pulled off a memorable win for the @UPWarriorz
Live 💻📱https://t.co/WHTYqs2Bd5 #TATAWPL | #GGvUPW pic.twitter.com/jpDiBMUljw
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 11, 2024
दीप्ति ने खेली धांसू पारी
दीप्ति शर्मा ने यूपी की ओर से अकेले लड़ाई लड़ी। एक छोर से लगातार विकेट गिरने के बाद दीप्ति ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी जारी रखी। दीप्ति ने 60 गेंदों का सामना करते हुए 88 रन की तूफानी पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान दीप्ति ने 9 चौके और चार गगनचुंबी छक्के जमाए। मैच के आखिरी ओवर में दीप्ति ने दो छक्के जमाए, लेकिन वह टीम को जीत दिलाने से 8 रन दूर रह गईं।यह भी पढ़ें- Virat Kohli-Dhoni नहीं, 37 साल की उम्र में इस भारतीय बल्लेबाज के सिर सजी थी IPL की पहली ऑरेंज कैप