Move to Jagran APP

साउथ दिल्ली स्टार्स ने बनाया DPL 2024 का सबसे बड़ा स्कोर, प्रियांश-आयुष की तूफानी पारियों ने लूटी महफिल

DPL 2024 प्रियांश आर्य और कप्तान आयुष बदोनी के बीच 117 रन की साझेदारी बनी जिसकी वजह से साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स टीम ने 254 रन का टारगेट खड़ा किया। इसके जवाब में सेंट्रल दिल्ली किंग्स 132 रन पर ऑलआउट हो गई और इस तरह साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की टीम ने 122 रन से जीत दर्ज की। यह इस लीग की मौजूदा सीजन की सबसे बड़ी जीत रही।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Thu, 29 Aug 2024 03:12 PM (IST)
Hero Image
South Delhi Superstarz ने DPL 2024 की सबसे बड़ी जीत दर्ज की
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 का 18वां मैच साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स बनाम सेंट्रल दिल्ली किंग्स के बीच खेला गया, जिसमें साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने 122 रन से मैच जीत लिया।

मैच में टॉस जीतकर साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने बैटिंग का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 254 रन बनाए। टीम की तरफ से प्रियांश आर्य ने 42 गेंद पर 88 रन की पारी खेली।

उनके अलावा आयुष बदोनी ने भी बल्ले से चमक बिखेरी। इसके जवाब में सेंट्रल दिल्ली किंग्स की टीम 17.4 ओवर में ही 132 रन बनाकर ढेर हो गई।

South Delhi Superstarz ने DPL 2024 की सबसे बड़ी जीत दर्ज की

दरअसल, साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 में सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। आयुष बडोनी की कप्तानी वाली सुपरस्टार्स की टीम ने 18वें मैच में सेंट्रल दिल्ली किंग्स को 122 रन से मात दी।

रनों के लिहाज से यह किसी भी टीम की लीग में सबसे बड़ी जीत है। साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स टीम के ओपनर प्रियांश आर्य ने 42 गेंदों में 88 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 209 का रहा। सार्थक राय महज 3 रन बना सके। कप्तान आयुष बदोनी 32 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और पांच छक्के शामिल रहे। ध्रुव सिंह ने 22 गेंदों पर नाबाद 42 रन की पारी खेली।

यह भी पढ़ें: DPL T20: विश्‍व कप विजेता भारतीय कप्‍तान के दिल में था छेद, सर्जरी के बाद की दमदार वापसी

वहीं, 255 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट्रल दिल्ली किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने लगातार विकेट गंवाए। टीम के ओपनर ध्रुव कौशिक ने 18 रन बनाए, जबकि आर्यन राणा ने 16 रन का योगदान दिया. विकेटकीपर लक्ष्य थरेजा ने सबसे ज्यादा 32 रन की पारी खेली। साउथ दिल्ली के लिए दिगवेश राठी ने 4 ओवर में 12 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए , जबकि कुलदीप यादव और अंशुमन हुडा ने दो दो विकेट हासिल हुए।