DPL 2024: आयुष ने खोला पंजा, मयंक ने बल्ले से लूटी महफिल; पुरानी दिल्ली 6 ने नॉर्थ स्ट्राइकर्स को रौंदकर दर्ज की जीत
DPL T20 2024 Purani delhi 6 vs North Delhi Strikers दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) 2024 के 17वें मैच में पुरानी दिल्ली 6 का सामना नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स से हुआ जिसमें नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स को 20 रन से हार झेलनी पड़ी। पुरानी दिल्ली-6 की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 192 रन बनाए जिसके जवाब में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स 172 रन ही बना सकी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) 2024 के 17वें मैच में पुरानी दिल्ली 6 का सामना नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स से हुआ, जिसमें नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स को 20 रन से हार झेलनी पड़ी।
मैच में पहले बैटिंग करते हुए पुरानी दिल्ली 6 की टीम ने बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 192 रन बनाए।इसके जवाब में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स 20 ओवर में 7 विकेट पर 172 रन ही बना सकी। पुरानी दिल्ली टीम की तरफ से आयुष सिंह और मयंक ने खूब महफिल लूटी।
DPL 2024: पुरानी दिल्ली 6 टीम ने नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स को दी मात
दरअसल, मैच में टॉस जीतकर नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने गेंदबाजी का फैसला किया। पुरानी दिल्ली 6 टीम के कप्तान अर्पित राणा ने 26 गेंदों में 42 रन बनाए और सनत सांगवान ने 28 गेंदों में 47 रन बनाकर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई।उनके अलावा मंयक गुसेन ने 12 गेंद में नाबाद 40 रन बनाए, जिससे दिल्ली की टीम 192 रन के स्कोर तक पहुंच सकी।
नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स की टीम 193 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आयुष सिंह की धारदार गेंदबाजी के आगे 172 रन ही बना सकी।यह भी पढ़ें: DPL T20: तेज गेंदबाजी आसान नहीं, इसमें महारत के लिए अनुशासन बेहद जरूरी- नवदीप सैनी
वैभव कांडपाल (44 गेंद में 57 रन) ने सबसे बड़ी पारी खेली। उनके अलावा यशज शर्मा ने 20 गेंद में 41 रन और वैभव रावल ने 17 गेंद में 32 रन बनाए। यशज शर्मा और वैभव रावल दोनों बल्लेबाज रन आउट हुए, जिससे नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स की टीम के हाथों ये मैच फिसल गया।
पुरानी दिल्ली के गेंदबाज आयुष सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 27 रन देकर 5 विकेट लिए। यह इस सीजन का पहला पांच विकेट हॉल था।नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के वैभव कांडपाल ने 44 गेंदों में 57 रन बनाए, जबकि यशज शर्मा और वैभव रावल ने भी अच्छे रन बनाए, लेकिन दोनों रन आउट हो गए, जिससे उनकी टीम पिछड़ गई।
First-ever ✋-fer magic! ✨ Aayush Singh makes #AdaniDPLT20 history! 🔥#AdaniDelhiPremierLeagueT20 #DilliKiDahaad pic.twitter.com/gmZ7obt7Fs
— Delhi Premier League T20 (@DelhiPLT20) August 27, 2024