Move to Jagran APP

Eng vs Afg : इंग्लैंड ने पहले ही मैच में मारी बाजी, अफगानिस्तान को 5 विकेट से हराया

Eng vs Afg T20WC 2022 इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 का अपना पहला मैच अफगानिस्तान के साथ खेला। इस मैच में इंग्लिश टीम को 5 विकेट से जीत मिली और टूर्नामेंट का आगाज उन्होंने जीत के साथ किया।

By Sanjay SavernEdited By: Updated: Sat, 22 Oct 2022 07:34 PM (IST)
Hero Image
Eng vs Afg T20WC 2022 Live Update (AP Photo)
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। Eng vs Afg T20WC 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के 14वें मुकाबले में इंग्लैंड की टीम का सामना अफगानिस्तान के साथ पर्थ के मैदान पर हुआ। इस मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जोस बटलर ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 112 रन पर अपने सारे विकेट गंवा दिया।

अफगानिस्तान की पारी को इतने कम पर पर समेटने में सैम कुर्रन की बड़ी भूमिका रही जिन्होंने 5 विकेट लिए। इंग्लैंड को जीत के लिए 113 रन का लक्ष्य मिला और इस टीम ने 18.1 ओवर में 5 विकेट पर 113 रन बनाकर मैच में जीत दर्ज कर ली। इस मैच में जीत दर्ज करने के साथ ही इंग्लैंड टीम को दो अंक हासिल हो गए। सैम कुर्रन को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए प्लेयर आफ द मैच का खिताब दिया गया। 

इंग्लैंड की पारी, पहले ही मैच में मिली जीत

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर एलेक्स हेल्स के साथ पारी की शुरुआत करने आए, लेकिन वो 18 गेंदों पर 18 रन बनाकर कैच आउट हो गए। बटलर के बाद एलेक्स हेल्स 19 रन बनाकर आउट हो गए। इंग्लैंड का तीसरा विकेट बेन स्टोक्स के रूप में गिरा जिन्हें कप्तान मो. नबी ने 2 रन पर बोल्ड कर दिया। डेविड मलान 18 रन बनाकर मुजीब की गेंद पर नबी के हाथों कैच आउट हो गए। हैरी ब्रुक को राशिद खान ने 7 रन पर कैच आउट करवा दिया। इसके बाद लियाम लिविंगस्टोन ने नाबाद 29 रन जबकि मोइन अली ने नाबाद 7 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी। 

अफगानिस्तान की पारी, बल्लेबाजों का लचर प्रदर्शन

अफगानिस्तान का पहला विकेट तब गिरा जब टीम का स्कोर महज 11 रन था। इस टीम के ओपनर बल्लेबाज रहमानुल्ला गुरबाज को मार्क वुड ने 10 रन के स्कोर पर मार्क वुड के हाथों कैच आउट करवा दिया। इस टीम का दूसरा विकेट हजतुल्लाह जजई के तौर पर गिरा जिन्हें 7 रन के स्कोर पर बेन स्टोक्स ने कैच आउट करवा दिया। इस टीम का तीसरा विकेट इब्राहिम जदरान के रूप में गिरा जो 32 गेंदों पर 32 रन बनाकर सैम कुर्रन की गेंद पर आउट हो गए। वहीं नजीबुल्लाह जदरान ने 13 रन की पारी खेली और बेन स्टोक्स का शिकार बन गए। 

टीम का पांचवां विकेट कप्तान मो. नबी का गिरा जिन्हें मार्क वुड ने 3 रन के स्कोर पर चलता कर दिया। इसके बाद अजमतुल्लाह ओमरजई 8 रन बनाकर सैम कुर्रन का शिकार बने जबकि राशिद खान को भी सैम कुर्रन ने डक पर आउट कर दिया। मुजीब-उर-रहमान को क्रिस वोक्स ने जीरो पर आउट कर दिया। उस्मान घानी को 30 रन पर सैम कुर्रन ने पवेलियन भेज दिया। इंग्लैंड की तरफ से सैम कुर्रन सबसे सफल गेंदबाज रहे और उन्होंने कुल 5 विकेट हासिल किए। 

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), एलेक्स हेल्स, डेविड मालन, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड। 

अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन

हजरतुल्लाह जजई, रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जदरान, उस्मान गनी, नजीबुल्लाह जदरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), अजमतुल्लाह ओमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फरीद अहमद मलिक, फजलहक फारूकी।