ENG VS AUS: डेविड मलान के सामने बेबस दिखे ऑस्ट्रेलिया के गैंदबाज, दूसरा टी20 मैच जीतकर सीरीज पर किया कब्जा
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॅार्नर महज 4 रन बनाकर आउट हो गए। मिचेल मार्स ने 29 गेंदों पर 45 रन बनाए। वहीं टीम डेविड ने 23 गेंदों पर 40 रन बनाए। हालांकि मेजबान टीम यह मुकाबला 8 रन से हार गई।
By Piyush KumarEdited By: Updated: Wed, 12 Oct 2022 10:21 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। आगामी टी20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बाच तीन मौचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। बुधवार को खेले गए दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॅास जीततकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से डेविड मलान ने 49 गेंदों पर शानदार 82 रन बनाए। इस पारी में मलान ने 7 चौके और 4 छक्के लगाए। वहीं, मोईन अली ने भी 27 गेंदों पर 44 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मार्कस स्टोइनिस ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके।
टीम डेविड ने 23 गेंदों पर बनाए 40 रन
वहीं, दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॅार्नर महज 4 रन बनाकर आउट हो गए। मिचेल मार्स ने 29 गेंदों पर 45 रन बनाए। वहीं, टीम डेविड ने 23 गेंदों पर 40 रन की पारी खेली। हालांकि मेजबान टीम यह मुकाबला 8 रन से हार गई। इसी के साथ इंग्लैंड ने तीन मौचों की टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।धीरे-धीरे मैं अपने लय में वापस आ रहा हूं: डेविड मलान
मैच जीतने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा, 'इस जीत से हम काफी खुश हैं। हमने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किए। मलान ने शानदर बल्लेबाजी की। वहीं, मैच हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने कहा, 'इंग्लैंड के चार विकेट गिरने के बाद हमने कुछ मौके गंवाए। डेविड ने शानदार बल्लेबाजी की।'
इस मैच के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए डेविड मलान ने कहा, 'समय के साथ पिच अच्छी होती गई। टीम को जीतने के योगदान देना हमेशा शानदार लम्हा होता है। मैंने पाकिस्तान के खिलाफ काफी धीमी शुरुआत की थी मगर अब मैं धीरे-धीरे अपने लय में वापस आ रहा हूं।'