Move to Jagran APP

ENG VS AUS T20: बारिश की वजह से रद हुआ तीसरा टी20 मैच, जोस बटलर ने खेली नाबाद 65 रन की पारी

इस टी20 सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे जोस बटलर ने मैच खत्म होने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा पाकिस्तान में हमारी सीरीज अच्छी रही। ऑस्ट्रेलिया में आकर शानदार प्रदर्शन जारी रखना एक अच्छा अहसास है।

By Piyush KumarEdited By: Updated: Fri, 14 Oct 2022 06:36 PM (IST)
Hero Image
इंग्लैड ने ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से टी20 सीरीज हराया।
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच बारिश के कारण रद कर दिया गया। इंग्लैंड के पास एक अच्छा मौका था कि टी20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम को टी20 सीरीज में वाइटवाश कर दे। मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॅास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहली पारी में बारिश की वजह से इंग्लैंड के बल्लेबाज महज 12 ओवर ही खेल सके। 12 ओवर में इंग्लैंड ने 2 विकेट गंवाकर 112 रन बनाए।

जोस बटलर ने खेली तूफानी पारी

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स बिना खाता खोले पैट कमिंस के शिकार बन गए। डेविड मलान ने 23 तो बेन स्टोक्स ने 17 रन की पारी खेली। इंग्लैंड की ओर से सबसे ताबड़तोड़ पारी कप्तान और विकेटकीपर जोस बटलर ने खेली। उन्होंने 41 गेंदों पर 65 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का लगाया। वहीं, दूसरी पारी में 3.5 ओवर का खेल ही हो सका। 3.5 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट खोकर 30 रन बनाए। बता दें ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच और मिचेल मार्श गोल्डन डक पर आउट हुए।

जानें मैच के बाद दोनों टीमों के कप्तानों ने क्या कहा

इस टी20 सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे जोस बटलर ने मैच खत्म होने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा, 'पाकिस्तान में हमारी सीरीज अच्छी रही। ऑस्ट्रेलिया में आकर शानदार प्रदर्शन जारी रखना एक अच्छा अहसास है। अपनी बैटिंग के बारे में बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे पास खेलने के लिए बस 2 ओवर थे, इसलिए में बस बाहर आया और बल्ले से जो भी योगदान दे सकता था वो मैंने दिया। बटलर ने आगे कहा कि इस सीरीज में परिस्थितियां चुनौतीपूर्ण थीं और मुझे लगा कि हम हर विभाग में काफी अच्छे हैं। उन्होंने कहा कि वोक्स ने अच्छी गेंदबाजी की। वो गेंद को स्विंग कराने में कामयाब रहे।

सीरीज गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ऐरोन फिंच ने कहा, 'यहां पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही है। अगर आज खेल पूरा होता तो हम खुश होते। उन्होंने कहा,'इंग्लैंड को हम श्रेय देते हैं, उन्होंने हमें तीनों मैचों में मात दी, हम कुछ दिनों की छुट्टी लेंगे, रिचार्ज करेंगे, एक-दूसरे की कंपनी का आनंद लेंगे और विश्व कप के लिए अपनी तैयारी शुरू करेंगे।'

यह भी पढें: एशिया कप 2023 के लिए BCCI भारत को पाकिस्तान दौरे पर भेजने के लिए बेताब, लेकिन यह अड़चन है बड़ी