Move to Jagran APP

IRE vs ENG 3rd ODI: आयरलैंड के अरमानों पर बारिश ने फेरा पानी, इंग्‍लैंड ने इस अंतर से वनडे सीरीज की अपने नाम

इंग्लैंड बनाम आयरलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का निर्णायक मैच बारिश की भेंट चढ़ा। तीसरे वनडे मैच में इंग्लैंड ने 31 ओवर के खेल तक 4 विकेट पर 280 रन बना लिए थे लेकिन मैच बारिश की वजह से रोक दिया गया। इसके बाद लगातार ब्रिस्टल में बारिश के नहीं रुकने के चलते अंपायर्स ने मैच रद्द करने का फैसला किया।

By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Tue, 26 Sep 2023 10:30 PM (IST)
Hero Image
IRE vs ENG 3rd ODI: आयरलैंड के अरमानों पर बारिश ने फेरा पानी
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। ENG vs IRE 3rd ODI Abandoned due to Rain: इंग्लैंड बनाम आयरलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का निर्णायक मैच बारिश की भेंट चढ़ा। तीसरे वनडे मैच में इंग्लैंड ने 31 ओवर के खेल तक 4 विकेट पर 280 रन बना लिए थे, लेकिन मैच बारिश की वजह से रोक दिया गया।

इसके बाद लगातार ब्रिस्टल में बारिश के नहीं रुकने के चलते अंपायर्स ने मैच रद्द करने का फैसला किया। इंग्लैंड टीम ने 1-0 से वनडे सीरीज अपने नाम कर ली है। बता दें कि दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मैच भी बारिश के चलते रद्द हो गया था।

ENG vs IRE 3rd ODI: बारिश के चलते रद्द हुआ तीसरा वनडे मैच

दरअसल, पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड टीम (England Cricket team) 31 ओवर तक खेल पाई। इसके बाद बारिश ने दस्तक दी और ये मैच बारिश के चलते रद्द किया गया। इंग्लैंड टीम ने 31 ओवर के खेल तक 4 विकेट के नुकसान पर 280 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड टीम ने 28 गेंदों पर 61 रन की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रे 217 का रहा।

यह भी पढ़ें:

IND vs AUS: निर्णायक मैच से पहले Rohit Sharma ने दिया बड़ा अपडेट, तीसरा ODI नहीं खेलेंगे ये 5 भारतीय खिलाड़ी

उनके अलावा विल जेक्स ने 39 रन की पारी खेली। जैक क्रॉली ने 51 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। बेन डकेट ने 78 गेंदों पर 107 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली। विश्व कप से पहले बेन डकेट ने शानदार प्रदर्शन कर टीम को वॉर्निंग दे दी है। इस तरह इंग्लैंड टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 31 ओवर के खेल तक 280 रन बनाए।

ENG vs IRE: इंग्लैंड ने 1-0 से वनडे सीरीज की अपने नाम

वहीं, आयरलैंड टीम की तरफ से क्रेग यंग ने 3 विकेट और वुकर्म ने 1 विकेट हासिल किया। ENG vs IRE के बीच खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज में इंग्लैंड ने 1-0 से जीत दर्ज की। इंग्लैंड ने दूसरा वनडे मैच 48 रन से जीता था, जिसमें विल जेक्स का बल्ला जमकर गरजा था। उन्बोंने 88 गेंदों पर 94 रन बनाए थे। उनके अलावा सैम हैन ने 89 रन की पारी खेली थी। वहीं, पहला वनडे मैच बिना गेंद फेंके बारिश की वजह से रद्द हुआ था।