ENG vs IRE: आयरलैंड पर भारी पड़े Ollie Pope और Josh Tongue, एकमात्र टेस्ट में इंग्लैंड ने 10 विकेट से हराया
ENG vs IRE Test इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच लॉर्ड्स में एकमात्र टेस्ट मैच खेला गया। तीसरे दिन ही इंग्लैंड ने आयरलैंड को 10 विकेट से हराकर मैच जीत लिया। आयरलैंड ने इंग्लैंड को 12 रन का लक्ष्य दिया था जिसे चार गेंद में हासिल कर लिया।
By Umesh KumarEdited By: Umesh KumarUpdated: Sat, 03 Jun 2023 10:47 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच लॉर्ड्स में एकमात्र टेस्ट मैच खेला गया। तीसरे दिन ही इंग्लैंड ने आयरलैंड को 10 विकेट से हराकर मैच जीत लिया। इंग्लैंड की पारी के जवाब आयरलैंड ने दूसरी पारी में 11 रन की बढ़त ली थी। जैक क्रॉली ने 4 गेंद पर 3 चौके लगाकर मैच इंग्लैंड की झोली में डाल दिया।
एकमात्र टेस्ट मैच (ENG vs IRE Only Test) में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। आयरलैंड ने अपनी पहली पारी में 172 रन पर सिमट गई थी। टीम की ओर से जेम्स मैककॉलम ने 108 गेंद में 5 चौकों की मदद से 36 रन बनाए, जबकि पॉल स्टर्लिंग ने 30 रन का योगदान दिया। वहीं, कर्टिस कैम्फर ने 79 गेंद में 33 रन की बहुमूल्य पारी खेली थी। इंग्लैंड की ओर से स्टुअर्ट ब्रॉड ने 5 विकेट झटके थे। जबकि, जैक लीच ने 3 विकेट अपने नाम किए थे।
— England Cricket (@englandcricket) June 3, 2023
दूसरी में आयरलैंड का दमदार प्रदर्शन
इंग्लैंड ने पहली में 4 विकेट के नुकसान पर 524 रन पर घोषित कर दिया था। बेन डकेत ने 178 गेंद में 182 रन की पारी खेली, जबकि ओली पोप ने 208 गेंद में 22 चौके और 3 छक्कों की मदद से 205 रन बनाए। इंग्लैंड ने पहली पारी में 352 रन की बढ़त हासिल की। आयरलैंड की ओर से एंडी मैक्ब्राइन ने 2 विकेट हासिल किए।That's tea ☕️
A special session for Josh Tongue 🥰#EnglandCricket | #ENGvIRE pic.twitter.com/tKR4CtIij8
— England Cricket (@englandcricket) June 3, 2023
8वें विकेट के लिए हुई रिकॉर्ड साझेदारी
तीसरे दिन आयरलैंड ने 3 विकेट पर 97 रन से आगे खेलना शुरू किया। एंडी मैक्ब्राइन ने 115 गेंद में 14 चौकों की मदद से नाबाद 86 रन की बेहतरीन पारी खेली। उनके अलावा मार्क अडेयर ने 76 गेंद में 12 चौके और 2 छक्कों की मदद से 86 रन बनाए।
एंडी और अडेयर के बीच 9वें विकेट के लिए रिकॉर्ड 165 गेंद पर 163 रन की साझेदारी हुई। इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट डेब्यू करने वाले जोश टोंग ने 5 विकेट चटकाए। स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, जो रूट और मैथ्यू पोट्स ने एक-एक विकेट हासिल किया।