England vs Netherlands Highlights: इंग्लैंड ने नीदरलैंड्स को 160 रन से हराया, वर्ल्ड कप में हासिल की दूसरी जीत
गत चैंपियन इंग्लैंड और नीदरलैंड्स के बीच वर्ल्ड कप 2023 का 40वां मैच पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला गया। इंग्लैंड ने नीदरलैंड्स को 160 रन से हराते हुए अपनी दूसरी जीत दर्ज की। इंग्लैंड के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी था।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Eng vs Ned Updates World Cup 2023। गत चैंपियन इंग्लैंड और नीदरलैंड्स के बीच वर्ल्ड कप 2023 का 40वां मैच पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला गया। इंग्लैंड ने नीदरलैंड्स को 160 रन से हराते हुए टूर्नामेंट की दूसरी जीत दर्ज की।
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड टीम ने 50 ओवर के खेल में 9 विकेट खोकर 339 रन बनाए, जिसमें बेन स्टोक्स ने (108) और क्रिस वोक्स (51) रन की पारी खेली।
लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड्स 37.2 में 179 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। नीदरलैंड्स की तरफ से तेजा निदामानुरु ने 41 रन की पारी खेली। कप्तान एडवर्ड्स ने 38 रन की पारी खेली।
ENG vs NED Playing 11
इंग्लैंड की प्लेइंग 11 -जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, हैरी ब्रूक, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद और गस एटकिंसन।
नीदरलैंड्स की प्लेइंग 11 - वेस्ली बारेसी, मैक्स ओ डाउड, कॉलिन एकरमैन, सीब्रांड एंजेलब्रेच्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), तेजा निडामनुरु, बास डी लीड, लोगान वान बीक, रोएलफ वान डर मर्व, आर्यन दत्त और पॉल वान मीकेरन।
England vs Netherlands Highlights: इंग्लैंड ने नीदरलैंड्स को 160 रन से हराया
नीदरलैंड्स लक्ष्य का पीछा करते हुए 37.2 ओवर में 179 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड ने 339 रन बनाए थे। मोईन अली और आदिल रशीद को तीन-तीन विकेट मिले। तेजा निदामानुरु ने सर्वाधिक 41 रन बनाए।
England vs Netherlands Live Score: नीदरलैंड्स का गिरा 9वां विकेट
नीदरलैंड्स का 9वां विकेट गिरा। इंग्लैंड को जीत के लिए एक विकेट चाहिए। तेजा निदामानुरु 40 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं। मैकेरेन उनका साथ दे रहे हैं।
37 ओवर के बाद नीदरलैंड्स का स्कोर- 178/9
England vs Netherlands Live Score: नीदरलैंड्स का गिरा सातवां विकेट
नीदरलैंड्स का आठवां विकेट गिरा। रूलोफ वान डेर मेरवे बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। मोईन अली को सफलता मिली।
36 ओवर के बाद नीदरलैड्स का स्कोर- 169/8
England vs Netherlands Live Score: एडवर्ड्स लौटे पवेलियन
नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स 38 रन बनाकर आउट हुए। मोईन अली को सफलता मिली। नीदरलैंड्स के 6 विकेट गिर गए।
35 ओवर के बाद नीदरलैंड्स का स्कोर- 166/6
England vs Netherlands Live Score: नीदलैंड्स को लगा पांचवां झटका
नीदलैंड्स के पांच बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं। बॉस डी लीडे 10 रन बनाकर आउट हुए। तेजा निदामानुरु बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं।
26 ओवर के बाद नीदरलैंड्स का स्कोर- 115/6
England vs Netherlands Live Score: कप्तान को खेली होगी कप्तानी पारी
नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स को एक बार फिर कप्तानी पारी खेलनी होगी। तभी टीम दबाव से निकल पाएगी। साथ ही टीम जीत भी दर्ज कर सकती है।
22 ओवर के बाद नीदरलैंड्स का स्कोर- 89/3
England vs Netherlands Live Score: नीदरलैंड्स को लगा तीसरा झटका
नीदरलैंड्स का तीसरा विकेट गिर गया है। वेस्ली 37 रन बनाकर रन आउट हुए। कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स बल्लेबाजी के लिए आए हैं।
England vs Netherlands Live Score: इंग्लैंड को विकेट की तलाश
नीदलैंड्स के दोनों बल्लेबाज वेस्ली बर्रेसी और साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट संभलकर खेल रहे हैं। नीदरलैंड्स को जीत के लिए 275 रन चाहिए। वेस्ली 35 रन चाहिए। एंगेलब्रेक्ट 22 रन बनाकर खेल रहे हैं।
17 ओवर के बाद नीदरलैंड्स का स्कोर- 65/2
ENG vs NED Live: नीदरलैंड्स को संभालने में जुटे बारेसी-एंजेलब्रेच्ट
नीदरलैंड्स को शुरुआती झटकों से उबारने में बारेसी और एंजेलब्रेच्ट जुट गए हैं। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 19 रन की साझेदारी हो चुकी है। नीदरलैंड्स की रनगति काफी धीमी है, लेकिन इस समय टीम को बड़ी साझेदारी की जरुरत है।
12 ओवर के बाद नीदरलैंड्स का स्कोर 32/2। वेस्ली बारेसी 15* और सीब्रांड एंजेलब्रेच्ट 11* रन बनाकर खेल रहे हैं।
England vs Netherlands Live Score: नीदलैंड्स को लगे दो झटके
नीदरलैंड्स का पहला विकेट गिर गया है। मैक्स ओडॉड 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। वहीं, कॉलिन एकरमैन भी पवेलियन लौट गए हैं। 13 के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए हैं।
England vs Netherlands Live Score: नीदलैंड्स की पारी शुरु
इंग्लैंड के 340 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए नीदलैंड्स के बल्लेबाज मैदान पर हैं। मैक्स ओडॉड और वेस्ली क्रीज पर हैं।
2 ओवर के बाद नीदलैंड्स का स्कोर- 2/0
ENG vs NED Live Score: इंग्लैंड ने नीदरलैंड्स को दिया 340 रन का टारगेट
बेन स्टोक्स की तूफानी शतकीय पारी और क्रिस वोक्स की अर्धशतकीय पारी के दम पर इंग्लैंड ने 9 विकेट के नुकसान पर 339 रन बनाए और नीदरलैंड्स को जीत के लिए 340 का लक्ष्य दिया। बेन स्टोक्स ने विश्व कप में पहला शतक जमाया। वहीं, नीदरलैंड्स की तरफ से बास डी लीड ने 3 विकेट चटकाए, जबकि आर्यन दत्त, वान बेक को 2-2 सफलता मिली। वान मेकरन को 1 विकेट मिला।
ENG vs NED Live Score: बेन स्टोक्स हुए आउट
शतक जड़ने के बाद बेन स्टोक्स आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर आउट हो गए। 108 रन बनाकर कैच आउट हुए।
England vs Netherlands Live: बास डी लीड ने झटके दो विकेट
नीदरलैंड्स की टीम की तरफ से बास डी लीड ने इंग्लैंड के 49वें ओवर में दो विकेट झटके। क्रिस वोक्स अर्धशतक बनाने के बाद आउट हुए। इसके बाद डेविड विले भी कैच आउट हुए।
Eng vs Ned Live Score: बेन स्टोक्स ने जड़ा टूर्नामेंट का पहला
बेन स्टोक्स ने शानदार शतक जड़ा। यह शतक उनका विश्व कप का पहला रहा। उन्होंने 48वें ओवर की पांचवीं गेंद पर शतक पूरा किया। स्टोक्स ने शतक पूरा करने के बाद बल्ला उठाते हुए खास तरीके से जश्न मनाया।उनके साथी खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम से बैठे हुए उन्हें सपोर्ट करते हुए तालियां बजाते हुए नजर आए।
ENG vs NED Live Score: बेन स्टोक्स शतक के करीब
बेन स्टोक्स शतक के करीब पहुंत गए हैं। 48वें ओवर में वह शतक जड़ने से सिर्फ 4 रन दूर हैं।
ENG vs NED Live: बेन स्टोक्स ने जमाया अर्धशतक
इंग्लैंड टीम के लगातार झटकों के बाद बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स ने पारी को संभाला और बेन स्टोक्स ने अर्धशतक जड़ दिया। बेन स्टोक्स ने इस दौरान एक खास रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया। वह विश्व कप के इतिहास में इंग्लैंड के लिए कुल 7 बार 50 से ज्यादा स्कोर बनाने के मामले में ग्रीम हिक के बराबर पहुंच गए।
ENG vs NED Live Score: इंग्लैंड का गिरा छठा विकेट
इंग्लैंड की टीम को छठा विकेट पारी के 36वें ओवर में गिरा। बास डी लीड ने मोईन अली को आर्यन दत्त के हाथों कैच कराया। इंग्लैंड टीम का स्कोर 38 ओवर के बाद 200 रन के पार पहुंच गया है। फिलहाल क्रीज पर क्रिस वोक्स और बेन स्टोक्स की जोड़ी बल्लेबाजी कर रही हैं।
England vs Netherlands Live: इंग्लैंड की आधी टीम लौटी पवेलियन
इंग्लैंड का पांचवां विकेट कप्तान जोस बटलर के रूप में गिरा। वान मीकेरन ने निदामनुरू के हाथों बटलर को कैच आउट कराया। बटलर 5 रन बनाकर
आउट हुए।
ENG vs NED Live Score: इंग्लैंड का गिरा चौथा विकेट
इंग्लैंड टीम को पारी के 27वें ओवर में चौथा झटका हैरी ब्रूक के रूप में लगा। हैरी ब्रूक 16 गेंदों पर 11 रन बनाकर आउट हुए। बास डी लीड ने कॉलिन एकरमैन के हाथों हैरी को कैच आउट कराया।
England vs Netherlands live score: इंग्लैंड को लगा तीसरा झटका
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज डेविड मलान के रूप में इंग्लैंड को तीसरा झटका लगा। डेविड मलान रन आउट हो गए। वह शतक जड़ने से चूक गए। 74 गेंदों का सामना करते हुए मलान ने 87 रन की पारी खेली। इस वक्त क्रीज पर हैरी ब्रूक और बेन स्टोक्स क्रीज पर हैं।
24 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 149/3
ENG vs NED Live Score: इंग्लैंड का गिरा दूसरा विकेट
133 रन के स्कोर पर इंग्लैंड टीम ने दूसरा विकेट गंवाया। वान बीक की गेंद पर जो रूट क्लीन बोल्ड हुए। गेंद उनके दोनों पैरों के बीच से निकलते हुए सीधा गिल्लियों पर जा लगी और इस तरह वह 35 गेंदों का सामना करते हुए 28 रन बनाकर आउट हुए।
ENG vs NED Live Score: डेविड मलान ने जड़ा अर्धशतक
9वें ओवर की अंतिम गेंद पर डेविड मलान एक सिंगल लेते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। 36 गेंदों पर 10 चौके जड़ते हुए मलान ने अपना पचासा जड़ा।
ENG vs NED Live Score: इंग्लैंड को लगा पहला झटका
सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर जॉनी बेयरस्टो 15 रन बनाकर आउट हो गए। आर्यन दत्त की गेंद पर वो कैच आउट हुए।
ENG vs NED Live: डेविड मलान ने की शानदार शुरुआत
इंग्लैंड की पारी शुरू हो चुकी है। जॉनी बेयरस्टो और डेविड मलान पारी की शुरुआत करने आए। आर्यन दत्त ने पारी का पहला ओवर डाला, जिसमें जॉनी बेयरस्टो ने चौथी गेंद पर स्वीप शॉट खेलकर चौका जमाया। इसके बाद लोगान वान बीक ने दूसरा ओवर डाला, जिसमें डेविड मलान ने दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर लगातार बाउंड्री जमाई। दूसरे ओवर में 14 रन बने।
2 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 20/0। डेविड मलान 12* और जॉनी बेयरस्टो 6* रन बनाकर खेल रहे हैं।
ENG vs NED Live: नीदरलैंड्स की प्लेइंग 11
वेस्ली बारेसी, मैक्स ओ डाउड, कॉलिन एकरमैन, सीब्रांड एंजेलब्रेच्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), तेजा निडामनुरु, बास डी लीड, लोगान वान बीक, रोएलफ वान डर मर्व, आर्यन दत्त और पॉल वान मीकेरन।
ENG vs NED Live: इंग्लैंड की प्लेइंग 11
जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, हैरी ब्रूक, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद और गस एटकिंसन।
ENG vs NED Live: दोनों टीमों की प्लेइंग 11 में बदलाव
इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 में दो बदलाव किए हैं। हैरी ब्रूक और गस एटकिंसन को लियाम लिविंगस्टोन और मार्क वुड की जगह शामिल किया गया है। वहीं, नीदरलैंड्स ने भी अपनी प्लेइंग 11 में एक बदलाव करते हुए तेजा निडामनुरु की जगह साकबि जुलफिकार को शामिल किया गया है।
ENG vs NED Live: इंग्लैंड ने जीता टॉस
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने बुधवार को वर्ल्ड कप 2023 के 40वें मैच में नीदरलैंड्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।