Eng vs NZ 1st test: पहला मैच खेलने उतरे इंग्लिश गेंदबाज का कहर, न्यूजीलैंड महज 132 रन पर ढेर
इंग्लैंड के लिए डेब्यू करने उतरे मैथ्यू पाट और अनुभवी जेम्स एंडरसन की धारदार गेंदबाजी के आगे कीवी टीम के बल्लेबाज बेबस नजर आए। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान टीम के लिए कालिन डि ग्रांडहोम ने सबसे ज्यादा 42 रन की बारी खेली।
By Viplove KumarEdited By: Updated: Thu, 02 Jun 2022 08:09 PM (IST)
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। इंग्लैंड के खिलाफ लाड्स में सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेलने उतरी न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में महज 132 रन पर ढेर हो गई। इंग्लैंड के लिए डेब्यू करने उतरे मैथ्यू पाट और अनुभवी जेम्स एंडरसन की धारदार गेंदबाजी के आगे कीवी टीम के बल्लेबाज बेबस नजर आए। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान टीम के लिए कालिन डि ग्रांडहोम ने सबसे ज्यादा 42 रन की बारी खेली।
बुधवार को 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में खेलने उतरी न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और टाप चार बल्लेबाज दहाई के अंक में भी नहीं पहुंच पाए। टाम लेथम और विल यंग 1-1 रन बनाकर आउट हुए, कप्तान केन ने 2 रन बनाए तो डेवोन कान्वे 3 रन के आंकड़े तक ही पहुंच पाए।
इंग्लैंड के सबसे अनुभवी गेंदबाज एंडरसन ने न्यूजीलैंड को दो लगातार झटके दिए। पहले यंग और फिर लेथम का विकेट चटकाया। कप्तान को डेब्यू करने वाले मैथ्यू ने आउट किया तो रन मशीन कान्वे को एक और अनुभवी स्टुअर्ट ब्राड ने पवेलियन की राह दिखा दी। 45 रन पर 7 विकेट गंवा चुकी टीम को ग्रांडहोम और टिम साउदी ने कुछ देर संभालने की कोशिश की। दोनों के बीच 41 रन की साझेदारी हुई लेकिन इस जोड़ी को भी एंडरसन ने तोड़ दिया। ग्रांडहोम 42 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि साउथी 26 रन की पारी खेलकर वापस लौटे।
डेब्यू करने वाले मैथ्यू का कहर
पहला टेस्ट मैच खेल रहे मैथ्यू ने 9.2 ओवर की गेंदबाजी करते हुए महज 13 रन दिए और 4 विकेट चटकाए। उन्होंने न्यूजीलैंड के कप्ताम केन विलियमसन को 2 रन पर विकेट के पीछे कैच करवाया। जबकि डैरेल मिचेल और टाम ब्लंडेल को बोल्ड कर वापस लौटने पर मजबूर किया। एजाज पटेल का विकेट भी उन्होंने अपने दम पर हासिल किया जब 7 रन पर lbw कर दिया।
अनुभवी एंडरसन का जलवा
इंग्लिश टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज जेम्स एंडरसन का जलवा अब भी बरकरार है। उन्होंने 16 ओवर में 66 रन देकर चार विकेट चटकाए। इसमें शुरुआती जो झटके भी शामिल थे। यंग और लेथम का विकेट का विकेट इंग्लैंड के लिए सबसे अहम रहा। ओपनिंग जोड़ी को तोड़ इस गेंदबाज ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई।